You are currently viewing NFL Non Executive Recruitment 2021 | एनएफएल भर्ती

NFL Non Executive Recruitment 2021 | एनएफएल भर्ती

NFL Non Executive Recruitment 2021 – जैसा कि आप लोग देख सकते कि यहां पर NFL ने फिर से एक बार दोबारा भर्ती को निकाला है। जिसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैऔर जिसमें 183 पदों के लिए पोस्ट देखने को मिल रही है।
इस बार की तरह इस बार भी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड भर्ती 2021 में जूनियर इंजीनियर के साथ बाकी कई और दूसरे पदों के लिए भी वैकेंसी निकल के सामने आइए। लेकिन जो सबसे ज्यादा पद के लिए वैकेंसी है वह केवल जूनियर इंजीनियर की है जिसमे 87 seat है। 

तो आजा ऐसे में NFL Recruitment 2021 की बातें करेंगे और उसके बारे में जितनी भी जानकारी निकलकर आई है उन सभी को जानेंगे। और देखेंगे की NFL recruitment eligibility के अंदर हर पोस्ट में उनके अंदर क्या – क्या qualification मांगी गई है। और कौन – कौन छात्र उसमें आवेदन कर पाएंगे। और आखरी में कई लोगों का यह भी सवाल आता है कि NFL Non Executive Exam Centre 2021 कहां – कहां जा सकता है। तो यहां पर हम विस्तार रूप में हर एक शहर के बारे में आपको बताएंगे। तो अब चलिए जानते हैं कि एनएफएल 2021 भर्ती की परीक्षा कब होगी। 

Name of ExamNational Fertilizer Ltd. – NFL Non – Executive Various Post
Starting Date for Applying21st October 2021
Total Vacancies183
Last Date for Applying10th November 2021
Exam held on16 – 19 December 2021
Paper Comes inHindi & English
Official Website (Apply Now)Click Here
Join Telegram Channel FOR PDFClick Here
All Previous Question PaperClick Here

NFL Non Executive Recruitment 2021 – Eligibility

1) JE Assistant Grade – II Production

इस पद में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट ने PCM  से BSc कर रखी हो।
जहां General / OBC / EWS कम से कम 50% मार्क्स और SC/ST/PwBD के 45%.

OR

अगर केमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा किया है तो भी आवेदन कर सकते हैं। और यहां भी 50% और 45% अंक मांगे गए हैं।

2) JE Assistant Grade – II Instrumentation

यहां पर आपने अपने संबंधित trade से 3 साल का diploma किया हो। जहां General / OBC / EWS कम से कम 50% मार्क्स और SC/ST/PwBD के 45%.

3) JE Assistant Grade – II Electrical

यहां पर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक से 3 साल का डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। जहां General / OBC / EWS कम से कम 50% मार्क्स और SC/ST/PwBD के 45%.

4) Attended Grade – I Electrical / Mechanical (fitter)

जिन्होंने हाई स्कूल के साथ आईटीआई किया है। वह लोग आवेदन कर पाएंगे। जहां General / OBC / EWS कम से कम 50% मार्क्स और SC/ST/PwBD के 45%

5) Loco Attended Grade – III

अगर आपकी 10th कंप्लीट हो गई है और साथ ही आपने mechanical Diesel/ Mechanical engg से ITI की डिग्री प्राप्त की हो तो आप form भर पाएंगे। जहां General / OBC / EWS कम से कम 50% मार्क्स और SC/ST/PwBD के 45%

6) Marketing Representative

इसके लिए एग्रीकल्चर से बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है। जहां General / OBC / EWS कम से कम 50% मार्क्स और SC/ST/PwBD के 45%

NFL भर्ती 2021 के Fees कितनी होगी ?

यहां पर हम बात करें इसकी फीस के बारे में तो NFL 2021 recruitment की जितनी भी पोस्ट निकली है उन सभी की फीस मात्र ₹200 ही रखी गई है। लेकिन इसके साथ जो भी bank charges होंगे वह भी include किए जाएंगे।

  • General / OBC / PwBD – Rs. 200/-
  • SC / ST – ZERO (NIL)

पेमेंट कैसे कर सकते हैं –

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पेमेंट करने के लिए तो यहां पर बहुत सारे विकल्प दिए गए हैं जिसमें से हम अगर बात करें तो यहां पर अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं हैं तो आप उसके जरिए इसकी फीस बड़े आराम से बढ़ सकते हैं।

एनएफएल भर्ती 2021 की Age Limit क्या होनी चाहिए 

यहां पर nfl भर्ती 2021 में जितनी भी आयु पूछते हैं उन सभी के लिए अधिकतर एक ही age limit रखी गई है। मतलब कि आपको अलग – अलग पोस्ट के लिए किसी में भी उम्र बदली हुई देखने को नहीं मिलेगी। इसमें से किसी भी पद के लिए अप्लाई करेंगे तो आपकी मिनिमम और मैक्सिमम आयु जो नीचे बताई गई है उसके बीच की ही रहनी चाहिए।

Minimum Age Required18 years
Maximum Age Required30 years

NFL Non Executive 2021 Recruitment का Exam Centre कहां जाएगा – 

आप सभी का अधिकतर यही सवाल होता है कि एग्जाम सेंटर कहां पड़ेगा। तो इससे ऐसे में चलिए  उन सभी शहरों के नाम देखते हैं जहां जहां nfl का एग्जाम लिया जाएगा।

Bhopal & GwaliorPatna
Hyderabad Lucknow
Kolkata Ranchi 
DelhiAmravati 
JaipurMumbai 
Chandigarh Kochi 
Bhubaneshwar Bengaluru , Chennai 
Jammu KashmirHyderabad 
Guwahati Raipur
NFL Non Executive Recruitment 2021
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त आपको दो अलग-अलग शहरों को चुनने का option मिलेगा।
  • एक बार अगर फॉर्म सबमिट हो गया तो उसके बाद आप एग्जाम सेंटर की जगह को नहीं बदल पाएंगे।

इनको भी एक बार देख ले – 

1900+ Indian Oil Apprentice Bharti 2021

Assam Rifle Previous Paper PDF

FAQ

प्रश्न 1) nfl मैं कुल मिलाकर कितने पदों के लिए वैकेंसी निकली है ?
उत्तर 1)
 इसमें सभी वैकेंसी को मिलाकर एक 183 वैकेंसी। निकाली गई है।

प्रश्न 2) आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या रखी गई है ?
उत्तर 2)
 इसके आवेदन के लिए अंतिम तारीख 10th / November /2021 तक की है।

Leave a Reply