अगर आप में से किसी का भी खाता state bank of india में है तो आप लोग के लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत ही महत्पूर्ण है। क्युकी sbi ने हाल ही में अपने yono application में एक नया feature जोड़ा है। जिको sim binding के नाम से जाना जा रहा है।
इस फीचर को जोड़ने के पीछे का मकसद सिर्फ इतना ही है की sbi अपनी net banking की सुविधा को बेहतर और अधिक सुरक्षित बना सके। ऐसा निर्णय इसलिए लिया गया है क्युकी आप देख ही रहे होंगे की आज कल काफी online fraud होने लगे है। ऐसे में इन fraud से बचने के लिए sbi ने yono app के registration में यह बदलाव किया है।
तो आज इस लेख के सहिता से मैं आपको sim binding के बारे में सभी जानकारी प्रदान कराऊंगा और साथ यह भी बताऊंगा की sbi में yono lite login कैसे करे। और यदि आप पहले से इसका इस्तेमाल करते है तो sim binding को कैसे update करे उसके बारे में भी बात करूंगा।
तो चलिए अब एक – एक करके इन सभी चीज़ो के बारे में जानना सुरु करते है। तो सबसे पहले यह देख लेते है की yono sbi lite sim binding क्या है ? और फिर इससे जुड़े आपके कुछ सवाल देखेंगे। इसलिए हमारे साथ बने रहिये।
Yono Lite SBI का नया Feature क्या है 2022
एसबीआई ने अपनी yono लाइट app में एक बहुत बड़ा feature update किया है। जिसके हिसाब से अब आपको अपना सिम कार्ड को भी verify करवाना पड़ेगा। अगर बात करें पहले की तो तब हम किसी भी मोबाइल में yono ऐप चला सकते थे। लेकिन अब इस बार नए अपडेट के आ जाने से हम उसी मोबाइल में ऐप चला पाएंगे जिसमें हमारा सिम लगा होगा।
यानी अगर सरल भाषा में बात करें तो जो नंबर आपने अकाउंट करवाते वक्त अपना बैंक में रजिस्टर करवाया होगा वही नंबर का सिम आपके मोबाइल में भी लगा होना चाहिए। तभी जाके आप अपने मोबाइल में योनो लाइट एप use कर पाएंगे।
इसका मतलब अगर आपका सिम किसी दूसरे फोन से app चलाना चाहेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो पाएगा आपको उसी फोन में योणो चलाने को मिलेगा जिसमें आपका वही सिम लगा होगा क्योंकि सिक्योरिटी के दौर पर नंबर भी verify किया जाएगा।
SBI Yono Lite में New Update के साथ Login कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में sbi yono lite aap को install करना पड़ेगा। और यदि आप इस एप्लीकेशन को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसको update कर लीजिये।
- अब जैसे ही आप योनो लाइट एप्लीकेशन में enter करेंगे। तो वहां पर आपको सिम वेरिफिकेशन करने का एक नया option दिखाई देगा।
- यहां पर आपको वहीं no. select करना होगा जो नंबर आपके एसबीआई अकाउंट में रजिस्टर्ड है। उसके बाद proceed करके allow कर दे।
- अगर आप यह application पहले use कर चुके हैं तो अब आपको सीधा username और password डालकर registered पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर करने के बाद आपको terms and condition के box पर टिक करके agree करना होगा।
- अब आपके मोबाइल पर एक 8 – digit का activation code आएगा जो आपको अपनी username के साथ डालकर submit करना होगा।
- इतना हो जाने के बाद user activate successfully का massage आपकी screen पर आ जाएगा।
- एक बार एक्टिवटे हो जाने के बाद अब आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर बड़े आराम से login कर सकते हैं।
पिनकोड कैसे set करे –
- आप जैसे ही username और password भर के login करेंगे। तो आपके सामने पिन सेट करने का एक ऑप्शन आएगा जिसमें 6-digit का पिन सेट करने को बिलेगा।
- अब आपको पिन कोड को कन्फर्म करना होगा। और जिसमें आपको नीचे बता दिया जाएगा कि आपको कौन से pin-code का प्रयोग नहीं करना है।
- फिर से एक बार आपको OTP भरना होगा। जिसके बाद आप बस pin-code की मदद से login कर पाएंगे।
Yono का नया Feature क्यों लाया गया है ?
