You are currently viewing लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है (Private & Government Job’s)

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है (Private & Government Job’s)

हमारा आज का आर्टिकल सभी लड़कियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि यहां पर हम बात करने जा रहे हैं लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है? उसके बारे में –

जिसमें सबसे पहले हम देखेंगे कि लड़कियों के लिए प्राइवेट जॉब कौन सी होती है? और उसके बाद हम बात करेंगे कि लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी कौन सी होती है? उसी के साथ कुछ ऐसे काम या जॉब ही कहे ले भी होती हैं जो घर बैठे ऑनलाइन के जरिए भी कर सकते हैं। जितनी भी housewife है जो घर से बाहर नहीं निकल सकती है वह घर बैठे कौन सी जॉब/काम कर पायेंगी उसके बारे में भी बात करेंगे।

आजकल महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में अच्छे वेतन के साथ जॉब निकलने लगी है। ऐसे बहुत कम ही क्षेत्र है जहां पर केवल पुरुषों के लिए भर्ती आती है। लेकिन आपको हर जगह देखने को मिलेगा की जो बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है वह महिलाओं को जल्दी पहला मौका देती है।

ऐसे अगर देखा जाए के लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है, तो हर किसी के मुंह से कुछ ही जॉब के बारे में सुनने को मिलता है। जैसे कि – टीचर बन जाओ, डिफेंस में चली जाओ, फैशन डिजाइनिंग कर लो इत्यादि। 

पढ़ाई में मन नहीं लग रहा क्या करें – Click Here

लेकिन आज 2023 के टाइम में गर्ल्स के लिए कौन कौन सी जॉब है? अगर उन्हें ठीक से देखा जाए तो आप और मुझे दोनों को ही पता नहीं होगा। महिलाएं हर जगह अपना नाम बना सकती हैं बस उन्हें सही जानकारी होनी चाहिए। गर्ल्स के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है। साथ ही किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए जहां पर अच्छी सैलरी देखने को मिले साथ ही नौकरी सुरक्षित रहें और उसका अपने काम में growth भी हो। 

Government Job’s for Girls in June 2023

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है ?

यहां बात करेंगे लड़कियों के लिए तीन जॉब के बारे में जिसमें वह अपना करियर बना सकती हैं जैसे कि –

  • गर्ल के लिए गवर्नमेंट जॉब
  • लड़कियों के लिए प्राइवेट जॉब
  • लड़कियां ऑनलाइन क्या काम करें

लड़कियों के लिए सरकारी जॉब कौन सी है ?

वैसे तो हर भर्ती के अंदर लड़कियां भी आवेदन कर सकती लेकिन कुछ केवल पुरुषों के लिए भर्ती आती है। अब यहां पर देखेंगे की भारत में गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है। उन सब के बारे में थोड़ा सा हम आपको बताने वाले हैं – 

  • UPSC
  • Railway
  • Bank
  • Nursing
  • Defence
  • Teacher

UPSC

अब चाहे लड़का हो या लड़की दोनों जिंदगी में एक बार यूपीएससी की परीक्षा देने का प्रयास करते है। जैसा कि सबको मालूम है कि पूरे भारत में सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की मानी जाती है। इसीलिए अगर किसी से पूछे कि सबसे अच्छी जॉब कौन सी है तो यूपीएससी का नाम जरूरी आ जाएगा। 

UPSC Exam Full Details

Teacher 

हर साल CTET , UPTET, Super TET यह सभी टीचर की भर्तियां आती हैं। जहां पर आपको सरकारी टीचर बनने का मौका मिलता है। 

CTET Exam Full Details

UPTET Exam Full Details

Defence

अभी हाल ही में से एपीएसएसी के नई 212 से ज्यादा भर्ती निकली है। जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हो सकते है। इसमें जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन फॉर्म भर के परीक्षा देने की तैयारी में लग जाए क्योंकि BSF, CIPF, CARF, SSI किसी भी पद के लिए चुने जा सकते हैं। 

BSF Exam Full Details

High Court

मैंने हाईकोर्ट क्यों कहा क्योंकि हाईकोर्ट कि जो नौकरी होती है उसमें सबसे अच्छी चीज होती है उसकी टाइमिंग, क्योंकि कोर्ट में 5:00 बजे बंद हो जाते हैं। 

High Court Exam Full Details

लड़कियों के लिए प्राइवेट जॉब कौन सी है ?

