You are currently viewing [PDF] Rajasthan PTI Previous Year Paper in Hindi & English

[PDF] Rajasthan PTI Previous Year Paper in Hindi & English

बच्चों हम जानते हैं की आप RSMSSB PTI का जो 25/09/2022 को exam होने वाला है उसके पुराने पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन आपको कहीं पर भी इसके सही प्रश्न पत्र नहीं मिल पा रहे। तो परेशान बिल्कुल मत होये। आज के RSMSSB Rajasthan PTI Previous Year Paper के इस लेख को आप पूरा पढ़िए क्योंकि यहां पर सबसे पहले हमने इस की जो भर्ती है उसकी संपूर्ण जानकारी दें रखिए है। 

जहां पर हमने – 

  • कौन apply कर सकते हैं ?
  • कौन apply नहीं कर सकते हैं ?
  • परीक्षा में कितने पेपर आते हैं ?
  • RSMSSB PTI Exam Paper की PDF Hindi और English कैसे मिलेगी ?
  • इसमें Interview होगा या नहीं ?

इत्यादि जैसे सवालों के बारे में भी बता रखा है। 

इसलिए बच्चों हम इतना ही चाहते कि आप इस लेख को पूरा पढ़ें और उसके बाद ही RSMSSB Rajasthan PTI के Previous Year Papers को डाउनलोड करे। इसके अलावा बच्चों अगर आप चाहते हैं कि हम भविष्य में और भी Rajasthan PTI Exam Paper के Answer Key देते रहे तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं। 

RSMSSB PTI Eligibility 

कौन आवेदन कर सकते हैं ?

  • इसके अंदर देखे 3 दिल्ली मांगी गई अगर आपके पास इनमें से कोई भी 3 दिन दिया है तो आप फॉर्म भर सकते हैं। 
CPEd / DPEd / BPEd
  • इसके अलावा आपके पास राजस्थानी culture की समझ और उससे संबंधित जानकारी होनी चाहिए। 
  • दूसरे राज्य के बच्चे इस फॉर्म को भर सकते। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते हैं ?

  • योगा में अगर डिप्लोमा क्या हुआ तो भी अप्लाई नहीं कर सकते .

Rajasthan PTI Exam Pattern 2022 

Rajasthan PTI के exam pattern को देखने से पहले एक चीज बता देता हूं कि यहां पर आप के दो पेपर लिए जाएंगे जीने मिलाकर आपका पूरा पेपर 460 अंको का होगा। 

तो आइए एक – एक करके दोनों के बारे में जानते हैं –

Paper  – 1

SUBJECTSMarks
राजस्थान का भौगोलिक, 
इतिहास, 
संस्कृतिक और सामान्य ज्ञान
80
राजस्थान की समसामयिक घटनाएं 20
विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान60
शिक्षा मनोविज्ञान40
TOTAL200
TIME 2 hours

RSMSSB PTI Selection Process  

एक नजर अगर सिलेक्शन पर डाले तो यहां मैं बता दू की जो सिलेक्शन होगा वह दो चरणों में लिया जायेगा। पहला C.B.T होगा मतलब कि Paper 1 और Paper 2. उसमें अगर pass हो जाते तो फिर बाद में interview का round लिया जाएगा। 

  • Paper – 1 & Paper – 2 
  • Interview

Rajasthan RSMSSB PTI Previous Year Paper

आपको जो भी प्रश्न मिलेंगे वह सभी प्रश्न पिछले साल जब Rajasthan PTI का exam हुआ था, उसमें आ चुके हैं। तो इनको डाउनलोड कर लीजिए और साथ में इनकी Answer key को डाउनलोड करना बिल्कुल न भूलें।  जिससे कि आपको सभी प्रश्नों के सही उत्तर भी पता चल सके। 

PTI Question Paper Paper – 1Available on
Telegram
PTI Question Paper Paper – 2Available on
Telegram
Join Telegram for PDFClick Here

Conclusion

दोस्तों हम बस इतना चाहते हैं कि आप लोग अपनी तैयारी अच्छे से करें क्योंकि हम समझ सकते कि जितना परेशान आपके माता-पिता हैं उससे ज्यादा आप अंदर से खुद परेशान हैं। हम समझते के दिन भर आपके दिमाग में बस यही चलता होगा कि कैसे भी तैयारी करके शाम निकाले, रातों को नींद नहीं आती होगी।इसीलिए जैसे हम आपको पेपर दे रहे हैं ऐसे ही आप ही इन्हें डाउनलोड करके तैयारी करें जिससे कि जल्द से जल्द हो सके। 

Leave a Reply