You are currently viewing [2022] Download Rajasthan JE Previous Year Paper in Hindi

[2022] Download Rajasthan JE Previous Year Paper in Hindi

आज हम बात करने जा रहे हैं Rajasthan JE Previous Year Question Paper के बारे में जो कि आपको आने वाली 2022 की परीक्षा में सहायता प्रदान करेंगे। वैसे बता दे कि इस बार तीन अलग-अलग department के अंदर post जारी हुए जिसमें डिप्लोमा और डिग्री दोनों के ही छात्र अप्लाई कर सकते हैं। तो अगर आप सिविल , मैकेनिकल या फिर इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थी हैं तो इस मौके को अपने हाथ से बिल्कुल न जाने दें। 

यदि आपने Rajasthan JE फॉर्म भर दिया है तो फिर इस लेख के जरिए आप RSMSSB JE Previous Question Paper को download शुरू करिए।इससे कोई मायने नहीं देता कि आप सिविल , मैकेनिकल या फिर इलेक्ट्रिकल के छात्र है क्योंकि नीचे हमने सभी के प्रश्न पत्र दे रखें हैं। 

इसलिए कुछ शुरू करने से पहले आप बता देना चाहते हैं कि लेख में कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त करवाई जाएंगी। और junior engineer के ऊपर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां होती है उसके उसके बारे में भी देखेंगे , राजस्थान जूनियर इंजीनियर परीक्षा के कितने पेपर होंगे , जूनियर इंजीनियर को कितना वेतन दिया जाएगा , RSMSSB Junior Engineer 2022 की परीक्षा कब होगी इत्यादि। 

Junior Engineer को क्या काम करना होता है

जिन लोगों को नहीं पता कि जूनियर इंजीनियर का क्या काम होता है। तो बता दे की किसी सब स्टेशन में या फिर किसी ऑफिस में JE के पास कई सारी जिम्मेदारियां रहती है जैसे की बात करें –

1) एक JE को रोज का रिकॉर्ड रखना पड़ता है और उसको अपडेट करते रहना होता है। 

2) कोई भी मशीन हो अगर वह बिगड़ जाए तो उसको ठीक करवाने की जिम्मेदारी जे की होती है। 

3) यदि किसी मशीन में कोई खराबी आ गई तो उसको ठीक करवाने की जिम्मेदारी भी यही उठाता है

Junior Engineering Qualification

1) Civil Trade JE

Diploma Candidates – Post 203

इसमें वही छात्र आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने civil से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की हो।

Degree Candidates – Post 771

आवेदन के लिए b.tech या फिर BE में सिविल से पढ़ाई की हो। 

2) Electrical Trade JE

Diploma Candidates – Post 203

यहां भी वही डिप्लोमा छात्र पास इलेक्ट्रिकल की डिग्री हो। 

Degree Candidates – Post 203

B.tech किया है तो उसमें इलेक्ट्रिकल की डिग्री हो। 

3) Mechanical Trade JE

Diploma Candidates – Post 203

मैकेनिकल से डिप्लोमा किया हो तभी आप एलिजिबल होंगे। 

Degree Candidates – Post 203

B.tech / BE करते समय आपने मैकेनिकल trade ली हो। और उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी हो। 

RSMSSB JE 2022 Selection Process – STEPS

अब चलिए इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में कुछ चीजें समझ लेते है। जैसे ही किसी भी परीक्षा की नोटिफिकेशन निकल के आती है तो कई बच्चे उसके फॉर्म को भर के तैयारी करने में लग जाते हैं क्योंकि उनको पता होता है कि उन्हें एक स्टेप के बाद दूसरा step कौन सा लेना है। इसी तरह नौकरी पाने के लिए भी कुछ steps होते जिन्हें पार करना जरूरी होता है तो वही हम जानेंगे कीजिए बनने के लिए क्या procedure रखा गया। 

1) Written Exam

लिखित परीक्षा सबसे पहले आप CBT एग्जाम होगा जो की पूरी तरह कंप्यूटर पर लिया जाएगा जिसके अंदर कुछ प्रश्न आएंगे उसका उत्तर देकर आपको इस चरण को पार करना होगा। 

2) Documents Verification

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यदि पहले वाले परीक्षा को निकाल लेते तो फिर दोबारा आपको बुलाया जाएगा इस वक्त यहां पर आप के जितने भी डॉक्यूमेंट होंगे उनको देखा जाएगा उनकी original कॉपी देखी जाएगी एक-एक करके। उन सभी का verification होगा सब जांच पूरी हो जाने के बाद आपको आपका कॉल लेटर पकड़ा जाएगा।

