कोटक महिंद्र बैंक को कोटक 811 के नाम से भी जाना जाता है। यह एक Private Sector Bank है जिसमें आप बैंक अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं। और इसी के साथ या बैंक ने हाली में दूसरों बैंकों की तरह video KYC की सुविधा को लेकर आया है।
अब आपको कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट ओपनिंग के लिए कहीं भी जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप उसे अपने फोन से ही खाता खोल पाएंगे और साथ ही वीडियो केवाईसी भी घर बैठे – बैठे बड़े आराम से कर सकेंगे।
तो इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज इस आर्टिकल में आपको हर एक steps के जरिए पता चलेगा कि कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले, केवाईसी करते वक्त क्या – क्या प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे , आपको डेबिट कार्ड कब और कैसे मिलेगा आदि। ऐसे ही बहुत से सवालों का जवाब जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहिये।
Kotak Online Account खोलने के लिए Document
- Pan Card का number और उसकी photo
- Aadhar Card का number
- Mobile no.
- Email ID
Kotak Bank में Online Zero Balance खाता कैसे खोले
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाकर कोटक महिंद्र बैंक की official website को ओपन कर दीजिए।
- अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम , फोन नंबर और आखरी में अपनी ईमेल ऐड्रेस डालनी होगी। फिर नीचे दिए गए दोनों boxes में tick करके green box में लिखे open now पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको भर के next कर लीजिये। और उसके बाद बैंक में आधार कार्ड की डिटेल डालने के लिए yes पर क्लिक कर दें।
- अब आपसे आपका पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। जिसको fill करके कंटिन्यू कर दे।
- दोबारा आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसको box मैं डाल के continue कर दे।
Personal Details –
- आपकी फोटो और नाम पहले से ही personal details में ले लिया जाएगा।
Occupation – आप नौकरी पेशा है , या फिर कोई और काम करते है। तो उस हिसाब से चुनिए।
Annual income – जो काम आप करते है उससे सालाना कितनी आए हैं। उसको सेलेक्ट करना होगा।
NOTE – यदि आप कुछ काम नहीं करते हैं। तो Less than Rs.1,00,000 option को select कर लीजिये।
Status – आपकी शादी हो चुकी है या नहीं वह बताना होगा।
- उसके बाद अपने माता-पिता का पूरा नाम भरकर next कर दीजिये।
Nominee Add कैसे करे
- जिस नॉमिनी को आप add कर रहे हैं उनका पूरा नाम , उनके साथ आपके क्या संबंध है और उनके आधार कार्ड पर दी गई उनकी Date-of-Birth को एक – एक करके भरनी होगी।
- अगर नॉमिनी और आपके घर पर पता एक ही है। तो नीचे दिए गए box पर tick करके continue कर दें।
Communication Address – अब आप जहा रह रहे हैं। वहां का address , PIN code डालकर continue पर click करदे।
Video Call kyc करने के लिए क्या करे –
- ऊपर बताये गए steps हो जाने के बाद आपसे kyc करने के लिए option आएगा। इसके लिए आपको continue पर क्लिक कर देना है।
1) Upload pan card : अब आपको अपने पैन कार्ड की फोटो लगानी होगी जिसके लिए नीचे click photo का option show होगा।
2) Upload photo : अपने front camera से खुद की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी।
3) Upload signature : यहां पर आपको एक सफेद पेज पर अपना sign करके upload करने को बोलेगा।
- अब video call start होने से पहले अपना original pan card , white paper और pen लेकर तैयार रहे।
- फिर जैसे ही आप proceed पर क्लिक करेंगे। उसके बाद जो आपकी वीडियो केवाईसी करेगा उसका नाम लिखकर आ जाएगा।
