You are currently viewing [Pre/Mains] NABARD Development Assistant Previous Year Paper

[Pre/Mains] NABARD Development Assistant Previous Year Paper

NABARD Development Assistant Previous Year Paper – आप सभी का फिर से हमारी website (hindiaudience) से स्वागत है। जहां पर हम आने वाली Government Exam के Previous Year Question Paper की PDF प्रदान कराते रहते है। जहां पर आपको Hindi और English दोनों ही भाषाओं में PDF Download कर सकते है। 

ऐसे ही आज हम बात करने जा रहे हैं NABARD Development Assistant Previous Question Paper के बारे में जहां पर हम आपको इसकी पीडीएफ देने वाले और उसी के साथ नाबार्ड एक्जाम पेटर्न, नाबार्ड सिलेक्शन प्रोसेस के ऊपर भी चर्चा करेंगे। 

NABARD Development Assistant 2022 की नोटिफिकेशन आ चुकी है और ऑनलाइन फॉर्म भी स्टार्ट हो चुके हैं। अगर बात करें exam date की तो ऐसा कह सकते हैं कि इस की परीक्षा आपको नवंबर या दिसंबर के महीने में देखने को मिल सकती है। तो बस बिना समय गवाएं हमारे साथ नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट की तैयारी करें और उसके पिछले क्वेश्चन पेपर लगाएं। 

NABARD Development Assistant Previous Year Paper

मेरा आप सभी से सबसे पहला प्रश्न यह है कि क्या आज तक आप नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को लगाते हुए आ रहे थे या नहीं ? अगर नहीं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे थे। 

क्योंकि पुराने पेपर में से आने वाले पेपर में काफी क्वेश्चन आते है लेकिन हमें पता ही नहीं होता क्योंकि हम पुराने पेपर को देखते ही नहीं है। इसलिए नाबार्ड 2022 की परीक्षा में ऐसी गलती बिल्कुल न करें। 

सभी नाबार्ड प्रीवियस क्वेश्चन पेपर्स को लगाकर जाएं जिससे आपको यह पता लगे कि किस प्रकार के क्वेश्चन आते हैं। और कुछ क्वेश्चन इस बार की परीक्षा में भी देखने को मिलेंगे।

NABARD Development Assistant Job Profile

यह जानना आप सबके लिए जरूरी है कि Development Assistant का work क्या होता है मतलब जब आपका सिलेक्शन हो जाएगा। तो joining के बाद नाबार्ड के डिवेलपमेंट असिस्टेंट को कौन-कौन से काम करने होंगे –

  • जितनी भी स्टेट सेंट्रल गवर्नमेंट की पॉलिसीज होंगी उसमें जो इश्यूज होंगे उसको हैंडल करना होगा। 
  • रूरल और एग्रीकल्चर के डिवेलपमेंट को देखने का कार्य। 
  • ज्यादा से ज्यादा मेंबर को जोड़ने का कार्य जिससे कि जो फंड है वह इनक्रीस हो। 
  • अलग-अलग बैंक के साथ कार्डियल रिलेशनशिप बनाना होगा। 
  • अपने हर कस्टमर के बटन डाटा को रिकॉर्ड करना और मेजर रिसर्च एनालिसिस करना। 

NABARD Development Assistant Eligibility

1) Developments Assistant

  • इस पोस्ट के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमें कम से कम 50% marks हो। 

2) Developments Assistant (Hindi)

  • इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन किया हो हिंदी इंग्लिश मीडियम से और हिंदी इंग्लिश दोनों में से कोई एक सब्जेक्ट हो, 50% मार्क्स के साथ। 

NABARD Development Assistant Selection Process

1) Developments Assistant

इसमें आप के दो पेपर होंगे पहला prelims और दूसरा mains का। 

  • Prelims
  • Mains

2) Developments Assistant Hindi

इसमें भी दो पेपर लिए जाएंगे 

  • Prelims
  • Mains

NABARD Development Assistant Exam Pattern

Developments Assistant Exam Pattern

PRELIMS

SUBJECTSQUESMARKS
English Lang.4040
Numerical Ability4030
Reasoning3030
TOTAL100100
  • Exam Paper में 3 सब्जेक्ट से पूछा जाएगा। 
  • पूरा पेपर 100 marks का होगा जिसमें English के 40, Ability के 30 और Reasoning के 30 प्रश्न आएंगे। 
  • Time – 60 mins

