केजीएमयू लखनऊ के बारे में सुना होगा। तो इस बार केजीएमयू में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती निकली है और हम तैयारी कर रहे सभी बच्चों के लिए KGMU Nursing Officer Previous Paper उपलब्ध करने वाले है।
KGMU Nursing Staff Lucknow की भर्ती में दूसरे स्टेट के बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं। इसका केवल ही CBT का exam होता है इसमें 5 सब्जेक्ट से प्रश्न आते हैं। यदि आप भी उन प्रश्नों को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए KGMU Nursing Officer Previous Paper की PDF को डाउनलोड करना न भूले।
एक अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी भी प्रकार की हाइट या भी नहीं मांगा गया है। जिसकी वजह से सभी बच्चों के लिए नर्सिंग स्टाफ बनने का सपना पूरा करना आसान हो सकता है।
KGMU Nursing Officer 2023 Details
Exam Name | KGMU Nursing Officer |
Post | 1291 |
Age Limit | 18-40 years |
Fees | Gen / OBC – 1180/- SC / ST – 708/- |
KGMU Nursing Officer Ke Liye Qualification
Nursing Officer Grade 2
आवेदन करने के लिए –
- Nursing में Bachelor Degree की हो। इसका मतलब BSc. Nursing की हो।
- BSc (Post Certificate) / Post Basic BSc Nursing कर रखी हो।
- इसके अलावा Diploma in General Nursing Midwifery GNM किया हो।
KGMU Nursing Officer Selection Process
केजीएमयू के बारे में आपको पता ही होगा की लखनऊ की बड़ी प्रशिद मेडिकल यूनिवर्सिटी है। और इसके अंदर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए CBT Exam की परीक्षा को निकालना होगा। केवल से CBT लिया जाएगा उसके बाद कोई भी परीक्षा नहीं होगी।
KGMU Nursing Officer Exam Pattern
CBT Exam
KGMU नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम 5 subjects में divided चाहेगा।
इसमें एक सब्जेक्ट का आपका post से related होगा।
KGMU के पेपर की मार्किंग कुछ ऐसी (Subjects relates to post – 60 marks), (General English – 10 marks), (Reasoning – 10 marks), (GK – 1- marks), (Math – 10 marks) बन कर आएगी।
- Time – 2 hours
- Negative Marking – 1/3 marks
SUBJECTS | QUES | MARKS |
Subjects related to post | 60 | 60 |
General English | 10 | 10 |
Maths | 10 | 10 |
General Reasoning | 10 | 10 |
Aptitude | 10 | 10 |
TOTAL | 100 | 100 |
केजीएमयू की फाइनल मेरिट कैसे बनेगी ?
जैसा हमने ऊपर बताया कि इसमें केवल एक ही CBT एग्जाम होगा और उसके आधार पर केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर की फाइनल मेरिट बनाई जाएगी।
KGMU Nursing Officer Salary
कोई भी नई नर्सिंग भर्ती होने पर या नर्सिंग स्टाफ आने पर उसकी सैलरी केजीएमयू के द्वारा decide की जाएगी जो कि कुछ ऐसी हो सकती है –
- Staff Nursing
- Nursing Officer
KGMU Nursing Officer Previous Paper
KGMU Nursing Staff Question Paper |
KGMU Nursing Staff Admit Card 2023
जब एग्जाम होने वाला होगा उसके एक हफ्ता पहले आपको एडमिट कार्ड नर्सिंग स्टाफ केजीएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। कोई भी पोस्ट के द्वारा केजीएमयू परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा यह याद रखिएगा।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही हमारे द्वारा दिए गए केजीएमयू स्टाफ नर्सिंग क्वेश्चन पेपर को जरूर हल करें। बाकी आपकी नजर में जो भी केजीएमयू की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ भी share करें।