You are currently viewing [2023] Paynearby Account कैसे बनाये और कमाए पैसे

[2023] Paynearby Account कैसे बनाये और कमाए पैसे

Paynearby account kaise banaye की प्रक्रिया को जानने से पहले हमें जानना होगा की paynearby क्या है। अगर देखा जाये को तो अधिकतर छोटे गाँव और कसबे इलाके में डिजिटल जैसी सुविधाएं कम होती है। ऐसे में वह के रिटेलर paynearby जैसी app के माध्यम से ग्राहकों को digitally services प्रदान करवाने में मदद करते है। आगरा अच्छे से समझा जाये तो इस app के जरिये आपके ग्राहकों को कई सेवाएं मिल सकती है जैसे – (Phone Bill , Mini ATM Facilities , Balance Enquiry , Any Insurance etc.) और इसके बदले आपको खाते में कुछ कमीशन मिलता है। अगर आप retailer है और आपकी किसी भी किसम की दुकान है तो अपना paynearby app में account जरूर बनाये क्युकी इसके चलते आप अच्छी कमाई कर सकते है। 

Paynearby में registration करने के लिए आपको बस अपने मोबाइल की आवश्क्यता पढ़ती है। अब आपको यह सोचने की जरूरत है की retailers paynearby account kaise banaye और कैसे KYC करे इन सब को समझने के लिए ही हम यह लेख आपके लिए ले के आये है। इस पोस्ट में सभी समस्या को STEPS में समझाया गया है।  

तो चलिए अब इस लेख के जरिये जानते है की paynearby में रजिस्ट्रेशन कैसे करे और साथ ही इसकी KYC करने के हर एक – एक steps को नज़र डालते है।  

Paynearby क्या है ?

यह एक मोबाइल application है जिसकी सहिता से हम digital payment कर सकते है। इस app में कई प्रकार की सुविधाएं (जैसे – money withdrawal , mobile recharge , Mini ATM , money transfer , bus/train ticket booking etc.) आपको दी जाती है। Paynear by app से पेमेंट करने पर बदले में रिटेलर्स को कमीशन मिलता है। एक बार अकाउंट ओपन होने के बाद रिटेलर्स इसका इस्तेमाल lifetime तक कर सकेंगे। 

Paynearby Account Kaise Banaye

  • सबसे पहले अपने playstore या i-store में जा के paynearby aap को डाउनलोड कर लीजिये।  
  • डाउनलोड हो जाने के बाद app को खोलते ही आपसे language select करने को कहेगा। जिसमें आपको hindi य english में से किसी एक को चुन के proceed कर देना होगा। 
  • अब आपको register करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को डाल के verify करना होगा। 
  • इसके बाद app आपसे कुछ permissions मांगेगा , उन सभी को आपको allow कर देना है।   
  • ये सब हो जाने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा , जिससे डाल के submit करदे।  
  • इत्ता हो जाने के बाद आपको congratulation का notification आएगा और आपकी login ID और password SMS से भेज दी जाएगी। 

Retailer Paynearby Account से Money Transfer कैसे करे

Paynearby account में login कैसे करे

  • Registration हो जाने के बाद आपको SMS के जरिये login ID और password मिला होगा। उन्हें डाल के आपको पहेली बार login करना होगा।
  • फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले। 
  • इसके बाद आपको अपना password change करना होगा। और नया password (Hello@123) इस format में बना के submit करना होगा। 
  • अब password बदल जाने के बाद आपको दुबारा लॉगिन करना होगा। 
  • आगे डैशबोर्ड खुल के आएगा जहा आपको अपना Name , business / shop name और shop type सेलेक्ट करना होगा।  

घर बैठे Paynearby Account में KYC कैसे करे

  • सबसे पहले account में login करे और अपनी profile में जाये। 
  • अब My Profile में आपको KYC के option पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आप PAN Card की फोटो डाल के submit पर क्लिक करदे। 
  • इसके बाद ऊपर Do Self Digi Kyc और Do Company Digi Kyc के ऑप्शन आ जायेंगे। 
  • घर बैठे खुद से KYC करने के लिए Do Self Digi Kyc पर क्लिक करदे। 
  • अब aadhar card नंबर और aadhar card की front और back side फोटो डाल के next करे। 
  • आखिरी में retailer की फोटो लेके डालनी होगी और process कर देना होगा। 
  • सब हो जाने के बाद complete होने में थोड़ा समय लगेगा तो इंतज़ार करे। 
  • अब दुबारा आपको My Profile में एक नया Do Self E-Kyc का option दिखेगा, उसपे click करे। 
  • क्लिक करने के बाद आगे आपको bio-metric के लिए machine select करनी होगी। 
  • अब आधार नंबर भड़ के scan finger पर OK कर दे। 
  • इसके बाद आपका KYC complete हो जायेगा।  