- video call के जरिए kyc पूरी हो जाने के बाद आपके नंबर और ईमेल आईडी पर आपका account number , IFSC code और CRN number भेज दिया जाएगा।
Video kyc में पूछे जाने वाले सवाल –
1) सबसे पहले आपसे communication address confirm किया जाएगा।
2) फिर आपसे आपकी dob पूछी जाएगी। यहां पर वही dob बताएं जो आपने ऑनलाइन फॉर्म में लिखी है।
3) उसके बाद आपके घर के address का pin-code और mobile no. पूछा जाएगा।
4) अब आपसे original Pan card दिखाने के लिए कहा जाएगा। जिससे की bank employee kyc के लिए उसकी फोटो ले सके।
5) उसके बाद बैंक का कर्मचारी आपको white paper पर sign करने को कहेंगे।
6) आखरी में bank employee आपकी एक फोटो लेगा।
Kotak Bank का Debit Card कैसे मिलेगा
- कोटक महिंद्रा बैंक debit card लेने के लिए पहले आपको kotak 811 mobile application में registration करना होगा। तब जेक वहां पर आपको virtual debit card प्राप्त करवाया जाएगा। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन कोई भी transaction या shopping कर पाएंगे।
- Physical डेबिट कार्ड के लिए भी आपको kotak 811 app से apply करना पड़ेगा। जिसके 7 – 8 दिन बाद कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।
- कोटक 811 एप्लीकेशन में नेट बैंकिंग फॉर्म ऑनलाइन और वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी के साथ जल्दी आपको article पढ़ने को मिलेगा। जिसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।
Kotak Bank Account Open से संबंधित FAQ‘s
प्रश्न 1) हमें बैंक की चेक बुक कैसे मिलेगी।
उत्तर 1) चेक बुक के लिए आपको कोटक महिंद्र की एप्लीकेशन से अप्लाई करना होगा। जिसके बाद एक हफ्ते में आपके घर पर भिज दी जाएगी।
प्रश्न 2) फिजिकल डेबिट कार्ड के लिए हर साल कितने charges कटेंगे।
उत्तर 2) फिजिकल डेबिट कार्ड पहले साल के लिए free रहेगा लेकिन अगले साल से Rs. 250 + GST कटा करेंगे।
प्रश्न 3) क्या सही में कोटक महिंद्र बैंक में हम zero balance account खुलवा सकते है।
उत्तर 3) जी हां , आप कोटक बैंक में zero balance पर भी account खुलवा सकते है। जिसमें आपको बैलेंस मेंटेन करना कोई जरूरी नहीं है।
प्रश्न 4) क्या बिना ईमेल आईडी के अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
उत्तर 4) आपको ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी ही इसलिए अकाउंट खुलवाने से पहले अपना एक ईमेल आईडी बना लीजिए।
Conclusion (निष्कर्ष)
मैं आशा करता हूं कि आप लोग इस लेख के जरिए समझ गए होंगे कि कोटक महिंद्र बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाया जाता है। इसी के साथ अगर आपके मन में अभी भी कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले से संबंधित कोई परेशानी आये तो comment कर के पूछ सकते हैं। तब तक हमारे और आने वाले पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए और साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो share करते रहिए।
Video kyc
Sir Video KYC ke liye sabhi STEPS ko uper bataya gaya hai.
Apko kya problem aa rahi hai Video KYC me wo bataiye.
KYC chahie Kotak
Article ke Steps ko follow ker ke KYC ho jayegi apki.
Agar koi problem toh bataiye aap
Ji mera name Arman ali h . Baink duara me Account kyc karana chahata hoon
Video online KYC karni hai
KYC mera nahi hau mera kyc karena koe nahi aaya mene ghar par kiya dha
Agar koi nahi aaya to aap ek bar customer care se contact kariye. Ya phir ek bar bank visit keriye
Sumit Kumar Jaiswal
Video online KYC Karena hai sir please
Apko kaha per video KYC me problem aa rahi hai ?
Article me jaise jaise bataya hai waise kariye video kyc ho jayegi sir