RRB NTPC Previous Year Question Paper PDF in Hindi – जिन लोगो ने रेलवे एनटीपीसी की एग्जाम के लिए आवेदन किया था उन लोग को तो पता ही होगा कि रेलवे NTPC CBT 1 Result Date आ चुकी है। और उसी के साथ इसकी CBT-2 का exam कब होगा उसका notification जारी कर दिया गया है।
इसीलिए हम यहां पर रेलवे की CBT 2 की परीक्षा के लिए RRB NTPC Previous Year Question Paper PDF in Hindi प्रदान करने जा रहे हैं। जिससे कि जो लोग cbt-1 में पास हो चुके हैं वह cbt-2 की तैयारी की पढ़ाई जारी रखें।
वैसे तो इस की preparation के लिए बहुत सारी किताबें उपलब्ध है। लेकिन यहां पर आपको railway NTPC Books और जो हिंदी मीडियम छात्रों के लिए लिए free study material प्रदान किए जाएंगे। तो ऐसे में आप hindiaudience के साथ बने रहे।
RRB Railway NTPC Selection Process
1) CBT 1
यह परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाएगी। जिसको qualify करने के बाद ही आपको अलगे चरण में जाने का मौका मिलेगा। अभी हाल ही 2021 में phase 1 की परीक्षा खत्म हुई है और ntpc phase 1 result भी आने वाला है।
RRB NTPS Stage I Revise Result देखे (Score Card) 2022 |
कौन लोग हुए हैं दोबारा सेलेक्ट जानिए |
Click Here |
2) CBT 2
इसमें उन्हीं छात्र को प्रवेश दिया जाएगा जो इसकी पहली परीक्षा को सफल पूर्वक पार कर लेंगे।
3) Typing Skill Test
इसके अंदर आपका typing का test होगा जहां पर उम्मीदवारों को एक paragraph दिया जायेगा। जिसे उन्हें Hindi में 25WPM के अंदर लिखना होगा और वही English में 30WPM के अंदर।
4) Medical & Documents Verifications
यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उन्हीं कैंडिडेट को बुलाया जाएगा जिनकी सीबीटी 2 में अच्छी performance रही होगी। इसी के साथ यहां पर डॉक्यूमेंट के रूप में आप लोग को अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट , जाति प्रमाण पत्र , ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट , इनकम सर्टिफिकेट , आदि दिखाने होंगे।
RRB NTPC CBT 2 Question Paper Pattern
1) NTPC CBT 2 की लिखित परीक्षा में
2) Mathematics से 35 question
3) General Awareness से 50 question और
4) GI & Reasoning से 35 questions आएंगे।
5) जो लोग cbt-1 को qualify कर ले जाएंगे उन्हीं का cbt-2 exam होगा।
6) इसके अंदर हर एक गलत उत्तर होने पर 1/3 marks कम हो जाएंगे। बस सभी प्रश्न 1 marks के होंगे।
7) बस 90 minute में 120 questions करने होंगे।
RRB NTPC CBT 2 Exam 2022 की तैयारी कैसे करे –
किसी भी exam को crack करने के लिए या फिर उसकी preparation करने के लिए अपना खुद का एक तरीका बनाइए , वह मत करिए जो हर कोई कर रहा है। क्युकी जरूरी नहीं जैसा दूसरा भी तैयारी कर रहा है आप भी उसी तरीकों को अपनाएं। बल्कि अपनी काबिलियत और अपने समय के अनुसार पढ़ें। लेकिन कुछ ऐसी tips होती हैं जो परीक्षा की तैयारी करने में और परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं।
1) सबसे पहले अपने पढ़ने के समय को निश्चित करें जिससे कि रोज उतने घंटे पढ़ने की आदत बनी रहे।
2) जब भी कोई chapter complete करें तो उसके बाद उसके MCQ को practice करें।
3) हर एक क्वेश्चन हल करने के लिए short trick होती है तो कोशिश करें कि उस trick को पकड़े।
4) परीक्षा के दौरान जो आसान सवालो को पहले करें ना कि कठिन सवाल उठाएं।
5) प्रश्न पत्र में दिए गए इन (topics – Syllog , Sitting Arrangement , Blood Relation , etc) बाद में करने के लिए छोड़ दें। क्योंकि यह ज्यादा समय लेते हैं।
