You are currently viewing Indian Coast Guard Navik/Yantrik Previous Paper in Hindi

Indian Coast Guard Navik/Yantrik Previous Paper in Hindi

Indian Coast Guard Navik GD Previous Question Paper PDF – आज हम बात करेंगे इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्ती के बारे में जिसके अंदर 300 पदों के लिए जगह निकाली गई है , जोकि Yantrik और Navik की है। तो उसी के सिलसिले मे इस आर्टिकल के अंदर आपको कोस्ट गार्ड 2022 भर्ती की सभी जानकारी और साथ में इसके previous year papers उपलब्ध मिल जायेंगे। 

जो लोग केवल यहां पर Indian Coast Guard Navik GD और Yantrik Previous Question Paper download करना चाहते है। वह सीधा नीचे दिए गए link से pdf को download कर सकते हैं।और जिन विद्यार्थियों को इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी चाहिए –

जैसे कि – 

  • इसकी योग्यता क्या होगी , 
  • इसमें कितने चरणों में भर्ती की जाएगी , 
  • Navik db/gd और Yantrik Salary कितनी होगी। 

इन सबके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं। और अगर आपका selection हो जाता है तो कोस्ट गार्ड की तरफ से कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उसके बारे में भी जानेंगे। 

Form Starts08/09/2022
Form End22/09/2022
Total Post300
Age Limit18-22
Fees250/-
Apply Online from 8/09/22

Indian Coast Guard Eligibility

यहां पर हम कोस्ट गार्ड की तीनों पदों के लिए क्या योग्यता मांगी जाएगी उसके बारे में देखेंगे –

1) Navik (General Duty) – 

आपने 10th का परीक्षा अपनी 12th कर रखी हो। 

2) Navik (Domestic Branch) –

आपने हाई स्कूल पूरी करी हो। 

3) Yantrik –

अपने 10th कर रखा और साथ इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स टेलीकम्युनिकेशन से 3 साल का डिप्लोमा भी हो। 

OR

अगर आपने 10th + 12th भी कर रखी है तो उसके अलावा आपका इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल टेलीकम्युनिकेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। 

Cost Guard Selection Procedure 2022

STAGE – 1

Written Exam Paper

जो Written Exam होगा उसके अंदर 2-section आएंगे। जिसमें से आपको दोनों section को बारी – बारी पास करना होगा। 

आप जिस पद के लिए apply करेंगे उसका पेपर 2-section में आएगा। जिसमें पहला वाला सभी पद के लिए same होगा और दूसरा trade के अनुसार आएगा। 

STAGE – 2 

1) Physical Fitness Test – 

  • यहां पर सबसे पहले आपको 7 मिनट के अंदर 1.6km की race करनी होगी। उसके बाद 20 squats और 10 push-ups.

2) Documents Verification –

  • यहाँ आपके documents देखे जायेंगे। 

3) Initial Medical Exam – 

  • यहां candidates के medical tests होंगे। 

STAGE – 3

Final Document  & Medical Test – 

  • यहां पर दोबारा फिर से सभी डाक्यूमेंट्स और मेडिकल चेकअप होगा। 

Indian Coast Guard All Post Paper Pattern

1) ICG Navik (Domestic Branch) Paper Pattern –

Subjects & Questions – Part AMarks
Maths – 20 
Science – 10
English – 15
Reasoning – 10 
GK – 5
60
Time 45 min

2) ICG Navik (General Duty) Paper Pattern –

Subjects & Questions Marks
All Part A60
Maths – 25
Physics – 25
50
Time 45 + 30 min

3) ICG Yantrik (Electrical , Mechanical , Electronics) Paper Pattern –

Subjects & Questions Marks
All Part A 60
Trade Subjects – 5050
Time45 + 30 min

Indian Coast Guard Previous Question Papers in Hindi

अभी तक आपने Indian Coast Guard 2022 की नई भर्ती के बारे में सब कुछ जान ही लिया होगा।और आपको इसके ऑनलाइन आवेदन होने की तिथि पता लग ही गई होगी। तो इसीलिए आवेदन शुरू होने से पहले ही हम आपको इंडियन कोस्ट गार्ड यांत्रिक , इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी और इंडियन कोस्ट गार्ड डॉमेस्टिक ब्रांच के प्रीवियस एग्जाम पेपर provide कर रहे हैं। साथ मे Practice और Sample Papers भी देखने को मिलेंगे। 

Indian Coast Guard Navik GD & DB Previous Question Paper

coast guard navik general duty paper PDF
coast guard navik db sample paper  PDF

Indian Coast Guard Yantrik Previous Exam Question Paper

Indian Coast Guard Yantrik Previous Question PaperPDF
Coast Guard Yantrik Previous Paper in Hinditelegram

इंडियन कोस्ट गार्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

1) सबसे पहले पूरा syllabus लिख लें और उसमें देखें कि कौन से topic आसान है और कौन से नहीं।

2) हमेशा पहले पूरा chapter पड़े उसके बाद उसके MCQ लगाएं। 

3) कम से कम रोज़ 1-2 mock paper जरूर दें। 

4) एक बार इसके पिछले साल के प्रश्न पत्र जरूर देख ले। 

5) जब भी exam दे तो जो question ज्यादा सरल लगे उसको पहले करें। 

Indian Coast Guard Different Post Salaries

1) Navik (GD) Salary 

इस post के लिए आपकी Basic Pay Rs. 21,700/- (Pay Level – 3) साथ में बाकी के Allowance भी दिए जाएंगे।  

2) Navik (DB) Salary 

यहाँ Basic Pay Rs. 21,700/- (Pay Level – 3) होगा और DA के अलावा job location के आधार पर बाकी के Allowance मिलेंगे। 

3) Yantrik Salary 

यहां पर Basic Pay Rs. 29,200/- (Pay Level – 5) रहेगी। और इसके साथ Rs. 6,200/- का Yantrik pay भी मिलेगा। 

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के फायदे ?

अगर आपका किसी भी पोस्ट में सिलेक्शन हो जाता है तो अपनी पोस्ट पर आपको कौन सी facilities दी जाएगी या फिर क्या सकते हैं क्या फायदे मिलेंगे उसके बारे में देखते हैं। 

1) यहां खाने के लिए कैंटीन और लोन लेने जैसी सुविधाएं होंगी। 

2) यदि आप य फिर आपकी परिवार में से कोई भी बीमार हो जाता है तो उसका प्री मेडिकल चेकअप करवा सकते हैं। 

3) नियमों के अनुसार आपको कपड़े और राशन दिया जाएगा। 

4) यहां पर सभी employees को 8 दिन की casual और 45 दिन की earned leaves मिल जाएगी। 

5)  कुछ साल बाद promotion मिलने का भी योग बना रहेगा। 

Conclusion

आशा करते हैं कि आपको हमारे इस लेख के जरिए Indian Coast Guard Previous Question Paper Hindi pdf मिल गए होंगे। और जो लोग yantrik और navik db के exam की तैयारी कर रहे होंगे उन्होंने उसके old paper download कर लिए होंगे। 

इसी के साथ अगर आपको और भी आने वाली vacancy की जानकारी और उसके question papers चाहिए हो तो आप हमारे साथ बने रहे। इसके अलावा आपका कोई प्रश्न और तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Leave a Reply