दोस्तों आज हम बात करेंगे नियोक्स बैंक के बारे में की कैसे यह अपने कस्टमर को इतना इंटरेस्ट रेट दे रहा है। जैसा की हल ही में niyo ने equitas के साथ मिल के partnership करी है। जिसकी वजह से अब सभी customer अब niyox में zero balance saving account खुलवा पाएंगे। इसी के साथ यह आपको सबसे ज्यादा interest (7%) प्राप्त करवाता है। आप online account open करके यह सब सुविधा ले सकते है और इसके अलावा आपको 2 अलग style के platinum ATM card सेलेक्ट करने को मिलेंगे।
इस लेख में आपको एक एक steps के जरिये समझाया गया है की niyox zero balance saving account कैसे खोले और complete niyox kyc कैसे करवाई जाये। तो अब चलिए जानते है की niyo-x bank में account कैसे ओपन करे और अभी के समय इसका interest rate कितना है।
Niyox online account के लिए दस्तावेज़
1) Aadhar card details
2) PAN card details
3) Signature photo
Niyox app से online account कैसे खोले
- अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपको Niyox app को download करना पड़ेगा। जिसके लिए google play-store में जाकर इस ऐप को install कर ले।
- सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसपे एक OTP आएगा और उस ओटीपी की द्वारा आपका नंबर verify किया जाएगा।
- इसके बाद आपको अपना email address link करना होगा। जिसके लिए आप अपने मोबाइल से कोई भी email सेलेक्ट कर सकते हैं।
STEP 1 – Niyox money account creation –
- अब अगले पेज पर आपको नीचे दिए गए start new money account creation पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपके PAN Card नंबर मांगा जाएगा। जिसको भरके पैन कार्ड की details अपने आप set हो जयेगी। उसके बाद नीचे दिए Yes, I am पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपको अपनी DOB और birth place लिख के next करना होगा।
Submit your signature – अब आपको अपना signature submit करना होगा। जिसकी file का size 20 kb और file JPEG और PNG format मैं होना चाहिए। इसके अलावा आपको digital signature करने का option भी दिया जाएगा. इतना हो जाने के बाद आपका saving account open हो जाएगा।
STEP 2 – Savings Account Creation –
- अब अगले चरण में आपको अकाउंट खोलना पड़ेगा जिसके लिए आपको कुछ step follow करने होंगे।
- new savings account creation खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने area का pin-code डाल के check button पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने niyox savings account checklist open हो जाएगी। जिसमें आपसे 3 steps follow करने को बोलेगा।
1) Verify your identity
2) Personal details
3) Account creation

1) Verify your Identity –
- यहां पर सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालके submit कर देना होगा।
- आधार नंबर डालते ही आपके पर OTP आएगा। उसको भर के अपना आधार कार्ड verify करदे।
- आधार verify करते ही आपकी Identity KYC Complete हो जाएगी। और नीचे आपको अपनी सारी details दिखाई देगी। उसके बाद अपनी locality को सेलेक्ट करके continue कर दें।
2 – Personal Details –
- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको पर्सनल डिटेल में अपनी कुछ जानकारी भरनी पड़ेगी।
a) Family Details –
Father’s and Mother’s. name – यहां पर अपने माता-पिता का पूरा नाम भर लीजिए।
Marital status – इसमें आपको अपने relationship status के बारे में बताना होगा की आप शादीशुदा है या नहीं।
b) Professional details –
Occupation – इसमें आपको बताना होगा कि आप क्या काम करते हैं। जैसे कि , आप स्टूडेंट , हाउसवाइफ , रिटायर्ड , बिजनेस , सैलरीड पर्सन में से आपका कौन सा पेशा है।
Income – यहां पर आपको अपनी annual income select करनी होगी।
Qualification – अब आपको बताना होगा कि आपके पास (Graduate , PG , UG , Diploma , Engineering) मैं से कौन सी डिग्री है।

Communication address –
यहां पर आधार कार्ड से आपका address set कर लिया जाएगा। अगर आप अपना एड्रेस बदलना चाहते तो नया address डालके next कर दीजिए।
Add Nominee –
अब अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए आपसे बस 4 चीजें पूछे जाएंगे।
1) Nominee relationship
2) Nominee name
3) Nominee date-of-birth
4) Nominee address
यह सब भरने के बाद next कर दे।

3 Account Creation –
- अब यहां पर जैसे ही आप नीचे create account पर क्लिक करेंगे तो आपका बैंक अकाउंट open हो जाएगा। जिसके साथ आपको अपना अकाउंट नंबर details प्राप्त हो जाएगी।
Niyox full kyc process कैसे करे –
- जैसे ही आप आखरी step को पूरा करेंगे। उसके बाद आपको आपकी अकाउंट की details मिल जाएगी।
- उसके बाद आपको KYC करनवाने के लिए एक date और time सेलेक्ट करना होगा। जो भी time and date आप सेलेक्ट करेंगे उसकी दिन आपके घर आ क्र बैंक वाले KYC कर जायेंगे।
- इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। और उसके कुछ दिनों बाद आपके घर के पते पर आपका एटीएम कार्ड भेज दिया जयेगा।
FAQ
प्रश्न 1) क्या नियोग सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट है ?
उत्तर 1) वैसे तो इसका minimum balance 10,000 रुपए है लेकिन अगर आप इसका maintenance नहीं कर पाते हैं तो भी आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
प्रश्न 2) फिजिकल डेबिट कार्ड का yearly कितना charges लगेगा।
उत्तर 2) शुरुआत का पहले साल में आपको इसका कोई भी चार्जेस नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अगले साल से 150+18% GST charges कटेगी।
प्रश्न 3) क्या हमें अपने अकाउंट की केवाईसी करवाने के लिए ब्रांच जाना पड़ेगा ?
उत्तर 3) जिन्हें आपको केवाईसी करवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा बल्कि। बैंक की तरफ से लोग आपके घर आएंगे केवाईसी करवाने के लिए।
प्रश्न 4) Niyox debit card की limit कितनी है।
उत्तर 4) Niyox debit card से आप 1 दिन में Rs. 1,00,000 तक निकाल सकते हैं।
Final Words
दोस्तों आपके पास एक बहुत ही अच्छा मौका है zero balance में अपना अकाउंट खुलवाने का इसलिए इस मौकेका फायदा उठाये। हमारे इस लेख के जरिये आसानी से पता चल गया होगा की zero balance Niyo X bank account कैसे खोला जाता है और साथ ही Niyox में kyc कैसे करे।
दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आप इस लेख की सहिता से बड़ी आसानी से घर बैठे बस कुछ मिंटो में अकाउंट खोल पाएंगे। और इसी के साथ आपके जानने में आपके जानने में कोई ढूंढ रहा हो की niyox bank account opening in hindi कैसे करेतो बेशक उनमें भी share करे।