You are currently viewing MP High Court Stenographer II , III Previous Year Paper

MP High Court Stenographer II , III Previous Year Paper

यदि आप MP High Court Stenographer Previous Paper की तलाश में तो आप बिल्कुल सही जगह आये है। क्योंकि अभी हाल ही में MP High Court Stenographer 2021 की भर्ती सामने निकल कर आई है जो की Assistant and Stenographer पदों के लिए है। 

लेकिन यहां आज हम बात करेंगे केवल MPHC Stenographer की भर्ती के बारे में और उससे संबंधित सभी जानकारी के बारे में जानेंगे।  जैसे कि – Stenographer Exam Pattern , MP High Court Stenographer Qualification etc. और इसी के साथ आपको MPHC Steno के Previous Question Paper को भी उपलब्ध करवाएंगे जो की Hindi और English में होंगे। 

Madhya Pradesh HC Education Qualification

Stenographer Grade – II

  • सबसे पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। 
  • हिंदी शॉर्ट एंड में 100 WPM की speed से किसी भी इंस्टिट्यूट या बोर्ड के द्वारा पास होने चाहिए। 
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किए गए किसी भी इंस्टिट्यूट के द्वारा विद्यार्थी ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 साल का डिप्लोमा किया हो। 
  • C.P.C.T Score Card की आवश्यकता पढ़ सकती है। 

Stenographer Grade – III

  • यहां पर सबसे पहले किसी भी मानता प्राप्त कि गई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा कर रखा हो। 
  • इसके लिए भी आपके पास C.P.C.T Score Card होना जरूरी है। 
  • यहां पर छात्रों ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किए गए किसी भी इंस्टिट्यूट से 80 WPM की speed से हिंदी शॉर्टहैंड की परीक्षा पास कर रखी हो। 
  • इसके अंदर भी कंप्यूटर एप्लीकेशन से 1 साल का डिप्लोमा पूरा होना चाहिए जो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किए गए इंस्टिट्यूट से कर रखा हो।

Madhya Pradesh HC Stenographer Exam Paper Pattern

Prelims Exam Paper Patter

All SubjectsNo. of QuestNo. of Marks
General Knowledge , General Science
(also include Madhya Pradesh GK)
3030
Reasoning 2020
Hindi 1010
English2020
Computer 2020
TOTAL 100100
TOTAL TIME2 hours2 hours
  • जैसा कि आप ऊपर table में देख सकते कि इसके अंदर कुल मिलाकर 5 subject से प्रश्न आएंगे। 
  • मध्य प्रदेश हाई कोर्ट आशुलिपि के प्रश्न पत्र में कुल मिला के 100 प्रश्न आएंगे जो कि सभी एक नंबर के होंगे। जिसको करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Mains Exam Paper Patter – Stenographer Grade II , III

Subject comesMarks
Hindi Steno Dictation of 400 words & Typing100
TOTAL TIME35 mins
  • यहां पर इसके जो mains exam होगा उसका अलग ही pattern आएगा। तो चलिए इसके मिल सके परीक्षा का pattern जानते हैं कि किस किसम का पेपर आता है। 

MP High Court Stenographer Grade Selection Process

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए आपको इसकी दो चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। आप स्टेनोग्राफर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 2021 के लिए भर्ती कर लिए जाएंगे। 

इसकी चरण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार की है कि –

1) Prelims – 

इसके प्रीलिम्स एग्जाम में आपका CBT TEST जैसा आपको कोई उपाय करना होगा। 

2) Mains – 

मेंस के एग्जाम्स की बात करें तो यहां पर आपका कोई भी CBT written exam नहीं होगा बल्कि उसकी जगह आपको यहां पर हिंदी stenographer के लिए typing परीक्षा देनी होगी। और उसे दिए गए समय के अंदर पूरा करना होगा। 

MP High Court Stenographer Previous Year Paper in Hindi

हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग को मध्य प्रदेश से स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होंगी। तो चलिए अब परीक्षा की तैयारी के लिए MP High Court के Stenographer Previous Solved Paper को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे उसकी तरफ एक नजर डालते हैं। 

