You are currently viewing [Online Apply] HSRP उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2021

[Online Apply] HSRP उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2021

हाल ही में भारत सरकार ने CMVR 1986 act के rule number 50 अंतगत सभी वाहनों के नंबर प्लेट को बदलवा के नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High-Security Vehicle Number Plate) लगवाने का निर्णय लिया है। इस rule के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य चोरी की हुई गाड़ी और duplicate नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की पहचान करना है। इसलिए पहले की नंबर प्लेट के मुकाबले इस बार की नंबर प्लेट मैं एक hologram और नंबर दिया गया है। जिसको scan करते ही गाड़ी और उसके मालिक की पूरी जानकारी पता चल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको online apply करवाना पड़ेगा जिससे आप नई  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स को book करवा सके। 

अब बात आती है की हम HSRP UP के लिए आवेदन कैसे करें और क्या – क्या जानकारी भड़नी होगी। तो इसके लिए हम HSRP की वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप बड़े आराम से कर इसको book कर सकते है। 

तो अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्युकी इस लेख में हमने आपको HSRP UP ONLINE registration कैसे करे तथा उसके हर एक – एक  steps को बहुत ही सरल में समझाया है । 

इत्ता ही नहीं बल्कि आप उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप अपना order track भी कर सकेंगे। और अगर किसी पल  आपको अपना order cancel करना हुआ तो वो इस portal के माधयम से कर सकते  है।  

इस आर्टिकल में आपको नंबर प्लेट बदलने की सभी जानकारी पढ़ने को मिलेगी जैसे – hsrp online कैसे करे , order track कैसे करना होगा , order cancellation कैसे होगा आदि। इन सभी को हमने steps wise बताया है जिससे आपको समझमे में दिक्कत नहीं हो। और साथ ही इससे जुड़े सवालो का जवाब भी प्रदान किये है।   

 

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें –

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑफिसियल वेबसाइट (bookmyhsrp.com) को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद registration के लिए आपकी स्क्रीन पर 2 options दिखाई देंगे. 

1. high security registration with sticker 

2. without sticker 

  • इन दोनों में से आपको पहला वाला option select करना है। 
  • अब आपके सामने vehicle select करने का ऑप्शन आ जायेगा। 
  • इसके बाद vehicle class सेलेक्ट करने को आएगा। जिसमें पूछा जयेगा की आपके पास private vehicle या commercial vehicle है। तो private vehicle पर क्लिक करदे। 
  • उसके बाद आपको गाड़ी का fuel type सेलेक्ट होगा की आपकी गाड़ी petrol , diesel , CNG , CNG/LPG/Petrol में से किस प्रकार है। 
  • यहाँ पर आपके पास जो गाड़ी हो उसको सेलेक्ट करना होगा। जैसे की – two wheeler , three wheeler , heavy wheeler. 
  • गाड़ी सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको उसकी कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। 
  • आगे अगले step में आपको अपनी states को सेलेक्ट करना होगा।  
  • इतना होने के बाद जितने भी dealers होंगे उनकी लिस्ट आपके सामने खुल जयेगी। इसमें से अपने करीबी dealer को select करले। 
  • अब आगे आपको अपनी booking details भरनी होगी। जिसमें आपसे registration number. , registration date , chassis number , engine number  , email ID , Mobile number भर के next करना होगा। 
  • इसके बाद contact information में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।  
  • अब आखिरी में आपको जिस दिन नंबर प्लेट लगवानी हो उसके लिए date और time confirm कर लेना होगा। 
  • यह सब हो जाने के बाद पेमेंट करके आपकी High-Security Number Plate Booking हो complete हो जाएगी। 

 

HSRP नंबर प्लेट कैसे Track करें –

UP HSRP में आवेदन करने बाद आप जब चाहे तब अपने appointment status को मोबाइल से ही check कर सकते है। इसके जरिये track कर सकते है की आपका appointment  किस दिन है , कितने बजे है और कहा पर है। तो चलिए अब इसकी प्रक्रिया के बारे में जान लेते है। 

  • अपना आर्डर ट्रैक करने के लिए आपको HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। 
  • वेबसाइट के खुलते ही आपको ऊपर की तरफ track your order पर क्लिक करना होगा।  
  • अब आपके सामने अपने order को track करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा। 
  • अब यहाँ पर आपको अपना order no , vehicle reg no. और capctha डाल के search पर क्लिक करना होगा। 
  • यह सब जानकारी भड़ने के बाद आप अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट का status देख सकेंगे। 

