You are currently viewing Rajasthan Civil Judge Admit Card 2021 Kaise Download Kare

Rajasthan Civil Judge Admit Card 2021 Kaise Download Kare

जो लोग Rajasthan HC Civil Judge Admit Card 2021 के इंतज़ार में बैठे हुए थे उनका इंतजार खत्म होता है क्योंकि आज के दिन राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। और इसकी परीक्षा भी इसी महीने 28 नवंबर 2021 को शुरू होने लगेंगे। 

तो यदि आप Rajasthan HC Civil Judge PCS का Admit Card Download करना चाहते हैं तो आप सही जगह आये है क्युकी उसे डाउनलोड करने का link आपको इसी लेख में नीचे मिल जाएगा।और कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे कुछ छात्रों नहीं जानते कि राजस्थान हाई कोर्ट एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करें तो उसके लिए हमने यहां पर हर एक steps के जरिए बताया है।

इसके अलावा जिन लोगों का पासवर्ड और यूजर आईडी खो चुका है या फिर किसी कारण नहीं मिल पा रहा है तो वह कैसे Rajasthan High Court 2021 का Admit Card Download कर पाएंगे उसके बारे में भी हम इसी लेख में समझाया है। 

राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज 2021 का एडमिट कार्ड कब आएगा –

यहां पर आज के दिन 21st November 2021 के दिन इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि आज ही Rajasthan High Court की परीक्षा का admit card release कर दिया गया है। जी हां दोस्तों High Court PCS J का एडमिट कार्ड आ चुका है। और इसके exam date पहले ही आ चुकी है जो कि 28th November 2021 को होने वाले है। तो ऐसे में बस 7 दिन ही बाकी रह गए आप की परीक्षा होने में तो इसके लिए अब कुछ दिन और मेहनत करके सफलता को हासिल कर लीजिए। 

Also Read – Download Rajasthan Police Constable Previous Paper

Rajasthan HC Civil Judge Admit Card 2021 कैसे Download करें

STEP – 1 

Rajasthan High Court Civil Judge Admit Card 2021 को डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे एक Link दिया जिस पर आप क्लिक करकेअपनी hall ticket डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले सभी Steps को जान लीजिए की कैसे सिविल जज एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाएगा। 

STEP – 2

जैसे ही आप download admit card पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर का Online Application Portal खुल कर आ जाएगा। 

STEP – 3

जहां पर आपको काफी सारे option दिखाई देंगे और साथ ही नीचे login लगा होगा तो आपको बस उस पर क्लिक करना होगा। 

STEP – 4

अब आपको अपने Application Form को login करना होगा जिसके लिए आपको अपना username और password डालना पड़ेगा। और साथ ही उसके नीचे दिए गए code को भड़के login कर दे। 

STEP – 5

इतना सब हो जाने के बाद अब आपके सामने आपका admit card का print खोल कर आ जाएगा तो उसे डाउनलोड करके save कर ले। 

Download Your Admit CardClick Here

RHC के Admit Card का Password भूल जाने पर क्या करें ?

यदि आप अपना password या फिर username भूल चुके हैं , या फिर आपका form किसी और ने भरा था जिस कारण अब आपको अब याद नहीं है। तो ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आप इसको दोबारा भी मंगवा सकते हैं। 

STEPS –

  • जब आप Admit Card को Download करने के लिए page open करेंगे तो आपके सामने Login Form खुलेगा। 
  • लेकिन अब आपके पास इसका username और password नहीं है तो ऐसे में आपको वहा नीचे दो option दिखाई देंगे Forget Password & Forget Username जिन पर आप क्लिक करके अपना नया पासवर्ड वाला मंगा सकते हो। 
  • तो जैसे ही आप इन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी Email-ID , Name , Number इत्यादि डालनी होंगी जिसके बाद आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। 

Also Read राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए बेस्ट बुक

FAQ 

प्रश्न 1) राजस्थान सिविल जज का एडमिट कार्ड 2021 कब आएगा ?

उत्तर 1) सिविल जज एडमिट कार्ड 21 नवंबर 2021 को निकाल दिया गया है। 

Final Words

हम आशा करते हैं कि आपको अपना एडमिट कार्ड मिल गया होगा और आपने उसे डाउनलोड करके भी अपने मोबाइल में save भी कर लिया होगा। तो दोस्तों आपसे बस यही उम्मीद करते है कि आप सभी इसकी परीक्षा में सफल हो जाये। 

इसके अलावा अगर आपको कोई मित्र है जिसने राजस्थान पीसीएस जे का फॉर्म भरा था तो उसके साथ भी यह लेख शेयर करें। जिससे कि उसे भी Rajasthan High Court Civil Judge Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करें इससे संबंधित कोई भी समस्या ना आए। 

Leave a Reply