You are currently viewing 5+ तरीके से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करना सीखे

5+ तरीके से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करना सीखे

आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए जिन लोगों को मालूम नहीं होता है कि अपने मोबाइल भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक किया जाता है। जैसा कि हमने देखा है की गांव के जो लोग होते हुए उनके पास फोन तो होता है लेकिन वह इन सब चीजों से अनजान होते हैं। उनको पता ही नहीं होता है कि बिना बैंक जाए भी अपने मोबाइल से बैलेंस चेक किया जा सकता है। अब बहुत लोग सोच रहे होंगे कि sbi bank balance check करना है तो मोबाइल में इंटरनेट भी होना चाहिए। तो यहां पर मैं आपको बहुत से method बताऊंगा जिसके वजह से आप बैलेंस चेक कर सकेंगे और साथ ही उसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं भी होगा तो भी चलेगा। क्योंकि यहां पर Miss call और S.M.S के जरिये भी खाते का बैलेंस देखा जा सकता है।

बहुत से लोग यही सोच रहे होंगे कि बिना बैंक जाए और बिना इंटरनेट के होते हुए भी क्या एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कर पाना मुमकिन है। यहां पर इस बात को सही साबित करने के लिए हम आपके सात बैलेंस चेक करने के लिए सभी तरीको के बारे में बताएंगे। तो सबसे पहले आइये  देखते है की एक normal basic mobile से कैसे एसबीआई बैलेंस पता चलेगा। 

Missed call के लिए अपना नंबर कैसे रजिस्टर्ड करें –

अगर आप miss call या S.M.S के जरिए अपना बैलेंस जानना चाहते तो उसके लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा। तभी आप मिस कॉल करके बैलेंस पता कर पाएंगे।

तो यहां पर आपको अपने मोबाइल को उठा कर उसके मैसेज में जाकर आपको लिखना होगा REG<SPACE>Account No. और फिर इस नंबर 0922348888 पर send करना पड़ेगा। 

SBI बैंक बैलेंस चेक करने के आसान तरीके

Missed Call एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर

अगर आपके पास कोई भी स्मार्टफोन नहीं है तो भी आप अपने एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल से एक नंबर पर मिस कॉल देनी होगी और इसके बाद आपके नंबर पर SMS के जरिए अकाउंट का बैलेंस बता दिया जाएगा।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर – 0922376666

1) आप उसी नंबर से मिस कॉल करें जो बैंक खाते से लिंक हो।

2) यदि मिस कॉल करने पर कोई भी मैसेज ना आए तो थोड़ी देर बाद फिर try करें।

3) आप किसी दूसरे नंबर से कोशिश करके अपना एसबीआई बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो वह नहीं कर सकते।

SMS से एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करे 

अगर आप बिना इंटरनेट के बिना अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप SMS के जरिए बड़े आराम से कर सकते हैं। अपने खाते की बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS No. – 0922376666

ऊपर दिए गए नंबर को कहीं लिखकर रख दीजिए क्योंकि इसी नंबर पर आपको s.m.s. करना होगा।
अब बैलेंस जाने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज को open करके type करें।

“BAL” send to 0922376666

जैसे ही आप मैसेज लिख कर भेजेंगे तो एसबीआई बैंक की ओर से एक मैसेज आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस होगा। एक ओर बात कहना चाहूंगा की मैसेज करते समय सभी letter Capital में लिखें।

USSD खता का balance check kare – 

जैसे आप अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस या फिर बाकी ऑफर को जानने के लिए USSD का सहारा लेते हैं। उसी तरह आप अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए USSD का उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन इसका उपयोग करने से पहले मैं आपको बता दूं क्या आपको उसी नंबर का use करे जो नंबर आपके बैंक अकाउंट में पहले से link हो।