Paynearby Account से पैसे कैसे कमाए

इसके जरिये पैसे कमाने के लिए रिटेलर्स को पहले paynearby में registration कर के 1000 रूपए का  subscription लेना होगा जो हमेशा के लिए रहेगा। उसके बाद ही आप इस app से transactions करके कुछ कमीशन मिलेगा। सिर्फ इस अप्प से ही अपने ग्राहकों के अकाउंट में पैसे भेजना एवं निकलना , टिकट या बिल का भुगतान करना आदि कर सकेंगे। जितने रूपए का आप transactions करेंगे उसके हिसाब से ही कमिशन मिलेगा। 

उद्धरण – मान लीजिये की आप एक रिटेलर है और आपकी किसी भी प्रकार की दुकान है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल में paynearby के इस्तेमाल से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। आपको करना कुछ नहीं है बस अपने फ़ोन से इसमें एक 1000 रूपए का subscription करा ले। इसके बाद आप अपने  ग्राहकों को Mini ATM जैसी facilities दे सकेंगे। और छोटे – छोटे जिले में काफी लोग डिजिटल पेमेंट से अनजान रहते है तो ऐसे में आप उनकी मदद करके आयोग के तौर पर पैसे कमा सकते है।  

Paynearby के फायदे

1) अब ग्राहक आसानी से (bus , train , airplane) की टिकट बुक कर सकते है। 

2) जिन ग्राहक को अपने बैंक से पैसे निकलने के लिए लम्बी लाइन में लगना पढता था। अब वो लोग अपने पास के किसी भी रिटेलर की दुकान से अपने खाते से पैसे निकाल सकते है।  

3) जो लोग distributors है, वो लोग अपने इलाके और जान पहचान के retailers को जोड़ के अधिक commission का लाभ उठा सकते है। 

4) आपकी किसी भी प्रकार की दुकान क्यों न हो (जैसे – किराने , स्टेशनरी , आदि) आप बस अपने मोबाइल से paynearby की services (जैसे – ATM , Bill , Recharge आदि) अपने ग्राहक को दे सकते है। 

5) रिटेलर इन सभी सर्विस की सहित से अच्छा आयोग (commission) कमा सकते है। 

Paynearby क्या – क्या services देता है

आप तक आप सभी को समझ आ गया होगा रिटेलर paynearby app में अकाउंट कैसे बनाये और कैसे KYC करे। तो चलिए अब बात करते है की इसमें किस प्रकार की services दी जाती है। जिसकी सहिता से कोई भी रिटेलर बिना कुछ करे अधिक पैसे कमा लेते है।  

  • Balance check
  • DTH bill recharge
  • Mobile bill Recharge
  • Mini ATM Services
  • Money Transaction
  • Bus, Train, Air Ticket Booking
  • Insurance Policies

FAQ‘s

प्रश्न 1) Paynearby से 1000 रूपए निकलने पर कितना commission मिलेगा ?

उत्तर 1) Paynearby से 1000 रूपए निकलने पर आपको 2 रूपए का commission मिलेगा।  

प्रश्न 2) रिटेलर को कितना प्रतिशत कमिशन मिलता है ?

उत्तर 2) यह कोई fix नहीं होता है बल्कि जिस हिसाब से आप transactions करते जायेंगे उस हिसाब से ही आपको कमीशन मिलता जायेगा।  

Final Words

अगर आप भी अपने इलाके का Mini ATM/CSP बन कर लोगो की मदद करने का सोच रहे है तो जल्द ही paynearby में online registration करवा ले। दूसरे लोगो से अपनी अलग पहचान बना के आप उनसे अधिक कमाई कर पाएंगे। 

तो दोस्तों आशा करता हु की आप सभी को इस लेख (paynearby account kaise banayeसे सभी जानकारी मिल गयी होगी। साथ ही इससे जुडी सभी सर्विसेज के बारे में भी अच्छे से समझ आ गया होगा। इसके चलते अगर कोई प्रश्न हो तो हमारे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। 

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply