You are currently viewing [STEPS] एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवटे और चालू करें 2022

[STEPS] एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवटे और चालू करें 2022

भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास एसबीआई खाता तो है लेकिन वह अभी भी एसबीआई नेट बैंकिंग चालू कैसे करें जैसी सुविधाओं से अनजान है। जिसमें अगर देखा जाए तो ज्यादातर लोग गांव कस्बे के शामिल होते हैं। तो ऐसे में आप लोग को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना बैंक जाए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अब बस 5 मिनट के अंदर आप internet banking activate कर पाएंगे। और इसी के साथ मैं आपको हर एक steps के जरिए ये भी बताऊंगा की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड करने के बाद आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना कैसे शुरू कर सकते हैं। तो चलिए article को पढ़ना शुरू करते हो सबसे पहले जानते हैं कि एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे करते हैं।

SBI net banking में new user कैसे registration करे – 

  • अगर आप एसबीआई में नेट बैंकिंग की सुविधा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसबीआई की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट में enter करेंगे तो आपको नीचे new user registration का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

New User – अब आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे –

1) new user registration  

2) activation of username

जिसमें पहले वाले option को सेलेक्ट करके next कर दे।

User drive registration – अब आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।

  • यहां पर आपसे आपका Account no. , Branch Code , CIF no. , City और Mobile no. डालने को बोला जायेगा। 
  • उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको किस किस्म की facility चाहते है। जिसके लिए आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे –
  1. Full Transaction Rights
  2. Limited Transaction Rights
  3. View Rights
  • तो यहां पर Full Transaction rights को सेलेक्ट कर लीजिएगा। और उसके बाद नीचे दिए गए code को भरकर submit करना है। 
  • इतना हो जाने के बाद अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालकर कंफर्म कर दीजिए।

Internet Banking Registration –

  • अब यहां पर SBI online internet banking registration करवाने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है। यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको इसके आगे की प्रक्रिया अपनी ब्रांच में जाकर पूरी करवानी होगी।

I have my ATM card – अगर आप बिना ब्रांच जाए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है। तो उसके लिए आपके पास पहले से atm कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। उसके बाद ही आप आगे की process कर सकेंगे।

I do not have my ATM card – यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो यहां पर क्लिक करें और उसके बाद ऑफलाइन branch जाकर ही आप अपना अकाउंट एक्टिवेट करवा पाएंगे।

  • आप यहां पर आपको अपने active card की details show होगी। जिसमें आपको अपना कार्ड नंबर और नाम दिखाई देगा। तो उस कार्ड को सेलेक्ट करके कंफर्म पर क्लिक कर दे।

Debit Card Validation – अब यहां पर आपको अपने डेबिट कार्ड की details डालनी होगी। जिसमें आपको (Card Holder Name, Expiry date, ATM PIN) भरना होगा। फिर नीचे दिए गए code को लिख के proceed कर दें।

Set Permanent Login – अब यहां पर आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए एक यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा।

Username – आपका यूजर नेम 20 कैरेक्टर से कम का नहीं होना चाहिए। Example – hindiaudience22

Password – आपको पासवर्ड 8 – डिजिट से ज्यादा का डालना होगा। Example – Hindiaudience26@.

  • दोनों सेट हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिएगा।
  • इसके बाद आपको सामने internet banking successfully registered का message आ जाएगा। और इसी के साथ आपकी रजिस्ट्रेशन complete हो जाएगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करे

  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको login करने के लिए दोबारा अपनी होम स्क्रीन पर वापस आना होगा।
  • यहां पर आपको personal banking के नीचे लिखे login पर क्लिक करना होगा। और उसके बाद continue to login पर क्लिक करना है। 

1) Login to SBI Online –
अब यहां पर आपने जो रजिस्ट्रेशन के समय यूजर नेम और पासवर्ड बनाया है। उसको डालकर एक बार लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के लिए आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसको डालके confirm कर दें।

