You are currently viewing SBI KYC Form Online कैसे भरे और Update करे 2022

SBI KYC Form Online कैसे भरे और Update करे 2022

SBI KYC Form Online Kaise Bhare – अगर आपने SBI में नया खाता खुलवाया है या फिर पहले से खुला हुआ है तो उसकी KYC होना बहुत ज्यादा जरूरी है। लेकिन अभी भी बहुत से खातों की केवाईसी होना बाकी है। तो आज हम KYC करने के बारे में ही बताएंगे कि कैसे आप SBI KYC Form Online भर सकते हैं और बिना बैंक जाए SBI KYC Update कर सकते हैं। 

KYC क्या है ? 

जब आप बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक के कर्मचारी आपकी identity को verify करने के लिए कुछ documents मांगते है। इसी verification process को kyc करना कहा जाता है. यहाँ पर आप अपने आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट के जरिये अपना kyc करवा सकते है।  

उदारण – जैसे आप अपने मोबाइल के लिए कोई नया mobile SIM खरीदते है तो उस वक़्त दुकानवाला आपसे डॉक्यूमेंट के तौर पर आपका आधार या पैन कार्ड लेता है। और अब तो ज्यादा सावधानी के लिए वो आपसे bio-metric भी करवाते है। ठीक उसी तरह अब बैंक भी अपने कस्टमर की जानकारी के लिए उनसे kyc के लिए डाक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करते है। जिससे बैंक वालो को पता रहे की उनके हर customer की असली पहचान क्या है।  
आज के वक़्त देखा जये तो सभी बैंको ने kyc करवाना mandatory कर दिया है।अगर आप बैंक में नया खाता खुलवाते है तो बैंक आपको kyc करवाने के लिए कुछ वक़्त देता है। जिससे आप सभी डाक्यूमेंट्स को जल्द से जल्द verify करवा सके। ऐसा न करने पर बैंक आपके अकाउंट को temporary blocked कर देता है।  

KYC का फुल फॉर्म

English में – “Know Your Customer”
हिंदी में – “अपने ग्राहक को जानिए या पहचानिये”

SBI KYC Form Online कैसे भरे 2022

  • अपने browser में (www.onlinesbi.com) वेबसाइट को खोले और उसके बाद नीचे दिए गए login पर select करे। 
  • अब यहाँ पर आपसे net banking की ID और Password को डाल के खुद को login करना होगा। 
  • अब login हो जाने के बाद ऊपर की तरह left side में menu का option होगा, उसमें जाके e-service पर click  रे। 
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे options आ जायेंगे लेकिन उनमें से केवल PAN Registration को सेलेक्ट करे। 
  • सेलेक्ट करने के बाद आगे आपसे दुबारा profile password पूछा जयेगा। उसको भड़के submit कर दे। 
  • इसके बाद KYC के लिए PAN Registration करवाना होगा। जिसके लिए आपके नाम के आगे click here to register show पर click करना होगा।
  • उसके बाद आपसे आपका PAN card number पूछा जायेगा। जिसको डाल के submit पर clcik कर दे।
  • अब आपके द्वारा भड़ी गयी सभी details आपके सामने आ जायेंगे जिसको check करके confirm करदे।  
  • सब कुछ हो जाने के बाद अब आपके पास OTP आएगा जिसको verify करके details successfully submit हो जाएँगी।  

Email से SBI Bank Account KYC कैसे update करे – 

  • सबसे पहले अपनी Gmail ID open करे और नीचे दिए गए Compose option पर click करे। 
  • अब यहाँ पे आपको अपनी ब्रांच का E-mail ID डालना होगा। E-mail ID आपको passbook के पहले पेज पर मिल जायगी। 
  • अब E-mail में आपको subject add करना होगा। जिसके लिए subject में Application for KYC लिखना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपनी ब्रांच के manager को email लिखना होगा। 
  • अब आपको KYC के लिए अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड etc. PDF file format में attach करना होगा। 
  • यहाँ पर आपका message complete हो चूका है, अब send पर click कर दे। 

Also Read – YONO SBI Online Registration 2022

SBI KYC करने के लिए डॉक्यूमेंट

KYC के लिए बैंक आप से सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही मांगती है। लेकिंग अगर आपके पास उस समय दोनों में से कुछ भी उपलब्ध न हो तो आप नीचे दिए गए बाकि डॉक्युमनेट्स के जरिये भी बड़े आराम से अपनी KYC complete करवा सकते है।  

  • Aadhar Card
  • Driving Licence 
  • Pan Card
  • Passport 
  • Voter ID Card
  • 2 Passport Size Photo

SBI KYC करना कब आवश्यक है ? 

जब बैंक में account खुलवाया जाता उस समय तो हर किसी के लिए kyc करवाना अनिवार्य होता ही है। लेकिन क्या आप जानते है की बैंक आपसे और किस – किस समय kyc की मांग करता है।  

  • Investment करते समय 
  • Investing in FD (फिक्स्ड डिपोसिट)
  • Bank Account खुलवाते समय 

FAQ‘s

प्रश्न 1) SBI kyc update की आखिरी तारिक क्या है ?

उत्तर 1) RBI के कहने पर अब SBI ने कोरोना के चलते kyc update करवाने की अंतिम तारिक 31 December 2022 रखी है।  

प्रश्न 2) हमें अपनी ब्रांच का email id कहा से मिलेगा ?

उत्तर 2) हर ब्रांच का email id बैंक की passbook के पहले पेज पर दी होती है। 

Final Words

हम आशा करते है की आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिये SBI Online KYC Form कैसे भरे से जुडी सबकी महत्पूर्ण जानकारी मिल गयी होंगी। इस article में हमने आपको बहुत ही सरल steps में बताया है की SBI Bank KYC फॉर्म कैसे भरे और साथ ही E-mail की सहिता से kyc कैसे update करे। 
दोस्तों आपको यह post कैसा लगा यह जरूर बताये और अगर KYC से related कोई सवाल मन में हो तो उसको बेझिझक comment में पूछ सकते है।  

Leave a Reply