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया update निकाला है क्योंकि वह नहीं चाहता कि उनके customer के साथ किसी भी प्रकार का कोई धोका हो सके। इसलिए new update के बाद आपका अकाउंट और सुरक्षित रहेगा। अब से आप उसी मोबाइल में योनो lite एप चला पाएंगे , जिस मोबाइल में आपके बैंक से registered SIM Card लगा होगा।
पहले बड़ी आसानी से हम किसी दूसरे मोबाइल में ID , password से अपना अकाउंट खोल लेते थे। जिसके कारण आपकी debit और credit card की जानकारी दुसरो को भी पता चलने का डर रहता था। लेकिन इस feature के बाद जिस फोन में आपका registered sim लगा होगा उसी फोन में आप yono चला पाएंगे।
यानी अगर आप किसी को OTP के साथ अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भी बता देंगे तो भी कोई अपने फ़ोन से लॉगिन नहीं कर पायेगा। एसबीआई ने यह कदम अपने सभी कस्टमर की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। जिससे उनकी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति तक ना पहुंच सके।
Yono Lite App के फायदे ?
1) आप अपने आधार कार्ड को अपने एसबीआई बैंक से बड़ी आसानी से link कर सकते है।
2) योनो लाइट में आपको एसबीआई Voice Assistance का भी feature देखने को मिलता है।
3) आप अपने virtual card को generate और साथ ही cancel भी करवा सकते हैं।
4) आपको इसमे M-passbook का option भी देखने को मिलेगा। जैसे आपकी normal passbook होती है उसी तरह M-passbook भी होती लेकिन यह पूरी तरह digital form उपलब्ध करवाई जाती है। जिसमें आप पासबुक के पूरे रिकॉर्ड अपने मोबाइल में ही देख सकते हैं।
5) इस ऐप के जरिए आप monthly statement का subscription करवा सकते हैं। जिसके चलते आपको हर महीने एक e-statement दे दिया जाएगा।
FAQ –
प्रश्न 1) क्या यह sim binding का feature SBI Yono में भी है ?
उत्तर 1) जी नहीं , फ़िलहाल अभी यह feature सिर्फ SBI की Yono Lite application में ही दिया गया है। लेकिन जल्दी यह update आपको SBI Yono में भी देखने को मिलेगा।
प्रश्न 2) क्या अगर हम एक बार लॉगिन करके sim निकल दे तो भी यह application चलेगी ?
उत्तर 2) जी नहीं, अगर आप लॉगिन करके sim निकल देंगे तोह दुबारा जब भी आप app open करेंगे तो नहीं कर पाएंगे।
प्रश्न 3) YONO Lite का Sim Binding Feature क्या है ?
उत्तर 3) इसके जरिये अब आप उसी device में लॉगिन कर पाएंगे जिस device में आपका बैंक से registered वाला sim card लगा होगा।
प्रश्न 4) इस नए फीचर से sbi के ग्राहकों को क्या सुविधा मिलेगी ?
उत्तर 4) इस फीचर से अब net banking पहले के मुकाबले और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।
Final Words –
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आप सभी को इस लेख से कुछ मदद मिली होगी। तो बिना देर करे ऊपर बताये गए sbi yono lite में login कैसे करे के सभी steps को follow करके अपनी online net-banking system को जल्द ही secure करले। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आते है तो इन्हे अपने दोस्तों में को भी how to login yono in hindi के बारे में बताये और उन्हें share करने को कहे। और साथ ही कोई प्रश्न हो तो comment box पूछ लीजिये।