RSMSSB APRO की तरफ से नई भर्ती जारी की गई है जिसकी परीक्षा 2022 के शुरुआती महीने में ही देखने को मिल जाएगी। जिसके अंदर कुल मिलाकर 76 भर्तियां आई है। तो ऐसे में अगर आपको इसके Previous Year Paper और सभी जानकारी जानना चाहते हैं जैसे कि – Rajasthan Assistant Public Relations Officer की Qualification क्या होगी , RSMSSB APRO का Exam Pattern कैसा रहेगा , क्या RSMSSB Assistant Public Relations Officer को पेंशन मिलेगी या नहीं इत्यादि।
इन सब के बारे में आपको इंफॉर्मेशन लिखी लेकिन अगर आप RSMSSB APRO Previous Year Paper को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह भी आप यहीं से कर सकते हैं। बल्कि इन सब के साथ अगर आप Rajasthan APRO syllabus चाहते है तो उसकी pdf हमारे टेलीग्राम चैनल से ले सकते है।
Table of Contents
Rajasthan Assistant Public Relations Officer Eligibility –
- अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त कराए गए कॉलेज के द्वारा उपलब्ध कराई गई बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- और इसी के साथ आपने 3 साल का Journalism के क्षेत्र में कार्य किया हो।
OR
- यदि आपके पास 3 साल का अनुभव नहीं है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास Hindi और English की Bachelor Degree होनी चाहिए और साथ ही Journalism में डिप्लोमा किया हो।
- उमीदवारो को राजस्थान के बारे में भीथोड़ी knowledge होनी जरूरी है।
RSMSSB Assistant Public Relations Officer Fees –
- अगर हम इस की फीस के बारे में बात कर रहे थे वहां पर आप देख सकते हैं कि इसकी जो फीस है वह हर कास्ट के लिए अलग-अलग रखी गई है।
- जो विद्यार्थी general या फिर OBC वाले होंगे उनको यहां पर ₹450 की फॉर्म फीस भरनी होगी।
- लेकिन जो चाहा तो वह भी 7 सिर वाले होंगे उनके लिए यहां पर फ़िदा में OBC वालों से कम रखी गई है जो कि ₹350 मात्र की है।
- इसके अलावा जो लोग SC , ST से होंगे उनको यहां पर ₹250 भरने होंगे।
NOTE – यदि एक बार फीस भरने के बाद अगर आपको लगे कि आपके फॉर्म में कुछ गड़बड़ हो गई है तो उसके लिए आपको अलग से ₹300 की फीस भरनी होगी।
Rajasthan APRO Exam कब होगा ?
राजस्थान 2021 की भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख के साथ इसकी परीक्षा की भी तारीख आ चुकी है। तो जैसा कि आप लोग को पता चल गया होगा इसके आवेदन 312 2021 से शुरू कर दी जाएंगे और इसके जो परीक्षा आयोजित की जाएगी वह अगले वर्ष को 13 फरवरी 2022 में रखी जाएगी। जिसका मतलब कि सभी छात्रों के पास तैयारी के लिए सिर्फ 2 महीने का ही वक़्त मिलेगा।
राजस्थान एपीआरओ एडमिट कार्ड कब आएगा ?
फिलहाल तो अभी तो इसकी डेट ही बताई गई है लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर परीक्षा का एडमिट कार्ड उसकी परीक्षा तारीख से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया जाता है। तो अनुमान लगाएं तो परीक्षा है वह 24 April 2022 को रखी गई है तो इस हिसाब से एडमिट कार्ड होगा 18 – 19 April, 2022 से जारी करना शुरू करवा दिया जाएगा। बाकी की जानकारी के लिए तो इसकी नोटिफिकेशन का ही इंतजार करना होगा।
Also Read – Rajasthan Police Constable Previous Papers
RSMSSB APRO 2022 Exam Paper Pattern
राजस्थानी एपीआरओ का जो एग्जाम पेपर आएगा वह 100 मार्क्स का आएगा जिसके अंदर आपको 120 क्वेश्चन दिए होंगे।
सभी सवालों को करने के लिए आपके पास केवल 2 घंटे का समय होगा जिसके अंदर आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने होंगे।
इसका जो एक्सएम पेपर होगा वह हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में आएगा लेकिन इसके हर एक गलत प्रश्न के नंबर भी कटेंगे।
इसकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसके अंदर MCQ जैसे सवाल होंगे।
Also Read – Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Previous Papers
Download RSMSSB APRO Previous Question Paper PDF
अब बात आती है उन छात्रों की जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने का विचार बना चुके है। क्योंकि आवेदन करने के बाद इसकी परीक्षा के होने में ज्यादा समय नहीं रह जाएगा। बस केवल 2 महीने का ही वक्त मिलेगा जिसके अंदर आपको इसकी अच्छे से तैयारी करनी होगी और ऐसे में आपको Rajasthan RSMSSB APRO Previous Question Paper solve करने की जरूरत पड़ेगी।
Rajasthan Assistant Public Review Officer Paper | PDF Link |
Rajasthan APRO Old Question Paper | PDF Link |
RSMSSB APRO Previous Year Paper | PDF Link |
APRO Solved Paper | PDF Link |
क्या APRO की नई भर्तियों को पेंशन मिलेगी ?
Rajasthan Assistant Public Relation Officer के पद पर जिनकी नई भर्तियां होंगी उनको नियम के अनुसार आने वाले समय में अंशदाई पेंशन मिलने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
FAQ’s
प्रश्न 1) RSMSSB APRO 2022 में होने वाली परीक्षा में कितनी वैकेंसी निकाली गई है ?
उत्तर 1) इसके अंदर 76 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है।
प्रश्न 2) RSMSSB APRO 2022 की exam कब होगी ?
उत्तर 2) इसकी परीक्षा अगले वर्ष के 4th महीने को होगी जिसकी तारीख अभी 24/04/2022 निकल कर आई है।
प्रश्न 3) हमें 2022 में होने वाली राजस्थानी एपीआरओ सिलेबस कहां से मिलेगा ?
उत्तर 3) अगर आप सिलेबस चाहते तो आप ऊपर दिए गए टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइए।