You are currently viewing Rajasthan Police Constable Previous Year Paper in Hindi

Rajasthan Police Constable Previous Year Paper in Hindi

Rajasthan Police Constable Previous Paper – अगर आपने केवल ट्वेल्थ कर रखी है तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि यहां पर राजस्थान पुलिस की तरफ से पुलिस कांस्टेबल की नौकरी निकल के सामने आई है जो कि अगले साल 2022 में देखने को मिलेगी। या भर्ती 4 पदों के लिए निकाली जाएगी और इसकी तैयारी करने के लिए आपको इसके प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की आवश्यकता भी पड़ सकती है। 

इसलिए हम यहां Rajasthan Police Constable के 2019 , 2018 , 2017 , 2016 इन सभी वर्षों के Previous Year Question Paper प्रधान करवाएंगे। जिसमें Constable GD , Constable Telecom , Police Constable Bond , Constable Driver इन सभी के प्रीवियस पेपर शामिल होंगे। 

तो यहां पर हम आपको Rajasthan Police Constable Exam Pattern , राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए important book , और साथ ही इसकी selection process कितने चरणों में होगी , उसमें लिए जाने वाले PET क्या करवाई जाएगा उसको भी जानेंगे। 

Rajasthan Police Constable Eligibility – 

1) Constable GD – (Total Post – 4161)

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त किए गए स्कूल या फिर बोर्ड से 12वीं की हो या फिर उसी के समक्ष कोई और परीक्षा दी हो। 

2) Constable Driver – (Total Post – 100)

अगर आप कल टेबल ड्राइवर के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास कम से कम 1 वर्ष पुराना LMV/HMV का Driving License होना चाहिए। 

3) Constable Telecom – (Total Post – 154)

यदि आपने अपना इंटरमीडिएट computer / physics या फिर math से कर रखा है तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। 

4) Constable Band – (Total Post – 23)

इसके लिए आपका हाई स्कूल पूरा होना चाहिए। 

Rajasthan Police RP Constable Selection Process – 

जिन लोगों को लगता है कि सिपाही की भर्ती के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। तो ऐसा बिल्कुल गलत है क्योंकि इसकी परीक्षा के लिए आपको मानसिक के साथ शारीरिक क्षमता दिखानी पड़ती है। तो चलिए इसी के साथ 2022 मैं आने वाली राजस्थान सिपाही की भर्ती के लिए किस प्रकार की चरण प्रक्रिया रखी जाएगी उसके बारे में भी विस्तार रूप से एक – एक जानकारी को देखते हैं। 

1) Written Exam Paper –

सबसे पहले यहां पर आप की लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसमें कुल मिलाकर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जैसा आपको क्लियर करना होगा और उसी के बाद आपको अगले चरण में जाने का मौका दिया जाएगा जहां पर आपकी को शारीरिक क्षमता को जांचा जाएगा। 

2) PET – 

1) पहले चरण में हुई लिखित परीक्षा को पास करने के बाद ही सभी आवेदक को दूसरे चरण में आने को मिलेगा जहां पर उन्हें दौड़ लगानी होगी। 

2) एक बात याद रखें कि आपको इसके लिए सिर्फ एक ही मौका दिया जाएगा। 

3) जो अभ्यर्थी इसमें सफल नहीं हो पाएंगे उनको अगले चरण में जाने की वजह बाहर निकाल दिया जाएगा। 

3) PST – 

अब जो लोग शारीरिक क्षमता वाली परीक्षा को पूर्ण समाप्त करके जीत हासिल कर लेंगे उन लोग को PST देना होगा जिसके लिए उन लोगों को बोर्ड के द्वारा दिए गए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना होगा और साथी selection board भी अपने हस्ताक्षर उस पर करके आपकी अपनी को seal कर देगा। 

Rajasthan Police Constable Exam Paper Pattern 

1) यहां पर जॉब का पेपर बनकर आएगा वह पूरा ऑफलाइन पेपर होगा जिसको करने के लिए आपको OMR Sheet दी जाएगी। 

2) परीक्षा के लिए जो पेपर आपको करने के लिए दिया जाएगा उसमें 150 questions होंगे। जो सभी 1 number  के आएंगे। 

3) सवाल आपको ना आता हो उसे छोड़ दें क्योंकि अगर वह सवाल गलत हुआ तो 25% marks काट लिए जाएंगे। 

