You are currently viewing [2023] पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

[2023] पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें – आज के समय में सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है इसीलिए अब बैंकों ने भी ऑनलाइन का साथ दे कर अपनी सुविधाओं को और बढ़ा दिया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्रहार जुड़ते जा रहे है। ऐसे में बात करें अगर हम पहले के समय की तो जब कभी भी हमें अपने बैंक में खाता खुलवाना होता था तो हमें बैंक जाना पड़ता था। लेकिन अब अधिकतर सभी बैंकों ने अपनी services को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। जिससे कि आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।

इसी के चलते आज हम इस लेख के जरिया जानेंगे की पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवाया जाता और साथ ही घर बैठे बस अपने मोबाइल से उसकी केवाईसी कैसे की जाती है। क्युकी अब ऑनलाइन अकाउंट खुलवा के केवाईसी करने के लिए भी आपको ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप सिर्फ वीडियो कॉल के माध्यम से बैंक के अधिकारी से बात करके घर बैठे ही बड़े आराम से अपनी KYC Complete करवा सकते हैं।

तो शुरू करने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि इस लेख में आपको हर चीज के बारे में step-by-step में समझाया गया है। और साथ ही उससे जुड़े प्रश्न का उत्तर भी दिए गए है। अब अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने की सोच रहे है तो इस लेख में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से समझने के लिए हमारे साथ बने रहिए और आर्टिकल को आराम से पूरा पढ़िए।

पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के डाक्यूमेंट्स

1) ID Proof (पहचान प्रमाण) – इसके लिए आपके पास पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि में से कोई एक होना चाहिए।

2) Address Proof (घर पता प्रमाण) – पते के प्रमाण के लिए आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड , बिजली का बिल , राशन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड मैं से कोई भी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है.

3) इसके अलावा PNB में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पूछा जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र से PNB official website पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट ओपन होते ही आपको right side में ऑनलाइन services करने का ऑप्शन दिखेगा। जिसमें जाकर आपको सेविंग अकाउंट में वीडियो केवाईसी पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद apply for saving account पर click करें.
  • आगे बढ़ते ही आपसे उन्नति सेविंग अकाउंट और पावर सेविंग अकाउंट में से किसी एक को चुनने के लिए बोला जाएगा। जिसमें से आप उन्नति सेविंग अकाउंट पर क्लिक करके next कर दे।
  • अब verification के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पूछा जाएगा। इन दोनों को भरकर आप नीचे दिए गए proceed पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालकर verify  करवा ले। 
  • अब ID Proof के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। और फिर दोबारा आपके mobile no. पर एक OTP आएगा जिसको भर के proceed करना होगा।
  • उसके बाद सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपसे बेसिक डिटेल्स पूछी जाएगी जिसमें आपको अपना Name , DOB , Gender , Address etc भरना होगा। 
  • इसके बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल पूछी जाएगी जिसमे आपको अपने माता  / पिता का नाम , रिलीजन,  एजुकेशन , कैटेगरी भरना होगा।

NOTE – नीचे आपको अपना एक्टिवेशन डिटेल भरना होगा जिसमें आपको बताना होगा की आप कहां काम करते हैं , क्या काम करते हैं , और आपकी वार्षिक आय (Annual Income) कितनी है etc.

PNB Bank में नॉमिनी ऐड करने के लिए क्या करें ?

  • नॉमिनी जोड़ने के लिए आपको नॉमिनी का Name , Relationship , Date-of-Birth , Mobile No. और Address डालना होगा।
  • अब आप जहाँ अपना बैंक अकाउंट open करवाना चाहते हो वहा की ब्रांच select करले।
  • अब आपको पंजाब नेशनल बैंक की जो भी digital services चाहिए हो उस पर क्लिक करते जाइए। जैसे – ATM Card, Net Banking, Mobile Banking , SMS Alert, Passbook, etc. 
  • इसके बाद पूछा जाएगा की क्या आप ऐसे ही अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं? या फिर Video KYC करना चाहते हैं। तो यहां पर आप अपना अकाउंट ऐसे ही बिना  पर क्लिक करके submit कर दे।
  • सबमिट करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपना Account Number , IFSC Number , Branch Name और Application Reference Number बता दिया जाएगा। जिसे आप डाउनलोड करना न भूले। 

पीएनबी में केवाईसी के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ?

1) केवाईसी के लिए कस्टमर के पास उसका Original PAN Card होना चाहिए।

2) पैन कार्ड के साथ बैंक आपके द्वारा किए गए Signature को भी देखेगा।

3) जिस device से आप वीडियो केवाईसी करें उस device में कैमरा और माइक्रोफोन एक्टिवेट रहना चाहिए।

Note – आप ऑनलाइन वीडियो कॉल के द्वारा अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक के बीच में ही कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट की ऑनलाइन वीडियो केवाईसी कैसे करें ?

  • सबसे पहले एक बार बैंक अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आपको अपना ID और password डालकर पंजाब नेशनल बैंक में फिर से login करना होगा।
  • उसके बाद आपको Process of Video KYC के option दिखेगा , उस पर क्लिक करें।
  • आप केवाईसी के लिए बैंक की तरफ से आपको वीडियो कॉल आएगी जिसमें आपको अपना original PAN Card दिखाना होगा और एक ब्लैंक पेज पर अपना हस्ताक्षर (Signature) करके दिखाना होगा।
  • ऊपर बताये गए सभी STEPS को करने के बाद घर बैठे ही आपके बैंक अकाउंट की KYC Complete हो जाएगी। और जिसके लिए आप को दी गई ब्रांच में भी नहीं जाना पड़ेगा।

FAQ – 

प्रश्न 1) PNB सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

उत्तर 1) 

  • rural                  Rs. 500     
  • semi urban        Rs.1000
  • urban                Rs.2000
  • metro city         Rs.5000

प्रश्न 2) पीएनबी अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के बाद पासबुक और एटीएम कार्ड कैसे मिलेगा?

उत्तर 2) पीएनबी बैंक में एक बार ऑनलाइन खाता खुल जाने के बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर। बैंक आपको पासबुक और एटीएम कार्ड 2 से 3 हफ्ते के अंदर भिजवा देगी।

Final words

दोस्तों उम्मीद करता हूं के आप इस लेख के जरिए अब आसानी से पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट कैसे खोल पाएंगे। और बिना ब्रांच जाए घर बैठे ही अपने अकाउंट की केवाईसी करवाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

दोस्तों कभी आपको पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के वक्त कोई भी परेशानी आए तो आप बिना झिझक के comment section में हमसे पूछ सकते हैं। और यदि आप को किसी भी बैंक से संबंधित registration कैसे करें या online कैसे भाड़े के बारे में जानना हो तो comment करे। हम जल्द ही उसके ऊपर भी हर एक steps में पूरी जानकारी के साथ आर्टिकल लाएंगे। 

Leave a Reply