You are currently viewing SSC CGL Tier 2 Previous Question Paper PDF in Hindi

SSC CGL Tier 2 Previous Question Paper PDF in Hindi

हर साल एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए लाखों में आवेदन होते हैं लेकिन उनमें से कुछ बच्चे ही सेलेक्ट हो पाते हैं। क्योंकि वह बच्चे book और notes के साथ SSC CGL Tier 1 Previous Question Paper और SSC CGL Tier 2 Previous Question Paper भी लगाते हैं। और हम इसको लगाना इतना महत्वपूर्ण नहीं समझते और यहीं पर हम गलती कर देते हैं। 

SSC CGL Tier 1 को निकाल पाना मुश्किल नहीं है लेकिन इसका जो Mains Exam होता है उसके अंदर आप के 3 पेपर होते हैं इसलिए बहुत से बच्चे यहीं आकर फस जाते हैं। और उनसे 1st attempt में पेपर नहीं निकल पाता है।

इसलिए हम आपके लिए SSC CGL Tier 2 Previous Question Paper with Solution की PDF लेकर आए हैं और साथ ही बच्चों यहां पर हम पिछले 10 साल की SSC CGL Tier 2 Solved Question Paper की BOOK के बारे में भी बताने वाले जिसे आप लेकर और अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। और उसमें आपको सभी Answer भी मिल जाएंगे।

अब लेख को शुरू करने से सबसे पहले देखते हैं कि एसएससी सीजीएल 2 का एग्जाम पैटर्न कैसा रहता है और उस हिसाब से कैसे तैयारी की जाए उसके बारे में भी थोड़ा सा जानते हैं। 

SSC CGL Tier 2 Exam Pattern 2022

PAPER – 1

  • SSC CGL Tier 2 का पेपर वन आपका (Three Sections) में करवाया जाएगा जिसके हर section में (Two Modules) होंगे। 
  • और इसका जो PAPER – 1 होगा वह हर पोस्ट के लिए compulsory होगा। 
SECTIONSMODULESUBJECTSQUESMARKS
SECTION – 1Module – I
Module – I
Mathematical Ability
Reasoning & General Intelligence
30
30
180
SECTION – 2Module – I
Module – I
English Lang & Comprehension
General Awareness
45
25
210
SECTION – 3Module – I
Module – I
Computer Knowledge
Data Entry Speed Test
20
One Data
Entry Task
60

PAPER – 2

  • जो बच्चे जूनियर टेक्निकल ऑफीसर के लिए अप्लाई करेंगे उनको paper-2 देना होगा। 
  • इसके अंदर statistics subjects से क्वेश्चन आएंगे। 
  • TIME – 2 hour
SUBJECTQUESMARKS
Statistics100200

PAPER – 3

  • इसका जो PAPER – 3 होगा उसके अंदर जनरल स्टडीज से क्वेश्चन आते हैं जिसमें आपका फाइनेंस और इकनोमिक लाने वाला है। 
  • तीसरा पेपर वह लोग दे पाएंगे जिन्होंने इस का Tier – 1 निकाल लिया होगा और यह केवल असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर वाले बच्चों को देना होगा। 
  • TIME – 2 hour
SUBJECTQUESMARKS
General Studies (Finance & Economics)100200

NOTE – 

  • (Paper I, II, III) इन सब में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में प्रश्न दिए होंगे। 
  • पूरा पेपर आपका एक ही दिन में करवाया जाएगा। 

SSC CGL Tier 1 Strategy

Best Books for SSC CGL Tier 2 

बच्चों हम आपके लिए SSC CGL Tier 2 की तैयारी करने के लिए सबसे बेहतरीन बुक लेकर आए। जहां पर आपको Basic Book से लेकर Advance Book दोनों के बारे में बताने वाली है। 

इसके साथ ही अगर आप Tier 2 के हर Subject की Solved Previous Question Book लेना चाहते हैं तो उसके लिए कौन सी बुक सबसे अच्छी रहने वाली है उसके बारे में भी हमने नीचे बता रखा है और साथ ही आप सभी बुक के Price भी देख सकते हैं। 

Paper I Book

Book NameAuthorPrice
Math,
English,
Reasoning,
General Awareness
Disha
Topic-wise Solved Paper
(2010 – 2021)
Click Here
Computer GyanDisha (Hindi)
Disha (English)
Click Here
Click Here

Paper II Book

Book NameAuthorPrice
To clear Basic Concept
(Choose – B.com 1st notes)
SSC Statistics – All conceptKiran
R. Gupta
Click Here

Paper III Book

Book NameAuthorPrice
To clear Basic Concept
(Accounts – 11th & 12th NCERT)
(Accounts – B.com 1st Year Notes)
SSC AAO – Finance & EconomicsR. GuptaClick Here

Download SSC CGL Tier 2 Previous Question Paper PDF

SSC CGL 2021 Tier 2 Paper with SolutionPDF
SSC CGL 2020 Tier 2 Paper with SolutionPDF
Join TelegramClick Here

Download – SSC CGL Tier 1 Previous Paper PDF

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको एसएससी सीजीएल 2 के हर एक subjects के पुराने पेपर दे दिए हैं। और इसी के साथ पिछले 10 साल के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की बुक के बारे में बता दिया तो अगर आपको सही लगे तो उन्हें ले सकते हैं बाकी कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते या फिर आप हमारी टेलीग्राम को ज्वाइन कर लीजिए जिससे आपको आगे और पीडीएफ मिलती रहे। 

Leave a Reply