You are currently viewing [PDF] SSC CPO Previous Year Question Paper with Answer

[PDF] SSC CPO Previous Year Question Paper with Answer

हम जानते हैं बच्चों के आप SSC CPO SI Previous Year Question Paper के (Official Paper की Answer Key) ढूंढ रहे हैं। लेकिन आपको किसी जगह पर भी पेपर नहीं मिल पा रहे हैं। और उससे बड़ी बात यह है कि SSC CPO की परीक्षा नवंबर 2022 में होने वाली है। 

तो बच्चों परेशान मत होए क्योंकि यह हमारा वादा है कि हम आपको SSC CPO Previous Year Question Paper के Answer Key देंगे। जिसके अंदर Hindi और English दोनों ही भाषाओं में प्रश्न दिए होंगे। बस इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा आपको हमारी website पर SSC के सभी (Stenographer, Junior Engineer, Junior Hindi Translator) की  PDF मिल जाएंगी। 

इतना सब मिलने के बाद हमें नहीं लगता की आप लोग को कहीं और जाने की जरूरत पड़ेगी तो इसी आर्टिकल के साथ बने रहिए। जहां पर आपको एसएससी सीपीओ 2022 भर्ती के बारे में सब कुछ बताया जाएगा जैसे कि बात करी जाए – (SSC CPO Eligibility, SSC CPO Exam Pattern) इत्यादि। 

SSC CPO 2022-23 Vacancy Details

Form Starts
Forms Ends
10/08/2022
30/08/2022
Age Limit20-25 years
Fees100/-
PostCPO SI & ASI
Previous Papers2021, 2020, 2019

SSC CPO SI & ASI Eligibility

कौन आवेदन कर सकते है ?

  • फॉर्म भरने के लिए आपने किसी भी stream से ग्रेजुएशन कर रखा हो। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते है ?

  • ITI और Diploma वाले बच्चे इसमें फॉर्म नहीं भर सकते हैं। 

SSC CPO Selection Process

तो बच्चों SSC CPO SI और ASI में भर्ति ले पाना इतना आसान भी नहीं है। क्योंकि यहां पर selection process 4-steps में करवाई जाती है। और अगर आप किसी एक में भी fail हो जाते हैं तो आपको disqualify कर दिया जाएगा। 

  • CBT – I
  • PST & PET
  • CBT – II
  • Medical Test

SSC SI & ASI Exam Pattern 2022 

SSC CPO Prelims Exam Pattern

  • इसके Paper I में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव वाले आएंगे। जिसको मिलाकर 200 marks का पेपर रखा जाएगा। 
SUBJECTSMARKS
GK & General Awareness50
Reasoning50
Aptitude50
English Comprehension50
TIME2 hours

PST Test – 

देखी सबसे पहले अब आपका PST होगा। जहां पर पुरुष और महिलाएं दोनों की height मापा जाएगी और केवल पुरुषों का chest मापा जाएगा। 

PST TESTHEIGHTCHEST
MALE
General / OBC
SC / ST

170 cm
162.5 cm

80-85
77-82
FEMALE
General / OBC
SC / ST

157 cm
154 cm

NA
NA

PET Test –

अगला आपका PET होगा जहां पर महिलाएं और पुरुष दोनों से कुछ activities करवाई जाएंगी। 

PST TESTMALEFEMALE
Running1.6 km in 6.5 min
100 m in 16 sec
800 m in 4 min
100 m in 18 sec
High Jump1.2 m2.7 m
Long Jump3.65 m0.9 m
Shot-put16 lbs in 4.5 mNA

SSC CPO Mains Exam Pattern

  • यदि कोई बच्चा PST/PET में fail हो जाता है तो उसको CPO Paper II नहीं देने को मिलेगा। यहां जितने भी प्रश्न पूछे जाएंगे वह English से संबंधित रहेंगे। 
SUBJECTSMARKS
English Language
Comprehension Paper
200
TIME2 hours

SSC CPO Negative Marking होगी ?

देखिए बच्चों इसके अंदर आपके 2 परीक्षाएं होंगी (Tier I & Tier 2) और इन दोनों के अंदर की 0.25 marks की नेगेटिव मार्किंग रखी जाएगी। जिसका मतलब के अगर कोई भी उत्तर गलत हो जाता है तो उसके 0.25 marks कत जायेंगे। 

SSC CPO Salary in Hand

अगर पेपर निकालने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं तो सिलेक्शन हो जाने के बाद आप की कितनी सैलरी मिलेगी वह जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है। 

SSC CPO SI Previous Year Question Paper with Answer

जैसा कि सभी विद्यार्थी नीचे देख पा रहे हैं जहां पर हमने SSC CPO SI और ASI के Previous Solved Paper के link दिए हुए हैं तो उन पर क्लिक करके आप पीडीएफ को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए। 

SSC CPO Pre Previous Year Paper PDF

SSC CPO Paper
(2021, 2020, 2019)
Telegram
PDF available
ORIGINAL PAPER
On YouTube Channel
SUBSCRIBE

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या SSC CPO SI का Paper ऑनलाइन लिया जाएगा ?

उत्तर 1) जी हां, SSC CPO SI का Paper ऑनलाइन होगा। 

प्रश्न 2) क्या SSC CPO में interview लिया जाता है ?

उत्तर 2) जी नहीं, इसके अंदर कोई भी interview का round नहीं होता है। 

प्रश्न 3) SSC CPO के Previous Year Paper को क्यों लगाना चाहिए ?

उत्तर 3) SSC CPO SI के पुराने पेपर को लगाने से आपको आने वाली परीक्षा में मदद मिलेगी। 

निष्कर्ष –

अंत में हम सभी बच्चों से इतना ही कहना चाहेंगे कि अपनी तैयारी को अच्छे से करें। क्योंकि यह आपका career है न कि किसी और का। और आपके माता पिता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। 

तो अपने लिए नहीं बल्कि उनके लिए तैयारी अच्छे से करें और इस बार सफल होकर दिखाएं। बाकी बच्चों पुराने पेपर की चिंता बिल्कुल ना करें  हम आपकी मदद के लिए हर वक्त हैं। 

आप बस हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ चाहिए जिससे आपको जो भी एग्जाम के पुराने पेपर चाहिए हो आप वहां पर कमेंट करके जरूर मांग सके। अगर कोई सवाल हो तो comment करें और लेख पसंद आया हो तो share करें। 

Leave a Reply