6) रोज का रोज न्यूज़पेपर और करंट अफेयर पढ़े और साथ में लिखते चले।
RRB NTPC Best Books in Hindi for CBT 2 Exam
Part A – Mathematics के लिए –
1) इसके लिए आप Ashish Agarwal की Quick Arithmetic बुक ले सकते हैं।
2) इसके अलावा आप M. Tyra लेखक की किताब से बढ़ सकते हैं।
3) यदि आपको Arihant की बुक लेनी है तो आप Prem Kumar जी की किताब से Solved Papers लगा सकते हैं।
Part B – Reasoning & General Intelligence के लिए –
1) अगर आपको पुराने पेपर में आए हुए क्वेश्चन लगाने हैं तो आप अर्जेंट एक्सपोर्ट्स की किताब से रिजनिंग लगा सकते हैं। या फिर आप R.N. Thakur लेखक से MCQ Solve कर सकते हैं।
2) इसके अलावा आप Arihant की Jaikrishan द्वारा लिखी गई किताब का सहारा ले सकते हैं।
3) और अगर आपको NTPC के लिए Practice Question को solve करने है तो आप MK Pandey की Analytical Reasoning बुक के साथ जा सकते हैं।
Part C – General Awareness के लिए –
इसके लिए आप किताब को अलग-अलग भागों में बांट सकते हैं।
1) General Science book for RRB NTPC in Hindi
2) General Knowledge book for RRB NTPC in Hindi
इन दोनों के लिए आप किरण इंस्टीट्यूट की बुक से लगा सकते हैं या फिर आपके पास जो बुक पहले से है उसी से प्रश्न लगाते रहे। और साथ ही हर महीने का करंट अफेयर पढ़ते रहे।
Free Study Material for RRB NTPC in Hindi
यदि आपको NTPC CBT 2 के Previous Year Paper PDF के साथ इसका Free RRB NTPC Study Material मिल जाए , वह भी सब कुछ सिर्फ एक ही जगह तो आपको कितना अच्छा लगेगा। तो यहां पर हम अपने सभी विद्यार्थियों के लिए Railway NTPC Study Material PDF प्रदान कर रहे हैं जो कि हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही रहेंगे। लेकिन अगर आप इन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हमारे telegram channel को join कर लीजिए और वहां से आप इन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
For Study Material PDF |
Join Telegram |
RRB NTPC CBT 2 Exam के बाद क्या होगा –
यह बहुत ही अच्छा सवाल है क्योंकि आप में से कई ऐसे छात्रों होंगे जो हाई स्कूल के बाद इसकी परीक्षा दे रहे होंगे। तो ऐसे में उन लोग के दिमाग में vacancy से संबंधित बहुत पश्न उत्पन्न होते हैं।जिसमें से एक है कि अगर हमारी दोनों लिखित परीक्षा निकल गई तो उसके बाद क्या होगा।
तो ऐसे में जिन candidates ने 2021 में हुई NTPC का Phase-1 clear कर लिया है और उनको खुद पर इतना विश्वास है कि वह इसकी Phase-2 को भी clear कर लेंगे। लेकिन वह इस सोच में है कि उसके बाद कौन सा इम्तेहान होगा और क्या procedure रहेगा।
STEPS –
1) जब आपका RRB NTPC CBT – 2 Exam Question Paper clear हो जाएगा तो उसके बाद जिस पद के लिए टाइपिंग का टेस्ट रखा गया है , उनका टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें उन्हें दिए गए समय के अंदर टाइप करके दिखाना होगा।
2) फिर उसके बाद मेरिट लिस्ट बनकर आएगी जिसमें उन विद्यार्थियों को चुना जाएगा जिनके अंक अच्छे आए होंगे और आखरी में उन विद्यार्थियों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जहां पर उनके सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देखे जाएंगे और साथ में उनका एक मेडिकल चेकअप भी होगा।
3) इसके बाद उनको जॉइनिंग लेटर दे दिया जाएगा जिसमें लिखा होगा कि उन्हें कब से जॉइनिंग करनी है।
यह भी पढ़ें –
RRB NTPC Phase 1 Result कैसे देखें ?
