You are currently viewing 1 Month में SSC CGL की तैयारी कैसे करे ? SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare

1 Month में SSC CGL की तैयारी कैसे करे ? SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों आप भी चाहते होंगे की आपका भी SSC CGL का Exam निकल जाए। आखिर कब तक और कितने साल तक इसकी तैयारी करते रहेंगे, क्योंकि हम students के पास अब इतना समय नहीं बचा की हम और घर बैठ सके। इसीलिए आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं किस सही तरीके से  SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare और कौन सी बुक से पढ़ाई करें जिससे पहली बार में आप सब का एग्जाम निकल जाए।

पहले हम यह जान लेते हैं की SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare और उसके बाद आपको इसी वेबसाइट पर SSC CGL Tier 1 Question Paper और SSC CGL Tier 2 Question Paper दोनों ही डाउनलोड करने को मिल जाएंगे। जिससे एसएससी सीजीएल की तैयारी करना और भी आसान हो जाएगा। 

लेकिन 1 Month में SSC CGL की तैयारी करने से पहले कुछ बातों का जानना बहुत ही जरूरी होता है। अगर हम उसको नहीं देखेंगे तो कोई भी परीक्षा निकाल पाना मुश्किल हो जायेगा। जैसे यहां पर सबसे पहले हम देखेंगे एसएससी सीजीएल एक्जाम पेटर्न, उसके बाद एसएससी सीजीएल सिलेबस और फिर CGL Ki Taiyari करना सुरु करेंगे। 

SSC CGL Tier 1 All Shift Paper’sDOWNLOAD
SSC CGL Tier 2 All Shift Paper’sDOWNLOAD
Join TelegramClick Here

SSC CGL में कितनी पोस्ट होती है ?

पहले SSC CGL के अंदर कितनी पोस्ट होती है जिनके ऊपर आपको भर्ती किया जाएगा उसके बारे में देख लेते हैं – 

  • ASO in MEA
  • Sub inspector in CBI
  • Income tax inspector
  • Excise Inspector
  • Divisional Accountant
  • Assistant Enforcement Officer in ED
  • Assistant Audit Officer in CAG. etc

SSC CGL Tier 1 & Tier 2 Selection Process

एसएससी सीजीएल की परीक्षा में आपके 3 round होते हैं जिसके बाद ही जॉइनिंग सफल हो होती है। एक-एक करके सभी rounds को देखते हैं, उनको समझते हैं और फिर कैसे तैयारी करे उससे देखते है – 

CGL Tier 1 Pattern

SUBJECTSQUES/MARKS
Aptitude25/50
English Comprehension25/50
General Awareness25/50
General Intelligence25/50

CGL Tier 2 Pattern

SUBJECTSQUES/MARKS
PAPER 1
Section 1

Math
Reasoning & General Intelligence

30/90
30/90
Section 2
English & Comprehension
General Awareness

45/135
25/75
Section 3
Computer

20/60
PAPER II
Statistics
100/200
PAPER III
General Studies (Finance & Economics)
100/200

SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare – एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करे ?

अभी ऊपर हमने CGL Tier 1 और CGL Tier 2 का pattern देखा, अब आइये दखते है की तैयारी करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना पढता है –

CGL Tier 1 और Tier 2 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बातें –

  • सबसे पहला और जरूरी काम की एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से देखें। 
  • सिलेबस के आधार पर जो विषय कमजोर है उसे पहले लगाएं। 
  • पढ़ने का एक समय निश्चित करें।
  • हर एक घंटे पढ़ने के बाद 15 मिनट का break ले। 
  • जितने भी पुराने प्रश्न पत्र हो उनको एक बार जरूर हल करें। 
  • Online mock test को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। 
  • जितना भी आप पढ़ते जाए उनके नोट्स जरूर बनाएं। 
  • किस दिन कौन सा विषय पढ़ना है उसका time-table जरूर बनाएं। 

SSC CGL Typing Test Ki Taiyari Kaise Karen

SSC CGL Written Exam के बाद आपका typing test करवाया जाता है। तो ऐसे में टाइपिंग टेस्ट देने में अधिकतर छात्रों को समस्या आती है, क्योंकि बच्चों के लिए पहली बार होता है और ठीक से type नहीं कर पाते है। 

टाइपिंग टेस्ट की तैयारी कैसे करें –

  • टाइपिंग टेस्ट मुश्किल नहीं होता है बस ध्यान देने की जरूरत है। 
  • रोज एक घंटा टाइपिंग करें अगर जल्दी सीखना है तो 2 घंटे। 
  • टाइपिंग करते समय दोनों हाथ का इस्तेमाल करें। 

SSC CGL Books 2023 – एसएससी सीजीएल के लिए बेस्ट बुक

वैसे तो इस एग्जाम के लिए कोई भी बुक खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके पास जो भी book है उससे तैयारी कर सकते हैं लेकिन अगर चाहते कि मैं उसके बुक के बारे में बताओ तो यह रहे कुछ नाम –

Tier 1 & Tier 2 Foundation – by Adda 247PRICE
Ultimate Guide to CGL – by DishaPRICE

निष्कर्ष

आज इसलिए कि सभी हम बस आपसे यह बताना चाहते हैं कि एसएससी सीजीएल की तैयारी आप जैसे भी करें लेकिन परीक्षा में सफल हो। बाकी अगर और किसी मदद चाहते हैं तो हमें जरूर कमेंट करें। 

Leave a Reply