STEPS –

1) अपने मोबाइल में उसी SIM से आप *99*41# dial करें।
2) अब आपके सामने language select करने को बोलेगा।
3) उसके बाद आपके सामने (1) A/C No. लिख कर आएगा जहां पर आपको (1) लिखके दोबारा send कर देना।
4) अब आपको अपने एटीएम कार्ड के last 6 digit enter कर दीजिए। 
5) अब आपको काफी ऑप्शन देखने को मिलेंगे। लेकिन उसने एक check balance number पर लिखा होगा उस नंबर को लिख कर आपको send कर देना है।
6) अब यहां पर आपके खाते में जितना भी बैलेंस होगा वह देखने को मिल जाएगा।

Internet Banking से ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

आप अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एसबीआई नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अगर आपने पहले से registration कर रखा है तो आपको एसबीआई की वेबसाइट या योनो ऐप के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक करने के लिए आपको वेबसाइट या यूनो में आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर में menu में अकाउंट समरी का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें जा कर अपने खाते की राशि देख सकते हैं।

ATM से खता बैलेंस चेक करे 

यदि आपका फोन खराब हो गया या फिर आप अपना फोन घर पर ही भूल गए हैं। तो भी आप बिना मोबाइल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए जिससे डेबिट कार्ड भी कहां जाता है।

लेकिन एटीएम कार्ड के सहारे बैलेंस कैसे चेक किया जाएगा उसके लिए मैंने नीचे steps के जरिए समझाया है।
1) अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर भाषा को select करना होगा।
2) उसके बाद आपको 4 डिजिट का PIN डालना होगा।
3) अब Balance Enquiry को सेलेक्ट कर लीजिए।
4) अब आपको सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5) बस उसके बाद स्क्रीन पर खाते में जितना पैसा है वो दिख जाएगा।

Passbook से balance check kaise kare

अगर आपको मोबाइल से या फिर एटीएम मशीन से बैलेंस चेक करने में दिक्कत आ रही है तो आप तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना इंटरनेट , बिना मोबाइल और बिना एटीएम जाये भी खाता राशि चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी ब्रांच में जाना होगा।

अकाउंट open करते समय आपको जो पासबुक दी जाती है उसके इस्तेमाल करके आप एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी ब्रांच में चले जाइए। और वहां पर आपको बैंक के अधिकारी से अपनी पासबुक को प्रिंट करने के लिए बोलना होगा या फिर आजकल हर ब्रांच में पासबुक प्रिंट करने के लिए एक मशीन लगी होती है। तो आप उसकी सहायता से भी अपनी पासबुक को प्रिंट करवा सकते हैं।

पासबुक की मदद से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर पाएंगे और साथ ही आपने जितने भी लेनदेन किया है उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।

SBI YONO से balance check kaise kare

इसके अलावा बात करे तो आप sbi बैंक बैलेंस ऑनलाइन भी देख सकते है। यहाँ योनो लाइट एप्स का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे जिनमें से –

1) एप्लीकेशन में यूजरनेम और पासवर्ड डाल के लॉगिन हो जाइए।

2) अब आपको ऊपर View Balance का option नजर आ जाएगा। यहां पर आपको कुछ करना नहीं है बस आप उस पर click कर दीजिए जिससे आपको अपने खाते का पूरा बैलेंस लिखा हुआ दिख जाएगा।

यह भी पढ़े – 

YONO SBI Application में Online Registration कैसे करे ?

SBI Account में Net-Banking कैसे करे ?

SBI Yono Lite में Login कैसे करे ?

Email से SBI KYC कैसे update करे 

निष्कर्ष

तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करना है उसके बारे में सभी तरीकों को बता दिया है। तो इनमें से आपको जो भी उपाय अनुचित लगे आप उसको अपना सकते हैं।

यहां पर ऊपर मैंने आपको दोनों ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों से SBI का bank balance check kaise kare बताया है। यदि अगर आपको बैलेंस चेक करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते  है। और यदि आप बैंक के एग्जाम पेपर की तैयारी कर रहे तो आप हमारे bank question paper वाले सेक्शन में जाकर चेक कर सकते। 

Leave a Reply