अब एसबीआई अपने ग्राहकों के साथ बाकी सभी लोगों को घर बैठे दे रहा है 50,000 तक का e-mudra लोन सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई करके 5 मिनट के अंदर आप अपने खाते में 50,000 तक की रकम का लोन ले सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई पेपर भी नहीं दिखाने होंगे और अपनी ब्रांच में भी नहीं जाना पड़ेगा।इस एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बस आपकी बैंक अकाउंट डिटेल और बिज़नेस डिटेल कि देखी जाएगी। देखिए हम भी समझ सकते कि एक आम आदमी के लिए लोन लेकर किसी बिजनेस को शुरू करना और उस बाद लिए हुए लोन को चुका पाना बहुत ही हिम्मतवाला काम होता है। क्योंकि हम middle class लोग अक्सर लोन लेने से डरते हैं , कि क्या हम लोग को दिए गए समय के भीतर चुका पाएंगे भी या नहीं।
यहां पर e-mudra लोन के भीतर हर महीने मात्र ₹1,100 की EMI देनी होंगे। इसके अलावा loan कितने दिन के लिए आपको मिलेगा , कितने समय के लिए आपको लोन प्रदान किया जाएगा। और साथ ही कैसे एसबीआई ई मुद्रा लोन अप्लाई करे। इन सब जानकारी को जाने के लिए हमारे पोस्ट के साथ बने रहे।
ई – मुद्रा लोन के लिए क्या – क्या आवश्यकता है –
1) फ़ोन नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो।
2) जो नंबर आप के आधार कार्ड से link हुआ है , वही नंबर आपके बैंक खाते में भी link होना चाहिए और साथ ही आपका आधार भी बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।
3) आपका Account 6 महीने old हो। और अकाउंट में लेन – देन होता रहना चाहिए।
4) अगर लोन लेना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने तक के लिए खाता NIL या न्यूनतम बैलेंस से नीचे ना हो।
5) एक बात का ध्यान रखें कि e-mudra लोन लेते समय आपने किसी और बैंक से भी लोन ले के न रखा हो।
SBI e-Mudra Loan Online Apply कैसे करें 2021
STEP – 1
1) लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने device के ब्राउज़र में वेबसाइट को open कर लेना होगा।
2) वेबसाइट open करते ही यहां पर तीन चीजें पूछे जाएंगे।
Mobile Number – जो नंबर आप के खाते में जुड़ा हुआ है उसको लिखे और वेरीफाई पर क्लिक करदे और फिर आपकी नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर दोबारा वेरीफाई कर दीजिएगा।
SBI Account Number – यहां पर आपके भारतीय स्टेट बैंक का जो करंट या सेविंग खाता नंबर है उसको भर लीजिएगा।
Loan Amount Range – यहाँ पर 50,000 रकम भरे क्योंकि इससे ज्यादा तो लेने के लिए आपको ब्रांच में जाना पड़ सकता है।

Personal Details – अगले step में आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी तो जल्दी देखते है इसमें क्या – क्या पूछा जाएगा –
- Pan Card Number
- Academic Qualifications
- Annual Income
- No. of family members
Community Details – इसके अंदर आपको दो चीजें भरनी होगी –
Social Category – जो भी आप की caste है उसको यहां पर select कर ले।
Minority Community – Minority Community का मतलब होता है कि आपकी आयु 18 वर्ष से नीचे नहीं होनी चाहिए।

STEP – 2
Business Details – इसके अंदर आप जो बिजनेस करते हैं उसके बारे मे सभी जानकारी पूछी जाएगी –
Business Name – आप जो बिजनेस करते हैं वह किस प्रकार का बिजनेस है , उसका नाम क्या है वह सब लिखना होगा।
Business Started Date – व्यापार कब से शुरू किया है उसकी तारीख लिखें।
Business Experience – जिस प्रकार का बिजनेस है उसमें कितने समय या साल का अनुभव है वह select करें।

STEP – 3
इस step में आपको अपने व्यापार की ओर अधिक जानकारी देनी पड़ेगी –
Type of Business – बिजनेस किस किसम का है (like – manufacturing, trading, service).