RRB NTPC CBT 2 Previous Question Paper in Hindi
यहां से आप RRB NTPC के Computer Based Test 2 Exam के लिए Old Question Papers को download कर पाएंगे। जिससे कि 2022 में होने जा रहे हैं इसके इम्तेहान से पहले इन सभी पेपर को लगा सके और अगर लगाने का समय ना बचे तो कम से कम इन पर नजर डाल सके जिससे की आपको कुछ प्रश्नों का pattern याद रहे।
RRB NTPC Phase 2 Old Question Papers | Click |
RRB NTPC Previous Year Paper in Hindi | Click |
RRB NTPC Previous Year Question Paper in Hindi | Click |
RRB NTPC CBT 2 Solved PDF | Click |
यह भी पढ़ें –
रेलवे ग्रुप डी 2022 का exam कब होगा ?
RRB NTPC Salary in Hand per Month
1) Junior Clerk Cum Typist –
Basic Pay – 19,900/-
Grade Pay – 2,800/-
DA (12% on basic pay) – 2,388/-
TA – Travel Allowance – 2,016/-
HRA (Min. 8% on grade pay) it varies with cities – 1,592/-
Total Pay – 28,696/-
2) Junior Time Keeper –
Basic Pay – 19,900/-
Grade Pay – 2,800/-
DA (12% on basic pay) – 2,388/-
TA – Travel Allowance – 2,016/-
HRA (Min. 8% on grade pay) it varies with cities – 1,592/-
Total Pay – 28,696/-
3) Trains Clerk –
Basic Pay – 19,900/-
Grade Pay – 2,800/-
DA (12% on basic pay) – 2,388/-
TA – Travel Allowance – 2,016/-
HRA (Min. 8% on grade pay) it varies with cities – 1,592/-
Total Pay – 28,696/-
4) Commercial Cum Ticket Clerk –
Basic Pay – 29,200/-
Grade Pay – 4,200/-
DA (12% on basic pay) – 3,504/-
TA – Travel Allowance – 2,016/-
HRA (Min. 8% on grade pay) it varies with cities – 2,336/-
Total Pay – 41,256/-
Conclusion –
दोस्तों हमने इस लेख में RRB NTPC Exam से संबंधित कोई भी जानकारी थी उनको आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। और साथ ही आप की तैयारी के लिए RRB NTPC Previous Year Paper in Hindi भी दिए हैं। अब हम अपनी तरफ से बस इतना ही कहना चाहेंगे के आप रेलवे की तैयारी करते रहें और NTPC Phase 2 की परीक्षा अच्छे से दें।
Disclaimer –
हम यहां hindiaudience.com website पर जो भी Question Paper PDF’s upload करते हैं उसके मालिक हम नहीं है। बल्कि हम इन पेपर्स का इस्तेमाल सिर्फ education purpose के लिए ही कर रहे हैं। जिससे कि सभी छात्रों को उनके competitive exams के लिए मदद मिल सके।
हमारे ब्लॉक पर जो भी पेपर uploaded है हम उनके owners को पूरा credit देते हैं। और यहां तक कि उनके owner को कोई भी objection हो तो हमारे contact us में जा कर email द्वारा बता सकते हैं। जिससे कि हम पीडीएफ को हटा सके।