 

UP HSRP Appointment कैसे cancel करें –

अगर अपने रेसिट्रेशन करवा लिया है और किसी वजह या काम से आपके उस तारिक को नहीं पहुंच सकेंगे तो ऐसे में आप अपना order cancel भी करवा सकते है। तो चलिए जानते है की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का order cancel कैसे करे।  

  • इसके लिए आपको HSRP की वेबसाइट पर जाना है। 
  • जैसे ही होम पेज पर आएंगे आपको वह पर एक order cancel का option नज़र आएगा , उसपे click करले।  
  • अब एक फॉर्म आएगा उसमें आपको वो सभी details भड़नी है जो अपने ऊपर order track के लिए बताई गयी है। 
  • सभी details भरने के बाद search पर क्लिक करदे। 
  • अब अगले पेज में आपके द्वारा भाड़ा गया फॉर्म खुल के आ जयेगा। 
  • अब यहाँ नीचे दिए गए confirm पर क्लिक करते ही आपका order cancel हो जायेगा।  

 

HSRP Appointment cancel के पैसे कैसे मिलेंगे –

अगर आप किसी वजह से अपना order cancel कर रहे है और चाहते है की आपके पैसे वापस मिल जाये। तो ऐसे में आपको अपना order 24 घंटे के अंदर cancel करना होगा। ऐसा करने पर ही आपके अकाउंट में पुरे पैसे वापस आ पाएंगे। यदि आप 1 दिन के बाद order cancel करेंगे तो ऐसी स्तिथि में आपको कुछ भी refund नहीं दिया जायेगा। 

Refund हुआ पैसा कहा आएगा – अपने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बुक करते समय जिस किसी भी payment mode (Debit Card , Internet Banking , UPI) के द्वारा भुक्तान किया होगा उसकी मैं पैसा refund कर दिया जायेगा। और यह सब प्रक्रिया होने के बाद 6 दिन के अंदर आपके पैसे refund हो जायेंगे। बस एक बात याद रखे की जिस डेट को आप बुकिंग करे उसी डेट को order cancel करने पर ही refund मिलेगा। 

 

नई नंबर प्लेट की Fees – 

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट apply करने के लिए कुछ fees देनी पढ़ती है।  

  • 2 wheeler vehicles – दो पाइया वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस करीब 300 से 400 रूपए तक है। 
  • 4 wheeler vehicles – वही चार पाइया वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस करीब 600 से 1100 रूपए तक है। 

 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के फायदे –

  • आपकी नंबर प्लेट की चोरी होने का खतरा कम हो जायेगा क्युकी इस बार नंबर प्लेट को snap lock पिन से blocked कर दिया जायेगा। 
  • इससे duplicate नंबर प्लेट की पहचान आसानी से हो सकेगी। 
  • इस बार नंबर प्लेट में दिए गए hologram को scan करके गाड़ी की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।   
  • हर high security number plate में एक serial नंबर होगा जिसके कारण कोई भी इसकी duplicate copy नहीं बना पायेगा। 

 

FAQ

प्रश्न 1) 

होम डिलीवरी के लिए हमें कितने पैसे अधिक देने पढ़ते है ? 

उत्तर 1)

अगर आप नंबर प्लेट को होम डिलीवरी करवाते है तो उसके लिए आपको 450 रूपए अधिक देने होंगे। 

 

Final Words – 

दोस्तों उम्मीद करता हु की अप्प सभी को यह लेस में दिए गए सभी steps को पढ़ के समझ आ गया होगा की HSRP UP में आवेदन कैसे करना है। तो अब बिना देरी किये जल्दी जिन लोगो ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो वो लोग करवा ले। भारत सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला हम सभी के लिए बहुत महत्पूर्ण है। अब ने प्लेट के आने से गाड़ियों की चोरी होना कम हो जाएगी।  

तो दोस्तों इस लेख को पढ़ के भी आपको ऑनलाइन उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने में कोई दिक्कत हो यह बाकि कोई भी सवाल मन में उत्पन उत्पन हो तो बेशक हमसे पूछ सकते है। 

Leave a Reply