मोबाइल में PDF Save करने के लिए
Join Telegram
t.me/hindiaudience

क्योंकि पेपर को निकालने के लिए जितना महत्व हमारी पढ़ाई करती है , हमारी नोट्स करते हैं , उतना ही महत्व होता है परीक्षा के question paper को हल करना हैं। तो यहां पर मध्य प्रदेश स्टेनोग्राफर के solved paper की pdf के लिए आपको केवल दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके फोन में paper के pdf download हो जाएगी। 

MP High Court Stenographer Grade II , III Salary

यहां मैं आपको मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की जितनी भी ग्रेड की भर्तियां उन सभी की सैलरी के बारे में बता देना चाहते हैं जिससे कि आपको इतनी सैलरीपैटर्न को समझने में कोई भी समस्या ना हो। 

1) Stenographer Grade 2 Salary – मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के शीघ्र लेखक ग्रेड 2 की पद के लिए आपको 5200 – 20200/- और साथ ही 2800/- का grade pay भी मिलेगा। 

2) Stenographer Grade 3 Salary – इसके बाद अगर हम शीघ्र लेखक ग्रेड 2 वेतन को देखें तो यहां पर भी 5200 – 20200/- और 2400/- का grade pay मिलेगा। 
3) Stenographer Grade 3 (Court Manager Staff) Salary – इसमें भी वही वेतन होगी जो ऊपर है लेकिन इसका जो grade pay होगा वह 1900/- का होगा। 

Job Location

अधिकतर देखा है कि बहुत छात्रों के मन मेंयह सवाल जरूर आता है कि सिलेक्शन होने के बाद हमारी तो जॉब लोकेशन कहां की होगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए भर्ती निकाली गई है , जिससे यह क्लियर हो जाता है कि इसकी जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश राज्य में ही होगी। 

MP High Court Stenographer Syllabus in Hindi 

अगर आप इसके syllabus को जाना चाहते हो तो यहां पर इसका जो syllabus है उसके लिए जितने भी topics आएंगे एक सामान आएंगे जो कि बाकी परीक्षाओं में होते हैं। जैसे की आप बाकि परीक्षाओं के लिए जो topics पढ़ते आ रहे हैं या फिर पढ़ते हैं। इसके अंदर भी वही topics ही आएंगे। 

बाकी अगर आप चाहते हैं के हम आपको इसके सिलेबस की पीडीएफ फाइल प्रदान करें तो आप उसे हमारे टेलीग्राम चैनल से जोड़कर मांग सकते हैं। 

इन्हे भी डाउनलोड करे –

Assam Rifles Tradesman Admit Card 2021

FSSAI All Post Previous Paper PDF

Download All UPPCL Previous Year Paper

FAQ

प्रश्न 1) क्या हम ऊपर दिए गए सभी MPHC के Previous Paper को download कर सकते हैं ?

उत्तर 1) जी हां , जितने भी पेपर को प्रदान कराए गए आप बिना किसी हिचकिचाहट के अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

प्रश्न 2) इसकी परीक्षा कितनी भाषाओं में होगी ?

उत्तर 2) इसकी परीक्षा दोनों हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में ली जाएगी। 

प्रश्न 3) इसका एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा या फिर ऑफलाइन ?

उत्तर 3) इसके जितने भी एग्जाम होंगे वह ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही लिए जाएंगे। 

Conclusion

तो दोस्तों हमने आपको मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की भर्ती से संबंधित जितने भी जानकारी थी उनको इस लेख के जरिए समझाने की कोशिश की है और साथ ही उसकी तैयारी के लिए हमने ऐसा आपको MP High Court Stenographer Previous Year Solved Paper भी provide कराए हैं। तो अब बस हम यही उम्मीद करते क्या आप इन पेपर को एक बार जरुर लगाएं। 

बाकी हमारी तरफ से आप सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपके आने वाली परीक्षाओं के लिए और अगर आपको और किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़े तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं या फिर हमारे टेलीग्राम चैनल से जोड़कर हम से पूछ सकते हैं। 

Leave a Reply