You are currently viewing [PDF] South Indian Bank PO Previous Year Sample Paper 2021

[PDF] South Indian Bank PO Previous Year Sample Paper 2021

साउथ इंडियन बैंक ने अभी हाल ही में 1 सितंबर 2021 को PO की नई भर्ती के लिए फॉर्म निकले है।जिसकी समाप्त होने की अंतिम तारिक 8 सितंबर 2021 है। जो लोग बैंक की तयारी में लगे है वो लोग इसमें आवेदन कर दे। क्युकी यह PO की Scale 1 की भर्ती है जिसकी सुरुवाती सैलरी 35000 से अधिक होती है। 

यदि आप South Indian Bank PO Recruitment 2021 में आवेदन कर चुके है तो बहुत ही अच्छी बात है। लेकिन study के लिए आपको किताबो के साथ पिछले साल के previous year question paper pdf भी देखने पड़ेंगे क्युकी उन्ही से एक आईडिया लगेगा की इस बार किस किसान के questions पूछे जा सकते है। 

तो यहाँ पर हम अपने सभी candidates के लिए  South Indian Bank PO Previous Year Sample Paper PDF provide कर रहे है जिन्हे वह डाउनलोड करके बाद में भी लगा सकते है। इन question paper में दिए गए सवालो को हल करके आपको पता चलेगा बैंक किस प्रकार के प्रश्न पूछ सकता है। इसकी के साथ अब नीचे दी गयी SIB PO Recruitment 2021 की बाकि सभी information पर एक नज़र डाल लेते है। 

SIB PO Recruitment 2021 Exam Dates 

1) Application Form Date Started – 1st September 2021

2) Application Form Date Ended – 8th September 2021

3) Online PO Exam Date – Announced Soon

4) Admit Card Available –  Not Available Yet 

5) Result Announced – Not Released Yet 

South Indian Bank PO Form के लिए Documents 

1) आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। 

Size: Less than 200kb

Format: Only JPEG

2) सफ़ेद कागज़ पर black ink pen से अपने sign करके अपलोड करने होंगे। 

Size: Less than 50kb

3) एक Resume या CV file को भी आपको attach करना होगा। इसमें आपके बारे में सभी जानकारी होगी। 

Size: Less than 1MB

Format: PDF File

South Indian Bank 2021 Probationary Officer का Syllabus क्या होगा 

S. No.Test Name / SectionsMax. Marks Number of Ques.Duration
1)English Language 50 no.4040 min
2)Reasoning & Computer Aptitude 50 no.4020 min
3)Data Interpretation Analysis50 no.4040 min
4)Awareness (General , Economy , Banking) 50 no.4040 min
5)TOTAL 200 Marks160 Questions140 Minutes

1) परीक्षा में कुल मिला के 4 sections आएंगे। जिसका मतलब आपके 4 test होंगे। 

2) इस परीक्षा में आपको 160 प्रश्न देखने को मिलेंगे। और हर सेक्शन से total 40 – 40 questions पूछे जायेंगे। 

3) पूरा paper आपका 200 अंको का होगा। और हर एक एक section 50 अंक का आएगा। 

4) इसमें आपको कुल समय 140 मिनट का दिया जयेगा। 

Qualification –

सबसे महत्पूर्ण चीज़ जान लेते है की साऊथ इंडियन बैंक पी.ओ. भर्ती 2021 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। 

  • Intermediate should be completed 
  • Graduate from any stream and subjects
  • Minimum marks should be obtained in both – 50%

1) यहाँ पर हम आप सभी को स्पष्ट रूप से बता देना चाहते की candidate के इंटर और ग्रेजुएशन में 50% होने चाहिए। और साथ ही regular भी होनी चाहिए। 

2) आपके पास किसी भी प्रकार की bachelor degree होनी अनिवार्य है। इसके अलावा 2 years का experience भी होना चाहिए तोहि आवेदन हो पायेगा। 

Vacancy

अब बात करे इसकी पोस्ट के बारे में तो यह पर बैंक की तरफ से जो notification निकली है। उसमें post के विकल्प में NA लिखा हुआ है। जिसका मतलब यह है की इसकी कुल vacancies के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है।  

Working Experience – 

इस परीक्षा के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जिनके पास पहले से working experience होगा। इसके लिए आवेदकों के पास कम से कम 2 साल की service का अनुभव होना चाहिए किसी भी Commercial bank / Urban Cooperative bank / Banking Subsidiary / Small Finance bank. 