Details of Activity – Business में क्या – क्या काम करेंगे , क्या services आप लोगों को देंगे उन सब के बारे में लिखें।
Registered with Govt. – यदि आपके पास GST , ग्राम पंचायत आदि है तो उसकी file को upload कर दे।
STEP – 4
1) इसमें सबसे पहले आपको बताना होगा कि आपकी monthly average sales कितने तक की है।
2) उसके बाद bank details कि सभी जानकारी अपने आप नीचे आ जाएगी।
3) इन सभी डिटेल को दोबारा से एक बार अच्छे से check कर लीजि। और submit बटन पर क्लिक कर दें।

STEP – 5
अब स्क्रीन पर congratulation का massage नजर आ जाएगा जिसका मतलब यह है कि आपका लोन पूरी तरह sanctioned करा दिया गया है।
अब टर्म एंड कंडीशन वाले box पर टिक करके proceed कर दे।
एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने की Age Limit क्या है
हर चीज में अप्लाई करने के लिए एक आयु होतीहै। इसी तहत यहां पर एसबीआई ई मुद्र लोन लेने के लिए एक आयु सीमा निश्चित कि है। चलिए देखते हैं कि किस उम्र के लोग लोगों का फायदा उठा सकते हैं।
Minimum Age – 18 years
Maximum Age – 65 years
अगर आपको 65 वर्ष के बाद किसी भी परिस्थिति में लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।
एसबीआई ई मुद्रा लोन अप्लाई करने में आने वाली error
अक्सर SBI मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के वक़्त बहुत सारे लोगों के सामने यह समस्या आती है कि उनको error show होने लग जाती है।
अगर आपको भी कुछ इस प्रकार error दिखने लगे , तो ऐसे में क्या करना चाहिए –
Sorry , not eligible for E-Mudra. Kindly visit Branch.
यह देख कर आपको भी गुस्सा आता होगा कि हमने जो भी डॉक्यूमेंट भर हैं वह सब तो correct है और e mudra के नियम के अनुसार हमारी योग्यता भी पूरी है। लेकिन फिर भी यहां पर not eligible बता रहा है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ?
तो चलिए जानते हैं कि या error क्यों आ रही है और कैसे इससे छुटकारा पाया जाए जिससे कि ऑनलाइन मुद्रा लोन मिल सके।
एसबीआई ऑनलाइन ई मुद्रा लोन लेने में error आने का कारण
जैसा कि अभी हमने ऊपर जाना कि किस प्रकार की problem आपको देखने को मिल सकती है। तो अब हम यहां पर देखेंगे कि इस problem के आने के पीछे का कारण क्या – क्या होते हैं।
1) Inoperative Bank Account – यदि आपके खाते में पिछले 2 years से कोई भी Transaction नहीं हुआ है तो वह Inoperative Account कहलाया जाएगा। जिसकी वजह से आपको loan sanction नहीं किया जाएगा।
2) Analysis last 6 months Transaction – आपके बैंक अकाउंट के पिछले 6 months का ट्रांजैक्शन देखा जाएगा। यदि statement अच्छा ना हुआ तो लोन मिलने में दिक्कतें आएंगी।
3) Minimum or NIL balance – आपके खाते में पिछले 3 महीने से minimum balance से कम या nil राशि है तो भी error आ जाएगी।
4) Bad CIVIL Score – यह सबसे मुख्य कारण है लोन ना मिल पाने का अगर आपका सिविल score ही खराब है तो आपको किसी भी प्रकार के लोन के बारे में सोचियेगा भी नहीं।
इस ई मुद्रा लोन में error को खत्म कैसे करें।
देखिए error के बारे में जितनी भी समस्याएं थी वह तो हमने आपको ऊपर बता दी जैसे कि कौन से error आपके सामने आ सकती है और उसके पीछे के कारण क्या-क्या हो सकते हैं। लेकिन अब बात यहां पर आकर रुक जाती है कि इन सभी errors को हम खत्म कैसे करेंगे मतलब इन सब से कैसे छुटकारा पाएंगे जिसकी वजह से हमें लोन मिल सकेगा।
1) देखे सबसे पहले तो 6 महीने के लिए आप रुक जाइए और खाते में जो इतने time तक आपने ट्रांजैक्शन नहीं किया है , उस पर ध्यान दीजिये।
2) इसके साथ जो आपका civil score है उसको हो सके उतना बेहतरीन बनाएं क्युकी जितना अच्छा आपका civil score होगा उतनी ही आसानी होगी बाद में लोन लेने के लिए।