2) Set Profile Password –
Enter profile password 
– अब आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड बनाना होगा और एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका जो लॉगइन पासवर्ड है , वो प्रोफाइल पासवर्ड से अलग होनी चाहिए।
Hint question – यहां पर आपको दिए गए विकल्पों में से कोई एक प्रश्न चुनना होगा.
Hint answer – जो प्रश्न अपने चुना होगा उसका जवाब यहाँ पर लिखना होगा। यदि आप कभी password भूल जाते हैं तो यही जवाब आपको login करने में मदद करेगा।

  • अब आखरी में आपकी place of birth बताकर submit करना होगा।

Net banking मैं Full Transaction Rights को कैसे Activate करें –

अगर आपको याद हो तो हमने शुरुआत के steps में एक जगह Full Transaction Rights के ऑप्शन को सिलेक्ट किया था। जिसका मतलब था कि हम नेट बैंकिंग के जरिए सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। लेकिन वो activate नहीं हुआ है , उसको हमें खुद activate करना होगा। उसके बाद ही हमें इस facility का right मिलेगा।

STEPS 

  • अब आपको ऊपर की तरफ request and enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें जाके more को सेलेक्ट कर लीजिए।
  • अब आपकी screen पर कई options खुल कर आ जाएंगे , जिसमें से आपको upgrade/downgrade access level को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां पर आपको account number के नीचे दिए गए box पर tick करना है। और उसके बाद Full Transaction Rights को select करके submit कर देना है।
  • अब आखिरी में आपके फोन पर OTP आएगा जिस को भरकर confirm कर दीजिए।
  • यह सब हो जाने के बाद अब आपके पास नेट बैंकिंग के full transaction rights आ जाएंगे। जिसके चलते अब आप किसी को भी पैसो का लेनदेन कर सकेंगे।और इसके साथ बाकी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

Net banking से जुड़े हुए FAQ –

प्रश्न 1) हम बिना एटीएम कार्ड के नेट बैंकिंग कैसे करे ?
उत्तर 1) जी हां, अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करें। जिससे आपको अपनी ब्रांच जाकर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करनी होगी। 

प्रश्न 2) फॉर्म भरते समय हम CIF No. कहां से डाले।
उत्तर 2) आपको CIF No. अपनी passbook के पहले पेज पर मिल जाएगा।

प्रश्न 3) अगर नेट बैंकिंग के जरिए हम कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करेंगे तो क्या कोई charges लगेगा ?
उत्तर 3) जी नहीं, इसमें कोई भी charges नहीं लगेगा।

प्रश्न 4) Full transaction right का मतलब क्या है?
उत्तर 4) इसमें आपको हर किस्म की सुविधा मिलती है , जैसे कि – आप पैसे भेज और निकाल सकते हैं। इसके साथ ही हर एक रिकॉर्ड के ऊपर नजर रख सकते हैं।

प्रश्न 5) Limited transaction rights क्या होता है ?
उत्तर 5) इसके अंदर आप limited काम ही कर पाएंगे , जैसे कि – पैसे भेजना, बैलेंस चेक करना आदि। जिसका मतलब इसमें ज्यादा सुविधाएं नहीं मिलती है।

प्रश्न 6) Views right facility का मतलब क्या होता है।
उत्तर 6) इसमें आप सिर्फ mini statement की तरह अपनी रिकॉर्ड को सिर्फ देख पाएंगे।

Final Words 

इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग को आज के इस लेख के जरिए पता चल गया होगा कि कैसे एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें। और साथ ही इससे जुड़े प्रशनो का जवाब भी मिल गया होगा। यदि इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में एसबीआई में नेट बैंकिंग चालू कैसे करें इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो बेझिझक हमें comment करके पूछ सकते हैं। 

और यदि आप बैंक से जुड़े किसी और टॉपिक पर हमारा आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो उस टॉपिक के बारे में हमें बताएं। जिससे हम उसको step-by-step में समझा सके।

यह भी पढ़े –

SBI Yono Lite में Sim से Login कैसे करे 2021

 Yono SBI में ATM और Net banking से रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Leave a Reply