Age Limit (आयु सीमा)

इसमें वही उमीदवार अप्लाई कर सकते है जिनका जन्म 1/08/1993 से बाद  और 31/07/2003 से पहले हुआ हो। 

  • Minimum Age Limit (न्यूनतम आयु सीमा) – 18 years old
  • Maximum Age Limit (अधिकतम आयु सीमा) – 28 years old

Job Posting कहा होगी

यह जो south indian bank probationary officer 2021 की vacancy निाकाली गयी है। इसकी जो job location रखी है वो Pan India रखी गयी है। जिसका मतलब की joining के बाद आपकी posting पुरे भारत में किसी भी शहर हो सकती है। 

SIB PO Exam कि Application Fees

SIB PO EXAM FEES 2021
Rs. 800/- (plus – GST and other Charges)

1) अगर आप exam में फ़ैल हो जाते है तो जो आवेदन फीस अपने भरी थी। उसमें से एक भी पैसा refund नहीं किया जायेगा।

2) आवेदन फीस जमा करने को बहुत payment mode दिए जायेंगे। जैसे की – Cedit caed / Debit Card / UPI / Net banking etc. 

South Indian Bank कि Selection Process क्या होगी

हर पोस्ट में सेलेक्ट होने के लिए उसका कुछ न कुछ सिलेक्शन प्रोसेस होता है। चलिए ऐसे ही SIB PO का process दखते है। 

1) Online CBT Exam 

2) Personal Interview (PI)

जो विद्यार्थी इसके ऑनलाइन परीक्षा को clear करके shortlisted हो जायेंगे। उनको बाद में interview के लिए बुलाया जायेगा। 

अगर अधिक मात्रा में एप्लीकेशन फॉर्म भड़े गए और ज्यादा candidates इंटरव्यू के लिए qualify हो गए तो बैंक के पास पूरा अधिकार होगा की selection process में modification कर सकती है।  

Download South Indian Bank PO Previous Sample Papers 2021

सिर्फ एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म भर देने से एग्जाम नहीं निकलता है। बल्कि उसके लिए कड़ी मेहनत भी करनी पढ़ती है , अच्छे से पढ़ के तयारी करनी की जरूरत होती है। तभी जा के कोई आपके जैसा middle lass family का लड़का पेपर निकाल पाता है। 

जो भी syllabus होता है उसके हिसाब से पढ़ना पढता है। उससे सम्बंधित जितने भी प्राशन होते है वो लगाने पढ़ते है जिसके लिए previous year sample paper और practice paper का सहारा भी लेना पड़ जाता है। इसलिए हम अपने सभी विद्यार्थी के लिए South Indian Bank PO Previous Sample Papers 2021 PDF और कुछ MCQ practice paper उपलब्ध करवाते है। 

Download PDF
Download South Indian PO Practice Paper
SIB PO Previous Year Question Paper
South Indian Bank Question Paper PDF
SIB PO Model Question Paper 1
SIB PO Model Question Paper 2
English Language Sample Paper

देखिये सायद आप में से कुछ लोगो ने यह paper solve किये होंगे लेकिन जिन लोगो ने नहीं किये है और जिन लोगो के पास ज्यादा सुविधाएं नहीं है। वो लोग इनको लगा सकते है। 

यह भी पढ़े

IDBI Clerk Question Paper 2021

Union Bank SO Previous Sample Papers in Hindi

IDBI Assistant Manager Previous Year Paper 2021

FAQ 

प्रशन  1) क्या South Indian Bank PO की जॉब में कोई agreement sign करना होगा ?

उत्तर  1) जी हाँ , आपको इस सर्विस में 2 साल के लिए agreement sign करवाया जायेगा।  

प्रशन  2) क्या इसमें इंटरव्यू लिया जायेगा ?

उत्तर  2) जी हाँ , जैसे आपका online exam निकल जयेगा तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। 

प्रशन  3) फॉर्म भरने की आखिरी तारिक क्या है ?

उत्तर  3) ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारिक 8th सितम्बर 2021 है। 

प्रशन 4) इसमें कुल कितनी पोस्ट है ?

उत्तर 4) इसके बारे में पोर्टल पर कोई जानकारी नहीं बताई गयी है।

Leave a Reply