You are currently viewing Rajasthan VDO Previous Year Question Paper Hindi PDF

Rajasthan VDO Previous Year Question Paper Hindi PDF

दोस्त एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है hindiaudience के नए आर्टिकल पर। तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यहां पर हम Previous Year Question Paper की पीडीएफ फाइल को शेयर करते हैं। तो वैसे ही आज हम बात करने जा रहे हैं RSMSSB के द्वारा निकाली गई Rajasthan VDO Previous Year Question Paper के बारे में , और यदि आपको भी इसके क्वेश्चन पेपर चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

वैसे अगर Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari की भर्ती के बारे में बात करी जाए तो यहां पर हम आपको इसकी qualification के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही देखेंगे ग्राम विकास अधिकारी  कि क्या – क्या selection process की जाती है। अतः इसमें कितने पदों के लिए भर्ती जारी की गई है अगर आप इस भर्ती की या फिर आने वाली और सभी भर्तियों की previous year के question paper अधिक मात्रा में PDF लेना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। क्योंकि हम अपनी वेबसाइट पर तो पीरियड अपलोड करते ही हैं और साथ में टेलीग्राम पर भी उपलब्ध करवाते हैं।

और यह दोनों पीडीएफ अलग-अलग होती है इसलिए आपको अगर अपनी तैयारी और अच्छी तरह करनी है तो आप दोनों जगह से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। तो अब देखते हैं की Rajasthan VDO के Previous Question Paper को Hindi और English में कैसे Download करे .

Name of Exam RSMSSB Rajasthan Village Development Officer
Total No. of Vacancies3896
Starting Date for Form Filling 10th September 2021
Ending Date for Form Filling 11th October 2021
Fees 350 – 450 /-
Age Limits Required21 to 40 years
Exam Language Both in – Hindi & English

Rajasthan VDO Exam Eligibility 2021

  • छात्र के द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा पूरा किया होना चाहिए।
  • छात्र ने अगर किसी भी मान्यता प्राप्त किए हुए पॉलिटेक्निक संस्थान से computer science and engineering में Diploma किया हो।
  • आपके पास राजस्थान की तरफ से RAS-CIT course का certificate होना चाहिए।
  • यदि छात्र के पास DORACC द्वारा आयोजित किए गए O level exam का certificate हो
  • इसके अलावा विद्यार्थी के पास COPA या फिर DPCS कोर्स का certificate हो।

Rajasthan VDO Exam Paper Pattern 2021

  • यहां पर जो परीक्षा ली जाएगी उसमें 100 प्रश्न करने के लिए आएंगे। जिनके लिए आपको 2 घंटे का समय ही दिया जाएगा।
  • सभी क्वेश्चन को ध्यान से करिए क्योंकि अगर आपने कोई भी प्रश्न गलत किया तो उसका 4/3 नंबर कम कर दिया जाएगा।
  • वीडियो में जो प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी उसमें आखिरी तारीख 25 मार्च आना चाहिए अगर उससे काम आएंगे तो आपको अगले चरण के लिए मौका नहीं मिल पाएगा।
Test PatternNo. of Quest.No. of Marks
Hindi 2020
Computer 1010
Reasoning1520
General Science 55
Mathematics1515
Rajasthan State GK105
General knowledge2020
English55
TOTAL100 100
TOTAL TIME2 Hour__

Age Limit 

इस भर्ती में वही लोग आवेदन कर पाएंगे जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो जाएगी। और उसी तारीख को उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

RSMSSB Village Development Officer Selection Process

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए यहां पर तीन चरणों की प्रक्रिया रखी गई है। जिसके बाद ही आपका सिलेक्शन हो पाएगा।

  • Prelims exam
  • Mains exam
  • Interview / Document

Prelims Exam

सबसे पहले चरण में आपका pre exam होगा जिससे आपको सिर्फ qualify होना होगा। इसमें आपकी काबिलियत को देखा जायेगा और अगर अपने क्लियर कर लिया तो ही मुख्य परीक्षा में प्रवेश मिलेगा। 

Mains Exam

जो विद्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर देंगे उनको यहां पर अभी परीक्षा के लिए मौका दिया जाएगा.

Interview / Document

जो विद्यार्थी एग्जाम पास कर चुके होंगे। उनका डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा और इंटरव्यू भी आयोजित किया जा सकता है।

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Previous Question Paper

हमने अभी ऊपर जाना है कि Rajasthan Gram Sevak 2021 Vacancy के लिए क्या-क्या योग्यताएं मांगी गई है तो चलिए अब हम बात करते हैं Rajasthan VDO Previous Question Paper के बारे में और जानते हैं कि पिछले साल किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे।

क्योंकि हर एग्जाम की तैयारी करने के साथ सबसे महत्वपूर्ण होता है कि हमें उस परीक्षा में आए हुए पिछले साल के प्रीवियस क्वेश्चन पेपर को भी एक नजर डालनी चाहिए। और यही गलती कई विद्यार्थी कर देते हैं कि वह लोग पेपर को देखते ही नहीं है।

इसीलिए हम यहां पर आप सभी को Rajasthan Gram Vikas Adhikari Previous Year Question Paper के लिंक दे रहे हैं जिससे की परीक्षा को होने से पहले आपको एक अंदाजा लग सके के Rajasthan Village Development Officer Exam में किस किसम के और किस पैटर्न पर क्वेश्चन बनाए जाते हैं।

Rajasthan VDO Previous Year Paper – Hindi PDFPDF
Rajasthan VDO Previous Year Paper – English PDFPDF
2022 में होने वाली परीक्षा के लिए
All FSSAI Previous Paper PDF
Assam Rifle Previous Paper in hindi
FSSAI Assistant Previous Paper PDF

FAQ

प्रश्न 1) हम ऊपर दिए गए राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी क्वेश्चन पेपर पीडीएफ को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?
उत्तर 1) 
आप अगर अपने मोबाइल में ऊपर दी गई राजस्थान वीडियो क्वेश्चन पेपर की pdf download करना चाहते हैं। तो आपको बस ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां पर जाकर save का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

प्रश्न 2) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी 2021 की रिक्रूटमेंट की परीक्षा कब होगी ?
उत्तर 2)
 राजस्थान द्वारा निकाली गई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 27-28 दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply