You are currently viewing [STEPS] Paynearby Account Money Transfer कैसे करे ?

[STEPS] Paynearby Account Money Transfer कैसे करे ?

Paynearby से account में money transfer कैसे करे – नमस्कार दोस्तों , हम आप सभी का स्वागत करते है। तो चलिए इसी के साथ जानते है की आज किस विषय में यह लेख होने वाला है। लेकिन उससे पहले बात करे तो मैंने आपको अपने पहले आर्टिकल में बताया था की paynearby क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते है। 

इसी से सम्बंधित आज हम बात करेंगे Paynearby से Money Transfer कैसे करे और अपने ग्राहकों को एक अच्छी सुविधा कैसे दे सकते है। आप अपनी दुकान को एक ATM में बदल के अच्छा खासा commission कमा सकते है। 

Paynerby की सहिता से आप 25,000 रूपए तक का money transfer कर सकते है और यदि उसके ऊपर का transaction करना चाहते है तो आपको KYC करवानी होगी। जिसके बाद 2,00,000 तक का money transfer कर सकेंगे। 

तो अब चलिए अब Paynearby से paise kaise transfer kare के हर एक -एक steps की मदद से पैसे ट्रांसफर करना सीखते है। 

Registration के बाद Paynearby से कैसे Money Transfer करे 

STEP – 1

  • सबसे पहले आपको paynearby में login करना होगा। 
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे function खुल के आ जयेगेंगे। जिसमें से आपको money transfer option पर क्लिक करना होगा।  
  • क्लिक करते ही आपको अपने customer का मोबाइल नंबर डालना होगा।  
  • जिसके बाद आपको नीचे दिए गए register पर क्लिक करना होगा। 

STEP – 2

अब आगे आपसे customer की कुछ details भरने को कहा जायेगा। 
Your name – जिस customer के खाते में आप पैसे ट्रांसफर कर  पूरा नाम डालना होगा। PIN Code – अपने शहर का कोड डाले। Address – अपने customer का पता डालना होगा। 

STEP – 3

इत्ता हो जाने के बाद उन ग्राहक के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसको enter करके verify करना होगा। Confirm Payee Details – अब paynerby से पैसे transfer करने के लिए आपको अपने customer की bank details भरनी होगी। 
Account No. – यहाँ पर आपको ग्राहक का खाता नंबर डालना होगा। जिसमें आप पैसे भेज सके। 
Name of Account Holder – अब खाता जिसके नाम का है , उनका नाम लिखे। 
Bank Name – अब ग्रहार का अकाउंट जिस ब्रांच में है वो select करे। 
IFSC Code – आखिरी में उस ब्रांच का code डालदे। 

जब यह सब हो जाये तो अब नीचे दिए गए next के ऊपर क्लिक करदे। 

STEP – 4

  • अब यहाँ पर आप जितनी amount का transaction करना चाहते है उसको लिख दे। 
  • amount को भर लेने के बाद नीचे दिए गए FAST IMPS को select कर लीजिये। 
  • उसके बाद नीचे Transfer पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपके सामने एक Transaction Preview का पेज खुल के आएगा। जिसमें सभी details होगी तो उसको check करके के confirm कर दीजिये। 
  • इसी के साथ आपके wallet से पैसे आपके customer के account में transfer हो जायेंगे। 

Paynearby KYC Add करके पैसे कैसे भेजे 

  • दुबारा से मनी ट्रांसफर पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद Customer Details में customer का नंबर डाले। और निचे दिए गए add kyc को सेलेक्ट कर ले। 
  • उसके बाद आपको bio-metric करने के लिए उस machine को select करना होगा जो आपके पास है।
  • अब customer के नंबर पर आये हुए OTP को भरे। और साथ ही Aadhar number भर के scan finger पर क्लिक करदे। 
  • फिर customer की bio-metric करके submit पर क्लिक करदे। 
  • इसी के साथ KYC complete हो जयेगी और आप 2,00,000 रूपए तक का transaction कर सकेंगे। 

निष्कर्ष

दोस्तों तो आप लोग ने आज देखा की Paynearby से paise transfer करना कितना आसान है। और इसके चलते आप सभी retailers अपनी ज्यादा आमदनी कर सकते है। इसी के साथ दोस्तों आपको यह लेख Paynearby से account में money transfer कैसे करे कैसा लगा वो भी हमें बताये। और साथ ही कोई सवाल भी पूछे। 

और यदि आपके जानने में कोई भी retailers है तो उनको भी paynearby के बारे में बताये। इत्ता ही नहीं बल्कि paynearby से पैसे कैसे ट्रांफर करते है उसके बारे में भी जानकारी दे। 

Leave a Reply