Indian Navy MR Admit Card 2022 Kaise Download Kare – अगर आपने भी इंडियन नेवी भर्ती के लिए फॉर्म भरा है तो आप लोग भी उसके एडमिट कार्ड और परीक्षा होने का इंतजार कर रहे होंगे। तो ऐसे में अगर इंडियन नेवी का एडमिट कार्ड कब आएगा और उसकी परीक्षा कब होने की संभावना है उसके बारे में जानेंगे।
अगले साल April 2022 batch के लिए इंडियन नेवी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे करना होगा उसकी प्रक्रिया को जानेंगे और साथ ही उससे संबंधित सभी जानकारी को बताएंगे तो ऐसे में आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि जैसे ही admit card आए आप उस से जल्द से जल्द download कर पाए।
इंडियन नेवी MR एडमिट कार्ड 2022 कब तक आएगा ?
अब अगर बात करें इसके एडमिट कार्ड को लेकर कि वो कब तक आ पाएगा और साथ ही इसकी जो परीक्षा है वह कौन से महीने में होने की संभावना है। तो यहां पर मैं आपको साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि अभी तो फिलहाल इसकी official notification के अनुसार इंडियन नेवी एडमिट कार्ड कब आएगा उसकी कोई भी date जारी नहीं की गई। लेकिन आप लोग को परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही Indian navy का admit card निकल के सामने आएगा हम उसे telegram channel के द्वारा आप सभी को सबसे पहले बता देंगे। और इसकी परीक्षा होने के बारे में ऐसा सुनने में आ रहा है कि आपको अगले महीने December 2021 में इसकी परीक्षा देखने को मिलेगी।
Indian Navy MR Admit Card 2022 Kaise Download Kare
STEP – 1
Indian Navy Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website पर जाना होगा जहां पर आपको ऊपर right side पर candidate login का ऑप्शन नजर आएगा। जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
STEP – 2
आगे एक box बन कर आएगा जहां पर आपको अपनी state select करनी होगी। और नीचे दिए गए code को लिखकर save पर क्लिक करना होगा।
STEP – 3
अब इसके पश्चात आगे आपके सामने login करने के लिए बोलेगा जहां पर आपसे आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगी जाएगी। तो यहां पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने जो ईमेल आईडी कस्टमर किया था उसको डालकर login कर ले।
STEP – 4
अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन नंबर नजर आएगा। और ना ही उसके बगल में view लिखा होगा तो उस पर क्लिक करें।
STEP – 5
जैसे आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक page खुल कर आ जाएगा। जिसमें नीचे Admit Card Download करने के लिए कहा जाएगा तो उस पर क्लिक करके आप अपना Admit Card देख सकते हैं।
Download Indian Navy Admit Card | Click Here |
How to Download UPPCL Admit Card | Click Here |
इंडियन नेवी एमआर एडमिट कार्ड के साथ और क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ?
जब आप exam देने जाएंगे तो उस वक्त आपके पास Indian navy hall ticket के अलावा आपकी पहचान पत्र के लिए कुछ document होने जरूरी है। तो यहां पर हम उन्हीं document की बात करेंगे जो आपको exam center पर लेकर जाने होंगे।
वैसे तो फिलहाल ID verification के लिए सिर्फ एक ही document की आवश्यकता पड़ती है। तो नीचे बताए गए लिस्ट में है आपके पास जो उपलब्ध हो आप उसे लेकर जा सकते हैं।
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- दो कलर फोटो
- Self Declaration Form जो आपको एडमिट कार्ड की वीडियो पर मिल जाएगा।
- साथ ही आपको कोविड-19 का सर्टिफिकेट भी लेकर जाना होगा।
FAQ
प्रश्न 1) इसका एग्जाम हिंदी में होगा या फिर इंग्लिश में होगा ?
उत्तर 1) Indian navy exam paper हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में आएगा।
प्रश्न 2) इंडियन नेवी अप्रैल 2022 batch का एग्जाम कब तक देखने को मिलेगा ?
उत्तर 2) अनुमान के अनुसार इसकी परीक्षा आपको दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देखने को मिलेगी।
प्रश्न 3) Indian Navy MR Admit Card का password भूल जाने पर क्या करें ?
उत्तर 3) यदि आप अपने Admit Card का password भूल चुके हैं तो आप password reset में जाकर अपने email पर नया password मंगवा सकते हैं।
प्रश्न 4) Exam hall में admit card की कितनी कॉपी लेकर जानी होगी ?
उत्तर 4) Exam hall में admit card की एक कॉपी ही देखी जाएगी लेकिन आप एक extra copy भी रख कर ले जाएं।
प्रश्न 5) भारतीय नौसेना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर कौन सी जानकारी दी गई होगी ?
उत्तर 5) एडमिट कार्ड के ऊपर candidate की personal details होंगी और साथ ही Application Number , Roll Number , परीक्षा कहां होगी उस जगह का नाम , परीक्षा का समय , परीक्षा की तिथि आदि।
Final Words –
दोस्तों यहां पर मैंने आपको Indian Navy MR Admit Card कैसे Download किया जाएगा उसकी प्रक्रिया को समझाया है। और अगर आपको बाकी परीक्षाओं के Previous Question Paper को download करना हो तो आप उसको हमारी वेबसाइट के जरिए download कर सकते हैं।