You are currently viewing Kotak Mahindra Bank Home Loan Kaise Le 2023

Kotak Mahindra Bank Home Loan Kaise Le 2023

Kotak Mahindra Bank Home Loan कैसे लें– क्या आप भी चाहते हैं कि आपका खुद का एक घर हो , खुद की जमीन हो। चाहते हैं ना ? तो ऐसे में आप भी कोटक महिंद्र बैंक होम लोन लेकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि कोटक बैंक बहुत ही कम interest rate पर होम लोन दे रहा है। 

यदि आप यही सोच रहे हैं कि ऑनलाइन कोटक महिंद्र बैंक होम लोन कैसे लें तो यहां पर कुछ ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से लोन ले सकते हैं। ऑफलाइन के लिए आपको ब्रांच जाना होगा उसके बाद वहां पर सारी कार्रवाई करी जाएगी।

लेकिन अगर आप कोटक महिंद्र बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। तो उसके लिए हमने इस लेख में सभी प्रक्रिया को एक-एक करके steps मैं बताया है। इसके अलावा आपको home loan से संबंधित सभी जानकारी भी मिलेंगी जैसे कि – कोटक महिंद्र बैंक से होम लोन के लिए कौन से documents लगेंगे , कोटक महिंद्र बैंक होम लोन eligibility क्या रहेगी , कोटक बैंक होम लोन कब तक मिल पाएगा इत्यादि। 

यहां पर आए सभी लोगों से यही निवेदन है कि होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप इस लेख में दी गई हर एक जानकारी को अच्छे से समझ कर पढ़े और उसी के बाद Kotak Bank Home Loan के लिए online apply करें। जिससे आपको जल्द से जल्द लोन मिलने में कोई भी समस्या ना आए। 

Also Read Kotak Bank में Online Zero Balance Account कैसे खोले ?

ऑनलाइन कोटक महिंद्र बैंक होम लोन कैसे लें ? 

STEP – 1 

आपको कोटक महिंद्र बैंक की website पर जाना होगा जहां पर आपको होम लोन लिखा हुआ दिखाई देगा। और उसके नीचे know more और Home Loan का option आएगा। तो Apply Now पर क्लिक करदे। 

STEP – 2

जैसे कि आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 option आएंगे। जिसमें से Home Loan Apply पर क्लिक करना होगा। 

STEP – 3

अगले पेज पर आपको दो विकल्प दिखेंगे New Customer और Kotak Bank Customer तो इनमें से अब हम नए ग्राहक लोन कैसे लें उसके बारे में बात करेंगे। 

STEP – 4

अब आपको होम लोन के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी। जिसमें से आपसे – Name , Gender , Residential type , income type , Pan Card , Number & Email. और फिर continue कर दे। 

STEP – 5

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP दिया जाएगा। जिसको डालकर Verify कर दें। 

STEP – 6

अब आगे एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी DOB , PAN No. और Address भरकर next कर दे। 

STEP – 7

इतना हो जाने के बाद बैंक की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा और उसके बाद आपको जितनी रकम का लोन चाहिए वह कहो उन सब जानकारी को भरकर सबमिट करना होगा। 

Kotak Mahindra Bank Home Loan Eligibility – 

  • जो लोग लोन लेना चाहते हैं उनका भारतीय निवासी होना जरूरी है। 
  • जो व्यक्ति प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं उनको बस बैचलर डिग्री होनी चाहिए। तभी वो लोग लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। 
  • एक बात याद जब खेल के लोन लेने से पहले आपका बहन कैडेट्स को 550 से अधिक होना चाहिए। 
  • लोन लेने से पहले आप के सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए। 

लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?

Salaried Person – लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु सीमा 18 – 60 years कि होनी चाहिए। 

Self – Employed – लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु सीमा 18 – 65 years कि हम चाहिए। 

Kotak Mahindra Bank Home Loan Documents – 

  • आपकी एक फोटोग्राफ की आवश्यकता पड़ेगी। 
  • आपकी ID के तौर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी लगेगी। 
  • जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं , उनकी पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप की कॉपी भी लगेगी। 
  • इसके अलावा Form – 16 भी हो जाएगा। 
  • लोन लेने लेते वक्त पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लगेंगे। 
  • आपके बैंक की डिटेल्स भी मांगी जाएगी। 

Kotak Mahindra Bank Home Loan EMI कैसे निकले ?

होम लोन लेने से पहले यह पता करने के आप जितनी भी अमाउंट का लोन ले रहे हैं उस पर हर महीने कितनी एमआई देनी होगी। क्योंकि यह जो ईएमआई होगी वह आपके लोन की अमाउंट और कितने साल के लिए आप लोन ले रहे हो उस पर निर्भर करेगी। 

तो आप जितने भी वक्त के लिए जितना भी लोन ले रहे हैं उसकी EMI कितनी लगेगी उसको पता करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके की सहायता ले सकते हैं। 

STEPS –  

  • सबसे पहले आपको जितना लोन चाहिए उतनी अमाउंट डालें। 
  • अब उसके बाद वेबसाइट या फिर बैंक के द्वारा पता कर ले के होम लोन पर current interest rate कितना चल रहा है। उसको भी set कर दे। 
  • अब आपको कितने समय के लिए लोन चाहिए उतना समय डाल दे। 

Example – 

Amount – 1,00,000

Rate – 7%

Time – 2 years

EMI comes – 4,477

Kotak Home Loan Interest Rate कितना लगेगा ?

अगरम कोटक बैंक के होम लोन के लिए जो इंटरेस्ट रेट है उसकी बात करें तो यहां पर जो सबसे कम इंटरेस्ट रेट की value 6.55% है। लेकिन समय समय के अनुसार इसका जो इंटरेस्ट को उपर नीचे घटता बढ़ता रहता है और यह कभी-कभी monthly installment के आधार पर निर्भर करता है। 

For Salaried Person Home Loan Interest rate

  • जितने भी लोग नौकरी करते हैं जिनका कोई बिजनेस नहीं है उनके लिए यहां पर ब्याज दर 6.55 – 7.00 % रखा गया है। 

For Self-employed Person Home Loan Interest rate

  • जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए ब्याज दर किसी में थोड़ी सी अलग रहती है जोकि 6.60 – 7.10 % के आसपास की होती है।

Final Words – 

तो हम उम्मीद करता हु की आज आपको पता चल गया होगा की Kotak Mahindra Bank से Home Loan कैसे लिया जाता है। और साथ ही होम लोन लेने पर कितना interest rate देना होना उसको भी उदारण के साथ हम ऊपर आपको समझा चुके है। इसी के साथ आप कोटक बैंक से जुड़ कर अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है। 

Leave a Reply