Rajasthan RSMSSB JE Exam Paper Pattern

Written Exam Pattern

  • अब देखते हैं की लिखित परीक्षा कैसे होगी , विद्यार्थियों से कैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उनको पूरा करने पर कितने अंक दिए जाएंगे , कितने समय का वक्त मिलेगा इन सब के बारे में एक नजर डालते हैं। 
  • यहां पर आपके दो सब्जेक्ट आएंगे। जो कि पहले रहेगा जनरल नॉलेज का और दूसरा रहेगा आपका टेक्नीशियन का। 
  • जो आपका जनरल नॉलेज का होने वाला है उसमें 40 क्वेश्चन होंगे वहीं दूसरी तरफ जो टेक्निकल के क्वेश्चन से आएंगे उसके अंदर आपको 80 क्वेश्चन का जवाब देना होगा। अगर नंबर की बात करें तो सभी प्रश्न एक नंबर के होंगे जिसका मतलब कि पूरा पेपर आपका 120 का होने वाला है। 
  • वैसे समय के ऊपर भी आपको ज्यादा ध्यान देना होगा को की यहां केवल 2 घंटे का ही वक्त मिलेगा जिसके अंदर आपको पूरे प्रश्न करने होंगे और इस परीक्षा को निकालना होगा। 
  • इसका पेपर भी दोनों ही भाषाओं में आता है। 
Subjects Quest.Quest.Marks
General Knowledge4040
Technical Part from Trade8080
TOTAL120120
Time Allotted120min120min

RSMSSB JE Salary per Month 

जूनियर इंजीनियर किसी भी राज्य का हो। उसकी सैलरी जो होती है वह अधिकतर एक समान नहीं रहती है।  इसलिए अगर आप उत्तर प्रदेश के जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन करते हैं या फिर राजस्थान जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आपको उसकी सैलरी में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा तो इसी सिलसिले में आज यह चलिए इसके वेतन के बारे में बात करते हैं। 

  • बेसिक सैलरी यहां पर आपकी 29,100 से 1,04,400
  • साथ में 5,400 का ग्रेड पे भी होगा। 
  • जो कि नेट सैलेरी सब मिला के 33,800 की होगी। 

Salary के साथ और कौन सी सुविधाएं मिलेंगी ?

हर महीने मिलने वाली सैलरी तो आपको मिलेगी लेकिन उसके साथी बहुत से ऐसे अलाउंस एस होंगे जो आपको दिए जाएंगे जिसमें से –

  • हाउस रेंट अलाउंस
  • ट्रैवल
  • मेडिकल
  • टूर

Download Rajasthan JE Previous Solved Paper in Hindi

पेपर डाउनलोड करने के लिए आपको बस नीचे दिए गए link पर क्लिक करना है जिससे कि जूनियर इंजीनियर की परीक्षा के पुराने पेपर आपके फोन में save हो सके। और हाँ , पेपर सिर्फ देखने के लिए डाउनलोड मत कीजिएगा बल्कि समय निकाल के उसको लगाने का प्रयास भी कीजिएगा। क्योंकि जिससे आपको पता चल पाए कि कैसे क्वेश्चन आते हैं इसलिए पेपर को डाउनलोड करने के बाद उसे खोल कर लगाने की मेहनत भी करे। अगर उतना भी ना हो सके तो कम से कम प्रश्नों को एक बार पढ़ कर देखेगा। और देखेगा कि कितने प्रश्नों के जवाब आपको पहले से पता है और कितनों के नहीं।

RSMSSB JE Previous Question Paper – MechanicalPDF
RSMSSB JE Old Paper with Answer Key – Civil PDF
Rajasthan Junior Engineer Paper with Solution – ElectricalPDF
RSMSSB Official JE Technical Paper – MixedPDF
Download Mixed Sample Paper PDF
For Official EE/CE/ME Previous Paper PDF’sTelegram

निष्कर्ष –

आपको अपने सभी प्रश्नों के जवाब इस आर्टिकल से मिल गए होंगे और साथ में RSMSSB Junior Engineer JE के Previous Year Paper भी। यदि आप कोई और सहायता हमसे चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बोल सकते हैं इसके अलावा कोई और प्रश्न है इस आर्टिकल को लेकर तो उसको भी पूछ सकते हैं। ऐसे ही और जानकारी चाहते हैं आप आने वाली परीक्षाओं के तो टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाएं। 

Leave a Reply