You are currently viewing MP Board Class 10th Result 2023 Kaise Dekhe – एमपी बोर्ड 10वीं 2023 का रिजल्ट

MP Board Class 10th Result 2023 Kaise Dekhe – एमपी बोर्ड 10वीं 2023 का रिजल्ट

MP Board Class 10th Result 2023 Kaise Dekhe – हर बोर्ड ने अपने 10th और 12th की परीक्षाओं के Time Table जारी कर दीया हैं। जिसमें से मध्य प्रदेश 10th की परीक्षा 1st – 27th March 2023 को करवाई जाएगी। और उसके 2 महीने बाद एमपी बोर्ड class 10th का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। और Bihar Board Class 10th Result 2023 Kaise Dekhe उसी के बारे में आजम किस आर्टिकल में बात करेंगे। 

इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 10th की परीक्षा में 1066997 से ज्यादा कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं। इसीलिए तैयारी के लिए हम एमपी बोर्ड क्लास 10th सैंपल पेपर भी जल्दी देने वाले हैं। 

इस आर्टिकल में हम आपको दौर तरीके से एमपी बोर्ड क्लास 10th रिजल्ट देखना बताएंगे पहला तरीका आपके एसएमएस के जरिए होगा कि SMS से एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें और दूसरा ऑनलाइन एमपी बोर्ड 10वीं 2023 का रिजल्ट कैसे देखें। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होंगे जिनको अपने रोल नंबर ही याद नहीं होकर तो आप अपना रोल नंबर कहां से पता करेंगे उसके बारे में भी हम मिलकर में बताने वाले हैं। 

MP Board Class 10th Result 2023 Kaise Dekhe

MP Board 10th Exam Date1st – 27th March 2023
MP Board 10th Admit CardBefore 1 week
No. of Candidates 1066997 (expected)
Result Out DateSOON
MP 10th Result 2023

MP Board 10th Result SMS Se Kaise Dekhe

रिजल्ट की घोषित होते ही हर बच्चे को जल्दी रहती है अपना रिजल्ट देखने के लिए ऐसे में जो ऑफिशियल वेबसाइट होती है उस पर काफी सादर ट्रैफिक आ जाता है जिसके कारण कई बार सर्वर डाउन हो जाता है और इसी वजह से बच्चे रिजल्ट नहीं देख पाते हैं। 

ऐसे में आप अपने मोबाइल में एसएमएस भेज के रिजल्ट एक सकते हैं –

For 10th Result through SMS – 

फोन में MPBSE10 (space bar) ROLLNUMBER लिख कर 56263 पर SMS भेज दे। तुरंत आपको SMS केसरी अपना रिजल्ट मिल जाएगा। 

Class 10th Roll Number Kaise Milega

अब तो कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं जिन्हें अपने रोल नंबर ही नहीं पता होता है या फिर रिजल्ट आने के समय वह अपने Application Number / Roll Number ढूंढने लग जाते हैं। आपकी सारी जानकारी आपके एडमिट कार्ड होती है तो वहां से आप आसानी से अपना रोल नंबर देख सकते हैं। 

MP Board Class 10th Result Kaise Dekhe – एमपी बोर्ड 10वीं 2023 का रिजल्ट कैसे देखें

नीचे हमने हर एक स्टेप के जरिए बता रखा है कि कैसे एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें –

STEPS –

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र से ऑफिशल वेबसाइट (mpresult.nic.in) पर जाएं। 
  • फिर आपको अपनी स्क्रीन पर HSC Class 10th Examination 2023 का link जाएगा उस पर click कर दें। 
  • उसके बाद आपसे आपका टोल नंबर मांगा जाएगा। रोल नंबर डालने के बाद submit कर दें। 
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा जिससे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
ADMIT CARD 2023SOON

Result ka Print Kaise Nikale

ऊपर बताए गए स्टेप केसरिया एडमिट कार्ड देख सकते हैं लेकिन अभी भी जो बच्चे रिजल्ट नहीं कर पा रहे हैं।  ऐसे print कर सकते हैं –

For Mobile –

  • रिजल्ट खुलने के बाद ऊपर पीडीएफ लिखा होगा जिस पर क्लिक कर कर से कर सकते हैं। 

For Computer –

  • जब आपका रिजल्ट खुल जाएगा तो उसके बाद CTRL + P दबाकर result save कर ले। 

MP Board Class 10th Topper 2023

इस बार मध्य प्रदेश क्लास 10th रिजल्ट के आधार पर किस किस ने टॉप किया है, उन सभी बच्चों के नाम के साथ उनके marks भी देखते हैं –

Topper Candidates Name (2023)MARKS in 10th
SOON
SOON
SOON

FAQ’s

प्रश्न 1) मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट कब आएगा ?

उत्तर 1) मध्य प्रदेश क्लास 10th का रिजल्ट अप्रैल 8 मई तक आ जाएगा। 

प्रश्न 2) 10th के बाद Science, Commerce, Arts में क्या ले ?

उत्तर 2) 10th के बाद उसी stream को ले जो आगे आपके career में मदद कर सके। 

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप लोग ने अपना MP Board Class 10th Result 2023 देख लिया होगा अब कल के बाद इलेवंथ में कौन सी स्ट्रीम लेनी है उसके बारे में जाने के लिए भी हमने बता दो तो बता रखा है तो आप चाहे तो उन्हें भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा हम बस यही उम्मीद करेंगे कि आगे की पढ़ाई अच्छी हो और अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए क्वेश्चन पेपर चाहते हैं तो वह भी हमको हमारी इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे। 

Leave a Reply