You are currently viewing RRB NTPC CBT 1 का Result कैसे देखे और Download करे ?

RRB NTPC CBT 1 का Result कैसे देखे और Download करे ?

RRB NTPC Result Kaise Dekhe – यदि आपने भी 2019 में निकली NTPC की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था तो ऐसे में हम आपको बता देना चाहते हैं कि RRB NTPC Phase 1 का result 15th January 2022 में घोषित कर दिया जाएगा। और Phase 1 का result जारी होने के 1 महीने बाद ही से phase 2 की परीक्षा चालू करवा दी जाएगी। 

RRB NTPC CBT 1 Exam Result आने के लिए सभी विद्यार्थियों ने काफी इंतजार किया है। तो ऐसे मे कई आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं खोज पाएंगे जो की रिजल्ट देखने के समय योग में आता है। तो इसके लिए भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां पर हम आप लोग को दो तरीकों से बताएंगे कि अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे ढूंढा जाएगा। और या पर सरल चरणों में जानेंगे कि RRB NTPC Result कैसे देखें और साथ ही RRB NTPC result कैसे download कर सकते हैं

RRB NTPC Phase 1 2021 Result कब आएगा ?

आप सभी जानते होंगे कि 2019 में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा कितनी बड़ी परीक्षा थी। जिसके exam 2021 में जाकर ख़तम हुए है। और अब सभी candidates को इसके result आने का इंतज़ार है। वैसे बात करे तो इसकी Answer Key पहले ही आ चुकी है लेकिन इस बार 15th January 2022 में इसका phase 1 का रिजल्ट निकाल दिया जायेगा। 

RRB NTPC Result Kaise Dekhe

इसके रिजल्ट को देखने के लिए आपको नीचे एक link मिलेगा उस पर click करना होगा। लेकिन उससे पहले नीचे बताए गए हर एक steps के जरिए यह जान लेते हैं कि RRB NTPC के Result को कैसे देखे।  

1) तो जैसे ही आप इसकी official website पर या नीचे दिए गए link पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का page खुल कर आएगा।

2) अब आपको ऊपर candidate login लिखा हुआ दिख रहा होगा। जहां पर आपसे आपका Registration Number और Password मांगा जाएगा। 

3) जैसे आप login करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का page आएगा जहां पर आपको ऊपर दो option दिखाई देंगे। 

  • Candidate Details और  
  • Candidates Response 

4) इनमें से Candidates Response के button के ऊपर click करले। 

5) अब यहां पर आप देख सकते हैं कि नीचे की तरफ (HERE) लिखा हुआ दिखाई देगा। तो उस पर जाकर क्लिक कर दे। 

6) आपके सामने RRB NTPC Result का पेज आएगा जहां पर आपकी सभी जानकारी लिखी होगी।

Railway NTPC Phase 1 Ahmedabad ResultClick Here

ALSO READ – UPPCL Admit Card कैसे download करे

Result देखने के लिए Registration Number कहा से मिलेगा ?

यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके हैं या फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में नीचे बताए गए steps को follow करके आप बड़ी आसानी से अपनी रिजल्ट को खोल कर देख सकते हैं। 

Method – 1 

लेकिन जब आपने अपना फॉर्म भरा होगा तो उससे बात करते हो आपके email पर massage आया होगा जहां पर आप का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दोनों दिया गया होगा। 

Method – 2

आप नीचे देख सकते हैं कि आपके ईमेल पर कुछ इस प्रकार का e-Call Letter का mail आया होगा जहां से आपको अपनी User ID मिल जाएगी। 

RRB NTPC Result कैसे Download करें

रेलवे एनटीपीसी का रिजल्ट कैसे देखा जाएगा उसके बारे में तो हमने आप सभी को बता दिया है लेकिन अब चलिए यह भी जान लेते हैं के रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कैसे करना होगा। 

STEPS –

1) तो यहां पर नीचे बताए गए steps के द्वारा आप अपनी एनटीपीसी का Result डाउनलोड कर सकेंगे –

2) सबसे पहले कैंडिडेट को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। 

3) जब इतना हो जाएगा तो उसके बाद आपकी screen पर रिजल्ट वाला भेजा जाएगा जहां पर आपको ऊपर की तरफ right side पर print लिखा हुआ दिखाई देगा। 

4) जैसे ही आप इस print पर क्लिक करेंगे तो आपको Save as PDF करने को आएगा जहां से आप इसे अपने फोन में सीधा PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। 

FAQ‘s

प्रश्न 1) RRB NTPC CBT 1 का result कब तक आएगा ?

उत्तर 1) Railway NTPC result 15th January 2022 को official website पर निकल दिया जायेगा। 

प्रश्न 2) NTPC Phase 2 की परीक्षा कब से सुरु की जाएगी ?

उत्तर 2) अभी हाल ही में एक notice आई है जिसके अनुसार NTPC cbt – 2 की परीक्षा 14 – 18 February 2022 सुरु कर दी जाएगी। 

प्रश्न 3) रिजल्ट देखने के लिए पासवर्ड में क्या डाला जायेगा ?

उत्तर 3) आपको अपनी जन्म तारिक डालनी होगी। 

Conclusion

दोस्तों हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी steps को follow करके आप आसानी से अपना RRB NTPC 2021 result देख सकते हैं और download भी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके दोस्त ने भी एनटीपीसी की परीक्षा दी थी तो उसके साथ भी इस आर्टिकल को share करें जिससे कि उन्हें पता चल सके कि आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट कैसे देखे और डाउनलोड करे। 

Leave a Reply