You are currently viewing NDA Ki Taiyari Kaise Karen – Interview की पूरी जानकारी 

NDA Ki Taiyari Kaise Karen – Interview की पूरी जानकारी 

NDA Ki Taiyari Kaise Karen – एनडीए की परीक्षा यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाई जाती है जो हर साल में दो बार होती है। अधिकतर काफी मात्राओं में इसके अंदर ऑनलाइन आवेदन होते हैं। ऐसे में एनडीए की तैयारी करने के लिए समय भी कम मिल पाता है।

यूपीएससी द्वारा कराई गई NDA की परीक्षा के बाद आपको Airforce, Navy और Army में से किसी भी पद पर जा सकते हैं लेकिन एनडीए की परीक्षा निकाल पाना आसान नहीं होता है तो ऐसे में एनडीए की तैयारी कैसे करें (NDA Ki Taiyari Kaise Kare) उसके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। बिना exam pattern को समझे ये मुमकिन भी नहीं है। 

जनवरी 2023 में आने वाली वैकेंसी

एनडीए के अंदर आपके 3 round होते हैं जिसमें आपको written exam निकालना होता है उसके बाद Interview करवाया जाता है और आखिरी में Physical Test होता है। फिर जाकर आपकी किसी एक पद पर जॉइनिंग होती है। अगर आप भी चाहते हैं कि कैसे NDA लिखित परीक्षा की तैयारी करें, कैसे NDA इंटरव्यू की तैयारी करें तो हमारे साथ जुड़े रहिए आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा। 

NDA Ke Liye Qualification

  • एनडीए का फॉर्म भरने 12th मांगा जाता है जहां पर आपके पास science stream होनी चाहिए। 
  • 12th के अंदर (Math, Physics, Chemistry) subjects शामिल होने चाहिए। 
  • 12th में 55% से ज्यादा आने चाहिए। 
  • यहां पर subjects के आधार पर पोस्ट दी जाएगी। 

NDA Exam Age Limit – एनडीए आयु सीमा

एनडीए में भर्ती होने के लिए कम उम्र वाले बच्चों को लिया जाता है तो अगर आप की उम्र 2 जनवरी 2004 से लेकर 1 जनवरी 2007 के बीच में है तो आप एनडीए का फॉर्म भर सकते हैं। 

एनडीए की आयु सीमा 16 से लेकर 19 साल की रहती है। 

NDA Selection Process 2023

अगर आपको (Army, Navy, Airforce) की भर्ती में शामिल होना है तो उसके लिए आपको एनडीए की परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा में तीन चरण होते है –

  • Written Exam 
  • Interview
  • Physical Test

NDA Written Exam Pattern 

PAPER 1 

इसके अंदर आप के दो पेपर होंगे जिसमें Math और General ability Test से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी क्वेश्चन objectives वाले रहेंगे। 

  • Time – 150min
  • Negative Marking – 1/3 marks
  • Paper Language – Both Hindi & English

PAPER 2 

NDA Previous Year Paper 2023DOWNLOAD

दूसरा इम्तेहान का पेपर 2 part में होगा। जिसमें Part A – English का 200 marks का होगा और Part B – General Knowledge का। 

INTERVIEW

इंटरव्यू केवल उन्हीं बच्चों का लिया जाएगा जिन्होंने लिखित परीक्षा निकाल ली होगी। और Interview (Stage 1 और Stage 2) दो भाग में होगा। 

  • Interview Marks – 900 marks

इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा

NDA Ka Interview Kaise Hota Hai

एनडीए का इंटरव्यू कोई आम इंटरव्यू नहीं होता है जो 1 घंटे में खत्म हो जाए। इसका इंटरव्यू 5 दिन तक चलता है। जिसमें उमीदवार की मानसिक और शारीरिक दोनों ही क्षमता देखी जाती है। 

एनडीए का इंटरव्यू किस भाषा में होता है

  • इंटरव्यू किस भाषा में होता है यह जाने से पहले यह पता हो की इंटरव्यू 2nd round में होता है। लेकिन 1st round निकलने के बाद इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। 
  • वैसे तो UPSC Board की तरफ से कहा जाता है की इंटरव्यू इंग्लिश भाषा में दे तो ज्यादा अच्छा होता है। 
  • लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, अगर NDA का इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आप Hindi और English दोनों में से किसी भी भाषा में दे सकते हैं। 
  • जिस भी भाषा में अच्छे से बोल सकते हैं, अच्छे से अपनी बातें समझा सकते हैं, उसका उपयोग करें चाहे वह हिंदी हो या फिर इंग्लिश। 

NDA Physical Test

जब एक बार आपका एनडीए रिटन एग्जाम निकल जाएगा तो उसके बाद अगले चरण में बुलाया जाएगा जहां पर फिजिकल टेस्ट होगा। 

इसके अलावा height और chest दोनों का measurement लिया जाएगा वैसे तो आर्मी और एयर फोर्स दोनों की height और weight सामान्य होता है लेकिन नेवी के लिए वजन अधिक मांगा जाता है। 

Army Height – 152 – 183 cm
Weight – 42.5 – 66.5 kg
NavyHeight – 152 – 183 cm
Weight – 42.5 – 66.5 kg
AirforceHeight – 152 – 183 cm
Weight – 44 – 67 kg

NDA Ki Taiyari Kaise Karen एनडीए की तैयारी कैसे करें

  • 12th की परीक्षा हो जाने के बाद एनडीए की तैयारी करना का सबसे सही समय होता है। 
  • सबसे ज्यादा ध्यान math विषय में दें और class (10th 11th 12th) इन तीनों के math के क्वेश्चन सॉल्व करें। 
  • NCERT की किताबों का सहारा ले और उससे पढ़ना शुरू करें। 
  • जितने भी एनडीए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर हो उनको लगाना शुरू कर दे। 

Also Read –

SSC CGL की तैयारी कैसे करें

UPPCL की तैयारी कैसे करें

Sub Inspector कैसे बने

SI की तैयारी कैसे करें

निष्कर्ष

हमारे ख्याल से आज का आर्टिकल सभी को पसंद आया होगा जिसमें हमने बताया है कि NDA ki taiyari kaise karen तो अगर आप एयरफोर्स, आर्मी या फिर नेवी जाना चाहते हैं तो इस लेख के जरिए अपनी तैयारी कर सकते हैं। 

Leave a Reply