You are currently viewing 1900+ इंडियन ऑयल अपरेंटिस भर्ती 2021 | IOCL Apprentice Recruitment

1900+ इंडियन ऑयल अपरेंटिस भर्ती 2021 | IOCL Apprentice Recruitment

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि अभी जल्द ही Indian Oil Corporation Limited की तरफ से खबर आई है कि इंडियन ऑयल अपरेंटिस भर्ती 2021 की ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी जाएगी।

और ऐसे में इस बार IOCL Apprentice Job 2021 के लिए 1900+ पदों के लिए vacancy निकाली गई है। जिसमें trade के अनुसार योगिता दी गई है। अगर आप IOCL Apprentice कि हर एक Vacancy के लिए योग्यता (eligibility) की जानकारी को अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

इसके अलावा इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस भर्ती कैसे होगी क्या – क्या selection procedure रखा जाएगा उसके बारे में भी बात करेंगे।साथ ही यह भी जानेंगे कि IOCL में candidate के लिए कितने समय तक की training करनी पड़ेगी। तो चलिए अब इन सभी मुद्दों पर नजर रखते हुए एक – एक करके Apprentice Recruitment 2021 की सभी जानकारी को detail में पढ़ते हैं।

Indian Oil Apprentice Bharti 2021

Online Form Starts from 22th October 2021
Online Form Ends on 12th November 2021
Overall vacancies1960+
Written Exam held on 4th December 2021
Documents Verification from13th – 20th December 2021
Fees0 /-
Training Period Duration12 – 15 months
websitewww.iocrefrecruit.in

इंडियन ऑयल अपरेंटिस 2021 भर्ती के लिए योग्ताएं –

1) Trade Apprentice Attendant Operator –

यदि आपने 3 साल का B.Sc. कोर्स कर रखा है वह भी इन विषय physics, chemistry, maths / Industrial chemistry में तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी 1 years

2) Trade Apprentice Fitter Discipline Mechanical –

यहां पर 10th के साथ 2 साल का fitter का ITI course भी होना चाहिए।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

3) Trade Apprentice Boiler Discipline Mechanical –

यहां PCM / Industrial chemistry में 3 साल का BSc मांगा गया है।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 2 years

4) Technician Apprentice Discipline Chemical –

तभी फॉर्म भर पाएंगे जब आपके पास chemical , refinery & petro chemical engg.में 3 साल की डिप्लोमा डिग्री हो।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

5) Technician Apprentice Mechanical –

उम्मीदवार ने mechanical से डिप्लोमा किया हो।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

6) Technician Apprentice Electrical

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 3 साल का डिप्लोमा करा हो।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

7) Technician Apprentice Instrumentation

यहां ट्रेड के अनुसार 3 वर्ष का डिप्लोमा हो।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

8) Trade Apprentice Secretarial Assistant

यहां अगर बी.एस.सी , बी.ए या , बी.कॉम भी है तो भी चलेगा।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

9) Trade Apprentice Accountant

बी.एस.सी पूरी होनी चाहिए।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 1 years

10) Trade Apprentice Data Entry Operators For Freshers

अगर कोई छात्र सिर्फ 12th पास है तो फॉर्म भर सकता है। यहां कोई भी experience नहीं दिखाना होगा।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 15 months

11) Trade Apprentice Data Entry Operators For Skilled

इसके लिए 12th complete होने के साथ D.E.O. का certificate होना चाहिए।

कितने समय के लिए ट्रेनिंग होगी – 15 months

आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती के लिए आयु सीमा 

इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेके 24 वर्ष तक की होनी चाहिए। 

इंडियन ऑयल अपरेंटिस के लिए लगने वाले दस्तावेज़ 

1) आपके पास class 10th का certificate / marksheet होनी चाहिए।

2) ITI और Graduation का certificated होना चाहिए।

3) जो लोग D.E.O के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास किसी भी Recognized authority के द्वारा skill certificate होना चाहिए।

IOCL Apprentice Recruitment Selection Process

IOCL Apprentice के लिए जो सिलेक्शन प्रोसेस रखी गई है वो कुछ इस प्रकार की है कि –

1) यहां पर सबसे पहले आपका एक written exam होगा जिसको करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

2) जो एग्जाम होगा उसमें सभी प्रश्न MCQ Type के आएंगे जिसमें से आपको सिर्फ एक option को चुनना होगा।

3) अगर कभी ऐसी situation आई कि 2 लोगों के एग्जाम के नंबर एक हीआ जाये , तो इस स्थिति में दोनों candidate की DOB देखी जाएगी और जो बड़ा होगा उसको select किया जाएगा।

4) इसके apprentice में आने वाले written test को पास करने के लिए सभी छात्र को कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे। और जो SC/ST/PwBD वाले छात्र होंगे उनको केवल 35% मार्क्स की जरूरत होगी।

5) केवल इसकी परीक्षा देने से आप को select नहीं कर लिया जाएगा। बल्कि इसके बाद भी आपके कुछ round होंगे। जिसमें मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी उसके बाद अगर उस list में आपका नाम आता है , तो उसके बाद document verification होगा साथ ही आपकी योग्यता देखी जाएगी तब जाकर  इसके लिए select किया जाएगा।

साथ ही इन्हे भी डाउनलोड करें 
Download PDF
All FSSAI Previous Year Paper PDF
FCI Watchman All Question Paper
UPPCL ARO Previous Question Paper in Hindi

IOCL Apprentice Admit Card 2021 Download करें

आइओसीएल अप्रेंटिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपके सामने कुछ इस तरह पेज खोलकर आएगा। 

अब यहां पर आप देख सकते हैं कि सबसे पहले आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएंगी जैसे आपको एक-एक करके बढ़ना होगा। और उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालकर कंफर्म कर ले। 

Download Admit Card 2021Click Here

Personal Protective Equipment में क्या-क्या मिलेगा ?

यदि आपका अप्रेंटिस में सिलेक्शन हो जाता है तो उसके बाद जब आप काम करेंगे तो आपको safety equipment provide कराए जाएंगे। लेकिन उन्हें आपको अपनी ट्रेनिंग के बाद वापस लौटना भी होंगे। तो चलिए जानते हैं कि हमें अपनी सुरक्षा के लिए क्या – क्या सामान दिया जाएगा।

1) सर की सुरक्षा के लिए हेलमेट दिया जायेगा। 

2)  और एक जोड़ी नए safety shoes दिए जाएंगे।

FAQ’s-

प्रश्न 1) IOCL Apprentice का Admit Card कब आएगा ?
उत्तर 1)
 IOCL Apprentice के Admit Card 16/11/2021 से लेकर 20/11/2021 के बीच में ऑनलाइन आ जाएंगे।

प्रश्न 2) इसमें कुल मिलाकर कितनी post निकली है ?
उत्तर 
2) इसमें आपको 1900+ से भी ज्यादा अलग-अलग पोस्ट देखने को मिलेगी।

प्रश्न 3) आईओसीएल 2021 के फॉर्म की कितनी फीस है ?
उत्तर 3)
 इसमें कोई भी फीस नहीं देनी होगी। 

Leave a Reply