हम जानते हैं कि लड़कियां समझदार होती हैं उनके लिए परीक्षा निकाल पाना कोई ज्यादा कठिन नहीं होता लेकिन ऐसा भी जरूरी नहीं है कि हर लड़की को सरकारी नौकरी मिल जाए। इसीलिए चली लड़कियों के लिए प्राइवेट जॉब कौन सी होती है और ग्रेजुएशन के बाद कर सकती हैं –

Content Writer

ऐसा नहीं है कि अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो आप कंटेंट राइटिंग नहीं कर सकते कंटेंट राइटिंग एक ऐसी चीज है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में की जा सकती है। जहां पर आपकी कोई डिग्री नहीं देखी जाती बल्कि आपकी इसके आपका क्रिएटिव माइंड देखा जाता है। 

एक कंटेंट राइटर अपने अनुभव के अनुसार पैसे कमाता है इसके लिए कोई डिग्री नहीं चाहिए होती है। बस आपका थोड़ी प्रैक्टिस होनी चाहिए और बाकी काम धीमे-धीमे सीखते आ जाता है। 

Air Hostess

अगर आप देखने में सुंदर है और आपकी हाइट भी अच्छी है, साथी आप किसी से बात करने में घबराती नहीं हो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बातचीत कर लेते है। तो Air Hostess आपके लिए सबसे अच्छी होती है। 

एयर होस्टेस बनने के लिए 12th pass out मांगा जाता है जहां पर सबसे पहले आपकी कोचिंग करवाई जाती है पूरी जानकारी दी जाती है। 

  • Qualification Required – 12th Passed with any stream
  • Age Limit – 17 – 26 years

Fashion Designer

फैशन डिजाइनर बनने के लिए आप कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद किसी के साथ मिलकर ट्रेनिंग के द्वारा काम को सीख सकते हैं। लड़कियों को Cloths और Jewellery की अच्छी समझ होती है इसलिए बहुत सी लड़कियां फैशन डिज़ाइनर बनती है। फैशन डिजाइनिंग में आपको कपड़ों के साथ जो कलर कंबीनेशन होता है उसका बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। 

Makeup Artist

शादी एक ऐसी चीज है जो कभी नहीं रुकेगी और ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट को hire किया जाता है कि वह घर आकर दुल्हन का मेकअप करें। इसके अलावा बहुत से ड्रामा होते हैं जहां पर मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत होती है। साथी आप अपना खुद का studio खोल सकते हैं। इसको सीखने की आप कोई भी डिप्लोमा कोर्स करें और उसके बाद किसी के साथ ट्रेनिंग करें। 

घर बैठे लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है ?

YouTube 

यूट्यूब के जरिए काफी लड़किया हैं जो घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं। बस जिसमें आपकी रुचि हो उस पर वीडियो बनाना शुरू कर दे। शुरुआत में निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल होता है कि किस पर वीडियो बनाएं।

लड़कियां इन टॉपिक पर वीडियो बना सकती हैं – 

Cooking, Beauty Product & Reviews, Meditation & Yoga, Fashion & Cloths, 

Blogging

ब्लॉगिंग जो है वह यूट्यूब से थोड़ा अलग है। जहां यूट्यूब पर आपको वीडियो बनानी होती है वही ब्लॉगिंग में आपको कंटेंट लिखना होता है। जहां कोई टॉपिक सेलेक्ट करते है और उससे जुड़ी सभी जानकारी देनी होती है।एक बार आपका ब्लॉक अच्छा चलने लग जाए तो गूगल ऐडसेंस की मदद से earning होना शुरू हो जाती है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन कहीं से भी कर सकते हैं। 

Freelancing

Freelancing के बारे में बहुत से लोगों ने सुना होगा लेकिन कुछ लोग हैं जो अभी भी इसके बारे में नहीं जानते हैं। यहां पर दुनियाभर के लोग होते हैं जो अपना काम दूसरों से करवाते हैं यदि आपके पास कोई ऐसा स्किल है या कोई काम है जो आप कर सकते हैं। तो फिर Freelancing की सहायता से earn कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

यहाँ पर हमारा मकसद केवल यह बताने का था की लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी होती है। तो यहां पर मैंने आप लोग को गर्ल्स के लिए प्राइवेट जॉब, गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है? और घर बैठे महिला कौन सी जॉब कर सकती हैं उसके बारे में बताया है। 

यदि आप चाहते कि मैं महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी या फिर महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब इन के बारे में विस्तार रूप से एक-एक जानकारी प्रदान कराऊँ तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Reply