3) एक बात और 6 महीने के लिए जो भी आपके खाते का मिनिमम बैलेंस है उसके नीचे अपना बैलेंस ना ले जाए।
जैसी आप एक-एक करके इन सभी चीजों को सुधारने लग जाएंगे। वैसे ही आपके लोन मिल जाने के और chances भी भरते जाएंगे। तो बस आंख बंद करके अब 6 महीने तक आप इन सब चीजों को improve करना शुरू कर दीजिए और उसके बाद दोबारा अप्लाई कर दीजिएगा।
एसबीआई ई मुद्रा से कितना लोन मिलेगा
हमें इस मुद्रा से कितना लोन मिल पाएगा? यहां पर सबसे पहले इसी सवाल से पर्दा हटाते हैं। और कितना ऋण हम यहां से ले पाएंगे उसके बारे में विस्तार में जानते हैं। देखिए जो लोग छोटा – मोटा बिज़नेस कर रहे हैं या फिर करना चाह रहे हैं उसमें सबसे ज्यादा जरूरी है money invest करना लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास invest करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। और आप भी जानते हैं कि बिना पैसों के किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू नहीं हो सकता।
आप एसबीआई ई मुद्रा लोन portal के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करके यहां पर 1,000 से लेकर 50,000 तक का लोन घर बैठे अपने खाते में बड़ी आसानी से ले सकते हैं। यदि इससे आदिक amount चाहिए तो branch जाकर contact करे।
एसबीआई का ई मुद्रा लोन कितने दिन के लिए मिलता है
लोन लेने के बाद सबसे बड़ी चीज आती है कि उसको चुकाया कैसे जाएगा। क्योंकि अगर आप किसी व्यक्ति से भी पैसे उधार लेंगे तो फिर उसको लौटाने का एक समय भी निश्चित किया जायेगा। इसी तरह अगर आप लोन लेते हैं तो बैंक वाले भी आपको एक time period देंगे जिसके अंदर ही आपको उन्हें पैसे वापस लौटाने होंगे।
यहां पर एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने पर आपको पूरे 5 साल का समय दिया जाएगा जिसके अंदर ही आपको ब्याज के सहित अपने ऊपर चढ़ा हुआ पूरा लोन उतारना होगा।
SBI e-Mudra loan का Interest Rate क्या है
अब यहां बात आती है इंटरनेट rate की जिसका मतलब होता है कि आपको पैसे return के समय कुछ interest भी चुकाना होगा। जैसा कि इसके अंदर आप जितना लोन लेंगे उसके ऊपर 9% इंटरेस्ट लगा दिया जाएगा।
SBI मुद्रा लोन के कुछ FAQ’s
प्रशन 1) हमें ऑनलाइन अप्लाई करने पर कितने तक का लोन मिल जाएगा ?
उत्तर 1) अगर ऑनलाइन लोन अप्लाई करेंगे तो आपको 1,000 से लेकर 50 हजार तक कर loan तुरंत अपने खाते में मिल जाएगा।
प्रशन 2) 50,000 के लोन पर हमें हर महीने की कितनी EMI देनी हो ?
उत्तर 2) यदि आप 50,000 तक का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने ₹11000 की EMI भरनी होगी।
प्रशन 3) अगर हमें 50,000 से ज्यादा अमाउंट का लोन चाहिए तो क्या करना होगा ?
उत्तर 3) इसके लिए आपको अपनी ब्रांच में जाकर अधिकारी से बात करनी होगी।
यह भी पढ़े –
5 तरीके से SBI का बैलेंस चेक करे
Conclusion –
तो दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि अभी तक आपके मन में एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे को ले कर जितने भी सवाल आपके दिमाग में चल रहे होंगे उन सभी के answer इस post में मिल गए होंगे।
इसी के साथ मैं आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे क्योंकि Hindi Audience किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले बहुत ज्यादा research करती है उसी के बाद आप तक पहुंचाती है।
यदि आपके पास एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप पूछ सकते हैं। और अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आते हैं तो आपको कमेंट सेक्शन में प्यारे-प्यारे शब्द लिखना न भूले।
Sumit Kumar