MAINS

SUBJECTSQUESMARKS
English Lang.4040
Professional Lang.
(HINDI)
4030
Reasoning3030
TOTAL100100
  • NABARD prelims को निकालने के बाद आप का mains होगा। 
  • इस बार mains के पेपर में 150  क्वेश्चन होंगे और 200 marks का पेपर होगा। 
  • क्योंकि इसमें आपका English Descriptive Test भी होगा जो 50 मार्च का रहने वाला है। 

NOTE

  • Objective Test – 90mins
  • Descriptive Test – 30 min
  • Negative Marking – 0.25 marks

Developments Assistant Hindi Exam Pattern

PRELIMS

SUBJECTSQUESMARKS
Reasoning3030
Quantitative Ability3030
General Awareness5050
Computer4040
TOTAL150150
English Lang. (Descriptive)
Essay / Precis / Letter Writing
150
  • डिस्क्रिप्टिव असिस्टेंट हिंदी के पेपर के अंदर आपका इंग्लिश रीजनिंग के क्वेश्चन के साथ प्रोफेशनल लैंग्वेज हिंदी के बीच क्वेश्चन आएंगे। 
  • Time – 60 mins

MIANS

SUBJECTSQUESMARKS
Reasoning3030
Professional Lang.
(HINDI)
3030
General Awareness5050
Computer4040
TOTAL150150
English Lang. (Descriptive)
Essay / Precis / Letter Writing
150
  • इसका mains exam बिल्कुल Development Assistant के prelims की तरह होगा लेकिन यहां पर आपका प्रोफेशनल लैंग्वेज हिंदी के 30 क्वेश्चन आएंगे। 

NOTE –

  • Objective Test – 90mins
  • Descriptive Test – 30 min
  • Negative Marking – 0.25 marks

NABARD Development Assistant Salary

NABARD Development Assistant की सैलरी (7th pay commission) के आधार पर दी जाएगी। इसके अलावा जो allowances होंगे वह भी आपके सभी इसी में include किए जाएंगे तो आइए चलिए देखते हैं कितनी आपकी सैलरी रहने वाली और कौन-कौन से allowances मिलने वाले हैं। 

Basic PayRs. 12,150/-
Monthly Gross PayRs. 32,000/-
ALLOWANCES –
House Rent
Dearness
Transport
City

NABARD Development Assistant Exam Centre 

नाबार्ड की दोनों पोस्ट का एग्जाम सेंटर आपका उसी STATE में जाएगा जिस state के लिए अप्लाई करेंगे। 

Example – अगर फॉर्म भरते समय आपने उत्तर प्रदेश सेलेक्ट किया है तो आपका जो एग्जाम सेंटर वह भी उत्तर प्रदेश में ही करवाया जाएगा। और मान लीजिए कि आप उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से हैं तो ज्यादा उम्मीद है कि उसी शहर में आपका पेपर भी होगा। 

English Descriptive Exam कैसे होगा ?

इसमें जो इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव वाला पेपर है वह आपका कंप्यूटर पर लिया जाएगा। मतलब के आप को Computer Typing करना होगा। बहुत लोग को ऐसा लग रहा था कि पेपर Copy-Pen पर लिख कर देना होगा लेकिन ऐसा नहीं है आपको पूरा typing करना होगा। 

NABARD Development Assistant Previous Question Paper PDF

नीचे हमने आपको नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर के लिंग को प्रोवाइड करा दी है तो इन पर क्लिक करके पीडीएफ को डाउनलोड कर लीजिए और रोज हर एक पेपर को लगाएं, इनके क्वेश्चन को समझें। जिससे आपको एक असली पेपर देने का अनुभव हो सके। 

NABARD Development Assistant PrelimsPDF
NABARD Development Assistant MainsPDF
Join Telegram for PDFClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर 1) अब आपको नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट को डाउनलोड करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्रश्न 2) क्या नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी ?

उत्तर 2) जी हां नाबार्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट प्रीलिम्स दोनों ही क्वेश्चन पेपर में 0525 की नेगेटिव मार्किंग रहेगी। 

Leave a Reply