You are currently viewing Download MP PEB Sub Engineering Previous Question Paper

Download MP PEB Sub Engineering Previous Question Paper

अगर आप भी मध्यप्रदेश से हैं और MP PEB Sub Engineering की परीक्षा देने जा रहे हैं। तो आज का लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां से आप MP PEB Sub Engineering के Previous Question Paper की पीडीएफ आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

अभी हाल ही में MP Vyapam ने Sub Engineering और Draftsman की कुल मिलाकर 2557 पद के लिए वैकेंसी निकाली है। जो कि group 3 की वैकेंसी है। इसी के बारे में आज हम यहां पर बात करेंगे जिसमें इसके syllabus, exam pattern और MP Vyapam Previous Question Paper को देखेंगे। 

अब हम नहीं चाहते कि आपका ज्यादा समय व्यर्थ हो क्योंकि अगर ज्यादा समय पेपर ढूंढने में निकाल देंगे तो तैयारी के लिए समय कम रह जाएगा और कोई दूसरा आपसे आगे निकल जाएगा। इसलिए हम इतना ही कहेंगे के पेपर को डाउनलोड करके जल्दी ही हल करना शुरू कर दीजिए। इससे आप दूसरों से आगे भी रहेंगे और बेहतर भी। 

Job ProfileMP PEB Group 3 Sub Engineer
Application Starts1/8/2022
Last Date23/8/2022
POST2557
Age Limit18-40 years

MP Vyapam Sub Engineering Eligibility

कौन आवेदन कर सकते हैं ?

  • जो भी बच्चे सब इंजीनियर की भर्ती की आवेदन करने वाले हो उनका 12th पूरा होना चाहिए। 
  • जिन्होंने diploma कर रखा है तो वह 3 साल का होना चाहिए। 

OR

  • इसके अलावा जिन लोगों ने graduation कर रखा है उनका Civil / Draftsman में graduation complete होना चाहिए। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते है ?

  • जो लोग मध्यप्रदेश के नहीं है उन लोग के लिए वैकेंसी नहीं है यानी कि अगर आप किसी और state से हैं तो आप form नहीं भर सकते। 

MP PEB Sub Engineering Selection Process

जो बच्चे MP PEB Sub Engineering का पेपर देने जा रहे है, उनको मैं बता दूं कि बच्चों इसमें आपका सिलेक्शन 2 stage में लिया जाएगा। यदि उन दोनों का निकाल लेते हैं तो उसके बाद ही आपको जॉइनिंग करने का मौका मिलेगा। 

  • Written Exam
  • Document Verification 

MP Sub Engineering Exam Pattern 2022

MP Vyapam का Exam Paper 2 Parts में आता है। जहां इसके PART A में Technical के प्रश्न मिलेंगे और वही PART B में Non – Technical के प्रश्न मिलेंगे। 

1) Technical और 2) Non – Technical. 

PARTSSUBJECTSQUES/MARKS
Part A
Non-Technical
GK
Math
Reasoning
Hindi
English
Science
Computer
100
Part B
Technical
Technical (subjects)100
200200

Download MP Sub Engineering Previous Question Paper

जहां पर आप देख सकते हैं की board के द्वारा उपलब्ध कराए गए MP Vyapam Sub Engineering के Previous Question Paper की सभी PDF हमने नीचे उपलब्ध करा दी है। तो यहां पर बच्चों आपको MP Sub Engineering Civil Paper और MP Sub Engineering Draftsman Paper इन दोनों के 2016, 2017 और 2018 की जितनी भी पीरियड है उन सभी को हमने उपलब्ध कराने की कोशिश की है। 

MP Vyapam Sub Engineer Previous PaperSOON
MP Vyapam Draftsman Previous PaperSOON
Join Telegram for more PDFClick Here

MP Vyapam के MCQ को लगाने का सही तरीका

या मैं आपको तीन ऐसी बातों के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप किसी भी परीक्षा के एमसी क्यों उसको अच्छी तरह लगा सकते हैं –

1) Stop Following Sequence

सभी बच्चे गलती करते हैं, हम हमेशा शुरुआत से पेपर करने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए कोशिश करें जो question पहले आ रहा है उसे लगाते जाए और नहीं आ रहा उन्हें बात के लिए रखते जाएं। 

2) Divide your Paper

अपने पेपर को तीन भागों में कर ले (Easy, Moderate, Hard) जो आसान प्रश्न हो उन्हें पहले करें, जिनमें थोड़ी कैलकुलेशन हो उन्हें उसके बाद लगाएं। और जो प्रश्न आपको लगता है कि नहीं आ रहे हैं उन्हें आखिरी के लिए रख दे। 

3) Focus on Time

इसमें Technical के 100 प्रश्न आते हैं। जिसमें ज्यादा समय calculation में जाता है। तो समय का ध्यान जरूर दें। 

MP PEB Sub Engineering और Draftsman की Salary

जो बच्चे सेलेक्ट हो जाएंगे उनको पहले ट्रेनिंग करवाई जाएगी और ट्रेनिंग के बाद पहले महीने से जो सैलरी शुरू की जाएगी वह 25,300 से लेकर ₹1,14,800 तक की होगी। 

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या MP PEB Sub Engineering केक क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी या फिर नहीं ?

उत्तर 1) अभी फिलहाल Sub Engineering की नेगेटिव मार्किंग के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है यह कह पाना अभी मुश्किल है कि गलत प्रश्न के नंबर काटे जाएंगे या फिर नहीं

प्रश्न 2) क्या हम MP PEB Sub Engineering के प्रीवियस क्वेश्चन पेपर को अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं ?

उत्तर 2) जी हां आप सभी पेपर को अपने वॉइस से बड़े आराम से डाउनलोड कर सकते हैं। ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके उन्हें मोबाइल में सेव कर लीजिए। 

निष्कर्ष

आज के बाद में समाप्त करते हैं। और आशा करते हैं कि यह मध्य प्रदेश सब इंजीनियर के क्वेश्चन पेपर आपके काम आएंगे। इसके अलावा इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें बाकी अगर किसी और परीक्षा के पेपर आपको चाहिए हो तो नीचे कमेंट करना ना भूले। 

Leave a Reply