You are currently viewing LIC Me Job Kaise Paye

LIC Me Job Kaise Paye

आज हमारा आर्टिकल एलआईसी के ऊपर होने वाला है जिसमें हम बात करने वाले हैं कि (LIC Me Job Kaise Paye) एलआईसी में जॉब कैसे पाए और यह भी जानने कि एलआईसी की सैलरी कितनी होती है।

आपके दिमाग में भी यही आ रहा होगा कि एलआईसी में जॉब करना मतलब इंश्योरेंस एजेंट बनना। लेकिन ऐसा नहीं है एलआईसी में कुछ पोस्ट के लिए सरकार पेपर करती है जिसके लिए आपको सरकारी एक्जाम निकलना होता है। यह किस प्रकार का एग्जाम होता है, कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं, इसी की चर्चा आज हम एलआईसी में जॉब कैसे मिलती है के जरिए करने वाले है। 

LIC Ke Liye Qualification 

LIC में हर डिपार्टमेंट के लिए एक पोस्ट होती है और उन सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निश्चित होती है। लेकिन लिक में जॉब के लिए मिनिमम ग्रेजुएशन डिग्री होनी ही चाहिए। 

Jobs in LIC List 2023 – Sarkari Exam

LIC कौन-कौन से एग्जाम कंडक्ट करती है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है –

  • LIC AAO
  • LIC ADO
  • LIC HFL
  • LIC DSE
  • LIC FSE
  • LIC IRDA
  • LIC DO

LIC Me Job Kaise Paye – एलआईसी में जॉब कैसे पाए

LIC में सबसे अच्छी भर्ती AAO की होती है अगर आप LIC AAO बनना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • अपना किसी भी stream या subject से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। 
  • LIC की तरफ से जब भी AAO की वैकेंसी निकल कर आए उसमें ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिए। 
  • इसके बाद इसका written exam देना होगा जहां पर Prelims और Mains की दो परीक्षाएं होंगी। 
  • पहले जब प्रीलिम्स पेपर होगा उसके अंदर 4 सब्जेक्ट आएंगे। जिसमें GK, Reasoning, English, Math जैसे विशेष शामिल होंगे।
  • जो विद्यार्थी पहले चरण को निकालने में सफल होंगे उनका Mains के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
  • दोनों परीक्षाएं निकालने के बाद LIC की तरफ से इंटरव्यू लेटर आएगा और उसे इंटरव्यू को निकलना होगा। 

एलआईसी में जॉब करने के लिए क्या करना होगा ?

अभी हमने ऊपर LIC में सरकारी नौकरी के लिए कौन सी पोस्ट होती है और कैसे उसमें आवेदन करना है उसके बारे में बताएं। लेकिन एलआईसी के साथ जुड़कर आप बिना सरकारी पेपर दिए भी जॉब पा सकते हैं। 

LIC Career
Official Website
Apply Online

LIC में जॉब – Insurance Agent

LIC में Insurance Agent के लिए कोई भी सरकारी पेपर नहीं देना होता है। बस सीधे अपनी CV जमा करके नौकरी पा सकते हैं लेकिन यहां पर आपका कार्य Insurance Agent बन कर इंश्योरेंस बेचने का होता है। 

Insurance Agent कैसे बने इसके ऊपर अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। बाकी हर इंश्योरेंस बेचने पर आपको कंपनी द्वारा payment दिया जाता है। 

LIC सरकारी नौकरी है या प्राइवेट नौकरी ?

LIC एक सरकारी नौकरी जिसमें सबसे ज्यादा LIC AAO की भर्ती देखने को मिलती है। लेकिन इसमें बिना सरकारी पेपर दिए भी कुछ ऐसे पोस्ट होती है जिस पर आप नियुक्त हो सकते हैं।

LIC Ki Salary Kitni Hoti Hai

LIC कंपनी में कुछ छोटे-छोटे पोस्ट के लिए कर्मचारी होते हैं और कुछ बड़ी पोस्ट के लिए। तो उन दोनों की सैलरी में समानता नहीं मिलेगी लेकिन फिर भी अगर शुरुआती सैलरी की बात करें तो एक एलआईसी कंपनी में 30,000 से 35,000 तक की सैलरी हो सकती है। 

वहीं पर एलआईसी सहायक मतलब क्लर्क की सैलरी की बात करें तो 14,435 रुपए प्रति महीने की होती है। 

इसी को अगर हम सालाना के आधार पर देखे तो तीन से 3 – 3.4 लाख तक रहती है। 

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों की इस आर्टिकल के जरिए एलआईसी की अलग-अलग पोस्ट के बारे में पता चल गया होगा और यह भी पता चल गया होगा कि प्राइवेट वाली पोस्ट के लिए और सरकारी वाली पोस्ट के लिए LIC me Job Kaise Paye

बाकी अगर आपका ख्याल इंश्योरेंस एजेंट बन के पॉलिसी बेचकर Part Time करने का है तो उसके बारे में जानने के लिए कमेंट करे। जिससे हम संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सके। 

Leave a Reply