You are currently viewing [2022] SEBI Grade A Solved Previous Year Paper PDF

[2022] SEBI Grade A Solved Previous Year Paper PDF

SEBI Grade A Previous Year Question Paper – हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे इस आर्टिकल पर स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम SEBI Assistant Manager 2022 की भर्ती के बारे में बात करेंगे। और यदि किसी को इसके previous year paper चाहिए हो तो उसके PDF को भी share करेंगे। 

लेकिन SEBI Grade A Previous Solved Question Paper को डाउनलोड करने से पहले जरूरी है कि उसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त करें जैसे कि सेबी का एग्जाम पैटर्न कैसा आता है यह जाने , कितनी चरणों को पार करके आपका सिलेक्शन होगा , इस बार से भी में कितनी पोस्ट निकल रही है और उन पोस्ट के अंदर क्या योग्यताएं मांगी जाती हैं आदि। 

तो सबसे पहले इन्हीं सब के बारे में जानते हैं उसके बाद आप SEBI Assistant Manager के सभी solved paper डाउनलोड कर लीजिएगा और फिर तैयारी करना भी शुरू कर दिया वह किसका जो एग्जाम है वह फरवरी 2022 में ही आयोजित करवा दिया जाएगा इसलिए समय भी कम है और मेहनत ज्यादा है। 

SEBI Grade A Eligibility (All Post)

1) Assistant Manager (General)

  • जो छात्र असिस्टेंट मैनेजर बनना चाहते हैं बस नीचे बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए। 
  • आपने इंजीनियरिंग कर रखी हो 
  • यदि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट या फिर सीएस हो तो
  • अगर किसी ने एलएलबी कर रखा हो तो
  • आपके पास किसी भी field की master degree हो

2) Assistant Manager (Legal)

  • केवल वही candidates apply कर पाएंगे जिन्होंने LAW किया हो

3) Assistant Manager (Information Technology)

  • अगर आपको इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में असिस्टेंट मैनेजर बनना हो तो –
  • यदि electrical , IT , Computer Science , Electronics में से कोई डिग्री हो। 
  • या फिर अपने bachelor के साथ master किया हो वो भी केवल IT , Computer Science से ही। 

4) Research

  • रिसर्च के लिए केवल कॉमर्स वाले छात्र को सिलेक्ट किया जाएगा। जिसमें से उसके पास तीन विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए जो कि commerce / economics / statistics है। 

5) Official Language

ऑफिशियल लैंग्वेज की भर्ती के लिए कितनी सीटें हैं और इसके लिए आपकी लैंग्वेज पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए इसीलिए यहां पर जो योग्यताएं देखी जाएगी वह –

  • हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश में भी मास्टर डिग्री होनी चाहिए (as a language degree).
  • या फिर बैचलर डिग्री हो हिंदी में और मास्टर डिग्री और Sanskrit , English , Economics , Commerce में। 

SEBI Grade A Question Paper Pattern

SEBI Grade A Pre Exam Pattern 

  • सेबी के प्री एग्जाम में आप के दो पेपर होंगे जहां पर अलग-अलग सब्जेक्ट आएंगे। और दोनों पेपर के क्वेश्चंस को मिलाकर 200 मार्क्स का एग्जाम होगा। 
  • इसके दोनों पेपर एक ही समय पर होंगे। और दोनों पेपर को मिलाकर एक पेपर ही माना जाएगा। 
  • जो विद्यार्थी इसके दोनों पेपर को निकाल लेंगे वही इसके मेंस में बैठ सकेंगे। 
  • प्री एग्जाम को करने के लिए आपको 1 घंटे और 40 मिनट का ही समय मिलेगा

Paper – 1

  • पहला भाग के 60 मिनट का होगा। 
  • टोटल 4 सब्जेक्ट होंगे जिसमें पूरे 80 क्वेश्चन होंगे और सभी प्रत्येक विषय मैं 20 क्वेश्चन होंगे। 

Paper – 2 

  • यहां पर आपके सब जग जाओगे वह आपके फील्ड के होंगे मतलब कि आप की stream जो होगी उसके उस से क्वेश्चन आएंगे। 
  • इसमें आपके तीन अलग-अलग भाग होंगे और जिसका भाग 40 मिनट का होगा। 

SEBI Grade A Mains Exam Pattern

  • इसका mains भी pre के जैसा ही आएगा जिसके अंदर भी दो ही पेपर होंगे। और इसका पेपर 200 मार्क्स का होगा और 100 मिनट ही मिलेंगे। 

SEBI Form 2022 Application Fees

SEBI 2022 का जो form निकला है उसको भरकर जमा करने के फीस जमा करनी होगी। तो यहां पर बात करने वाले हैं कि इस बार सभी कैटेगरी के छात्रों को कितनी फीस देनी होगी। 

  • जो छात्र General / OBC / EWS वाले होंगे उनको 1000 रुपए फीस जमा करनी होगी। 
  • और जो छात्र ST / SC PwBD वाले होंगे उनको केवल ₹100 फीस देनी होगी। 

इससे संबंधित कुछ विशेष बातें –

  • फीस जमा हो गई तो उसके बाद पैसे वापस नहीं होंगे। 
  • पेमेंट सिर्फ ऑनलाइन ही जमा होगी। 

SEBI Exam Selection Process

इसके selection procedure को 3 steps में divide किया गया है जहां पर आपके 2 exam है और उसके बाद एक interview round लिया जाएगा। 

1) Pre Test

पहले आपका प्रिया जाएगा जैसे आपको क्या करना होगा उसके बाद ही आपको मेंस में जगह मिलेगी अगर बात करें उसके एग्जाम पैटर्न की तो हमने नीचे बता दिया आप सभी देख सकते हैं।  

2) Mains Test

जैसे ही आपका फ्री क्लियर हो जाएगा उसके बाद आपको बस एक देना होगा। 

3) Interview

जैसे आपके दोनों पेपर क्लियर हो जाएंगे तो उसके बाद आपको एक इंटरव्यू राउंड में बैठना होगा जहां पर तीन लोग आपका इंटरव्यू लेंगे जिसमें आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे आप उनके प्रश्नों का जवाब देते जाना है साथ ही अपनी confidence level को हाय रखना है। 

Download SEBI Grade A Previous Year Question Paper in Hindi

अब हम बात करते हैं सेबी प्रीवियस पेपर के बारे में और आपको बताता है कि इसे कैसे डाउनलोड कर पाएंगे। लेकिन आप कोई वादा करना होगा क्या आप इन पेपर को एक बार जरूर solve करेंगे क्योंकि सभी का पेपर कोई आसान पर पर नहीं होता है यह आप सभी जानते हैं इसलिए जितना हो सके उतना ही उसके mock paper और sample paper को लगाए।

SEBI AM Previous Papers 2022PDF
SEBI Grade A Previous Year Paper in HindiPDF
SEBI Assistant Manager Question Paper PDFPDF
SEBI Grade A Solved Question PaperPDF

इसे भी देखें –

2022 जनवरी में कौन से परीक्षाएं होने वाली है ?

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं क्या आपको SEBI Grade A 2022 Previous Year Paper पीडीएफ से कुछ सहायता मिलेगी और साथ ही बाकी की इंफॉर्मेशन भी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी। इसकी परीक्षा ली मैंने शुरू हो जाएगी इसलिए उस समय बहुत कम बचा है तो आप कृपया करके पेपर को एक बार जरूर देखें अगर समय मिले तो उन्हें डाउनलोड कर ले। 

Leave a Reply