IPS Officer Kaise Bane – भारत का सबसे मुश्किल पेपर होता है UPSC जिसके अंदर कई सारे पद आपको देखने को मिलेंगे वैसे ही आज हम बात करने जा रहे हैं IPS की जिसमें बताएंगे कि आईपीएस कैसे बने और आईपीएस की तैयारी कैसे करें।
IPS Officer Kaise Bane यह सोचना ही बहुत बड़ी बात है। IPS बनना तो हर इंसान का सपना होता है, लेकिन (IPS Ki Taiyari Kaise Kare) आईपीएस तैयारी कैसे करें ? कैसे आईपीएस एग्जाम को निकाले यह बहुत ही मुश्किल होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको IPS के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं जैसे कि आईपीएस की कितनी सैलरी होती है, आईपीएस क्या काम करता है, आईपीएस एग्जाम में कौन आवेदन कर सकते हैं इत्यादि।
फिलहाल आईपीएस का फॉर्म केवल ग्रेजुएशन के बाद भर सकते हैं। लेकिन इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि बहुत सारे बच्चे IPS ki Taiyari class 10th से ही करना शुरू कर देते हैं। इसीलिए जितना जल्दी प्रयास करेंगे उतनी जल्दी सफलता मिलेगी।
Download – Previous Year Paper PDF
IPS Full Form
हर कोई आईपीएस का फुल फॉर्म जानता है लेकिन अगर आपको नहीं पता कि आईपीएस को क्या कहते हैं तो यहां पर इसका मतलब Indian Police Service होता है।
IPS Work Profile
अगर कोई अच्छा आईपीएस ऑफिसर होता है या फिर अनुभवी आईपीएस ऑफिसर होता है तो उसको खुफिया एजेंसी को lead करने का work दिया जाता है जैसे कि – RAW, IB, Assam Rifle, CID etc.
एक आईपीएस ऑफिसर का काम होता है कि वह शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखें बाकी इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अपराध ना हो सके।
IPS Ke Liye Qualification
IPS अफसर बनने के लिए आपके पास 10+2 की marksheet होनी चाहिए और इसके अलावा किसी भी stream से Graduation कर रखा हो।
IPS Officer Kaise Bane – आईपीएस कैसे बने
1) 12th Pass
IPS के लिए आपको 10th पास होना बहुत जरूरी है। आपने commerce, science, art किसी भी stream से 12th किया हो तो भी चलेगा।
2) Graduation
12th हो जाने के बाद आपका ग्रेजुएशन करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना ग्रेजुएशन किया आप यूपीएससी का फॉर्म नहीं भर सकते हैं।
3) IPS Selection Process
इसके बाद आपको आईपीएस की परीक्षा देनी होगी जिसके लिए UPSC IPS का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आईपीएस का एग्जाम 3 चरणों में करवाया जाएगा जिन्हें आपको पास करना होगा।
- Prelims
- Mains
- Interview
4) UPSC Prelims Exam
सबसे पहले आपका प्रीलिम्स का पेपर होगा जो हर साल (June – August) के महीने के बीच में करवाया जाता है।
इसके अंदर आपके दो पेपर होते हैं और दोनों ही 200 – 200 मार्क्स के रहते हैं। जिसका मतलब प्रीलिम्स आपका 400 मार्क्स का होता है।
- Negative Marking – 0.25 marks
- Paper Language – Hindi / English both
5) UPSC Mains Exam
जब आपका prelims निकल जाएगा तो उसके बाद mains की परीक्षा करवाई जाएगी।
इसके mains के exam में 9 पेपर आते हैं। जिसमें से 7 पेपर मेरिट के होते हैं और बाकी 2 पेपर भाषा के रहते हैं।
इसमें आपके 2 type के Paper’s आते हैं –
- i) Optional
- ii) Descriptive/Essay
6) Interview
अंत में जो बच्चे mains निकाल लेते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। और इंटरव्यू आपका 275 marks का होता है। अगर बात करेंगे इंटरव्यू कितने समय तक चलता है तो इसमें 30 से 45 minute तक लग सकते हैं।
7) Training
एक बार जब इंटरव्यू निकल जाता है तो उसके बाद पहले 3 साल के लिए ट्रेनिंग करवाई जाती है जहां पर सारी चीजों के बारे में बताया जाता है। और ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आईपीएस की शपथ लेते हैं।
IPS Age Limit
IPS के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General / OBC / SC वालों की 21 से 30 साल की उम्र होनी चाहिए।
IPS Officer Salary
एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी उसके पद के अनुसार दी जाती है। जिसमें बाकी सारे allowances भी जोड़े जाते हैं। अब किस पद के लिए कितनी सैलरी होती है वह निचे देख सकते हैं –
Rank | Salary |
Deputy Superintendent of Police | 56,100/- |
Inspector General of Police | 1,44,200/- |
Additional Superintendent of Police | 67,700/- |
Senior Superintendent of Police | 78,800/- |
Director General of Police | 2,05,400/- |
Director General of Police / Director of IB or CBI | 2,25,000/- |
IPS Ki Taiyari Kaise Kare
- किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले Exam Pattern & Syllabus को समझना बहुत जरूरी होता है।
- यूपीएससी के एग्जाम में करंट अफेयर कि अच्छे से तैयारी होना आवश्यक होती है क्योंकि उसके अंदर करंट अफेयर थोड़ा कठिन रहता है।
- यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको इस के पुराने पेपर मिल जाएंगे तो उन्हें भी जरूर देखें और अगर पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से कर सकते हैं।
IPS Ke Liye Height
IPS Height for Male –
- General – 165cm
- OBC / SC / ST – 160cm
IPS Height for Female –
- General – 150cm
- OBC / SC / ST – 145cm
Conclusion
आज आर्टिकल के जरिए आपको पता चल गया होगा कि आईपीएस ऑफिसर कैसे बने और आईपीएस की तैयारी कैसे करें। इसके अलावा आईपीएस से संबंधित पूरी जानकारी भी प्राप्त हो गई होगी और अगर किसी को भी आईपीएस के पुराने पेपर चाहिए हो तो आप हमें टेलीग्राम पर बता सकते हैं।
Yes my dream is want to make an (ips)officer