SubjectsNo. of QuesNo. of Marks
Computer GK & Reasoning 6060
Social & General Science , General Knowledge3535
Knowledge of crimes & rules against Women and Children
(Take information from official website)
1010
Rajasthan General Knowledge
(History , Culture , Geography , Politics , Economy Etc.)
4545
TOTAL150150
TOTAL TIME2 hrs

Download Rajasthan Police Constable Previous Solved Paper

दोस्तों जैसा कि आप देख सकते कि हमने नीचे Rajasthan Police Constable Previous Paper in Hind PDF Format में उपलब्ध करा दिया है। जिससे कि आप बाद में समय निकालकर एक-एक करके हल कर सकें। वैसे तो हमने अपनी तरफ से पेपर की सभी फाइलों को देने की पूरी कोशिश की है लेकिन अभी भी कई Rajasthan Police Model Paper , Rajasthan Police Old Question Paper जो हमने यहां पर प्रधान नहीं कर पाए हैं लेकिन आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ जाइए तो कि उसको हम वहां पर कुछ दिनों के अंदर अपलोड कर देंगे। 

Old Exam PapersPDF Files
Old Solved Question Papers – 01 PDF Link
Solved Question Papers – 02 PDF Link
Old Solved Question Papers – 01 PDF Link
Solved Question Papers – 02PDF Link

राजस्थान पुलिस के लिए बेस्ट बुक कौन सी रहेंगी 

अगर आप उन छात्रों में से हैं जो RP Constable RECRUITMENT 2022 में आवेदन करने वाले हैं और उसकी होने वाली परीक्षा के लिए राजस्थान पुलिस इंपोर्टेंट बुक के बारे में जानना चाहते हैं तो उससे पहले हम आपके कुछ वहम को दूर करना चाहते हैं। 

देखे कोई भी बुक खराब नहीं होती है इसलिए अगर आपके पास जो बुक है जिस बुक सब तैयारी कर रहे हैं उससे ही करिए , क्योंकि सबसे जरूरी होता है कि हमें प्रश्न लगाने का concept समझ में आए। 

लेकिन फिर भी हम आपको यहां पर राजस्थान कांस्टेबल की भर्ती के लिए किस बुक से पढ़ना चाहिए उसके बारे में बता देना चाहते हैं। 

1) अगर आप हिंदी माध्यम के छात्र हैं तो आप रिजनिंग के लिए सिखवाल पब्लिकेशन की बुक ले सकते हैं

2) इसके अलावा आप कंप्यूटर सामान्य ज्ञान राजस्थान ज्ञान इन सबके लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए चेतक की किताब ले सकते हैं

3) कांटिया महावीर पब्लिकेशन की लक्ष्य राजस्थान कॉन्स्टेबल की किताबें खरीद सकते हैं

4) तैयारी के लिए आप अरिहंत और राय की किताब भी काफी अच्छी है

5) सामान्य ज्ञान के प्रश्न के लिए आप दिशा पब्लिकेशन के किताब ले सकते हैं क्योंकि उसमें काफी क्वेश्चंस देखने को मिलते हैं

यह भी पढ़े –  परीक्षा का तैयारी कैसे करे ?

Disclaimer

हम यहां hindiaudience.com website पर जो भी Question Paper PDF’s उपलब्ध कराते हैं उसके मालिक हम नहीं है और ना ही उन सभी चीजों को हमने scan किया है। यह ब्लॉग सिर्फ छात्रों की सहायता करने के लिए और उनके आने वाले competitive exams की अच्छे से तैयारी हो सके इसलिए बनाया गया है। 

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराई गई किसी भी PDF की वजह से अगर उनके owner को कोई objection हो। तो आप कोई भी action लेने से पहले हमें email के जरिए बता सकते हैं। जिससे हम तुरंत ही उस पीडीएफ को अपने ब्लॉक से हटा कर आपसे क्षमा मांग सके।  

FAQ‘s

प्रश्न 1) क्या आप ऊपर दिए गए राजस्थान कांस्टेबल के प्रीवियस क्वेश्चन पेपर को download कर सकते हैं ?

उत्तर 1) जी हां , ऊपर जितने भी पेपर आपको देख रहे हैं उन्हें आप PDF Link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्रश्न 2) राजस्थान कांस्टेबल का एग्जाम कब होगा ?

उत्तर 2) इसका एग्जाम आपको अगले साल 2022 में फरवरी को देखने को मिलेगा। 

प्रश्न 3) हमें बाकी के old question paper कहां से मिल सकते हैं ?

उत्तर 3) Telegram Channel पर मिल जायेंगे। 

Leave a Reply