You are currently viewing Income Tax Officer Kaise Bane | Income Tax Officer Kaise Bante Hai 

Income Tax Officer Kaise Bane | Income Tax Officer Kaise Bante Hai 

दोस्तों हमें इनकम टैक्स ऑफिसर की पावर के बारे में तो पता है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि Income Tax Officer Kaise Bane इसी विषय के ऊपर आज हम बात करेंगे। जिसकी सहायता से आपको इनकम टैक्स ऑफिसर की परीक्षा में क्या आता है और Income Tax Officer Kaise Bante Hai उसकी पूरी जानकारी मिल सके। 

मैं आपको सरल भाषा में बताती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर सरकारी अधिकारी होता है जिसका कार्य या देखना होता है कि सही तरीके से इनकम टैक्स का भुगतान हो रहा है या नहीं। यदि आप भी Income Tax Inspector बनना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए तो बस ग्रेजुएशन कर लीजिए आप फॉर्म भरने की योग्य हो जाएंगे। 

सबसे महत्वपूर्ण चीज यह नहीं है कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने (Income Tax Officer Kaise Bane) बल्कि यह है कि इनकम टैक्स ऑफिसर की तैयारी कैसे करें और इसी के चलते मैं आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जो परीक्षा होती है उसके पुराने पेपर पीडीएफ भी देने वाली हूं। 

चलिए फिर पहले यह समझ लेते हैं कि Income Tax Officer Kaise Bante Hai और बाद में आप उनके पेपर पर एक झलक भी डाल सकते हैं। 

इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है ?

क्या आपको पता है कि इनकम टैक्स ऑफिसर का काम क्या होता है ? इनकम टैक्स ऑफिसर किसे कहते हैं ? इनकम टैक्स ऑफिसर एक सरकारी अधिकारी होता है। जिसकी ड्यूटी आयत विभाग में नियुक्त की जाती है। 

अगर मैं आपको थोड़ा सरल भाषा में समझाऊं तो आपने Raid movie देखी ही होगी। उसमें जो अजय देवगन का किरदार था वह ITO का किरदार था। इनकम टैक्स ऑफिसर का कार्य सब पर नजर रखना और यह सुनिश्चित करना के किसने इनकम टैक्स नहीं भरा और जहां पर कोई गड़बड़ लगे उन मामलों में action लेना। 

Income Tax Inspector Ke Liye Qualification

  • इसमें आवेदन के लिए आपका graduation होना जरूरी है। Graduation किसी भी subjects से कर सकते हैं। 
  • Graduation में 50% नंबर होनी चाहिए। 
  • बाकी कुछ बच्चों का यह भी सवाल था के इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए क्वालिफिकेशन में B.Ed वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं या नहीं। तो हाँ वो लोग भी आवेदन कर सकते हैं। 

Income Tax Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai

  • यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है और इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाते हैं तो फिर भारत में कहीं पर भी जॉइनिंग हो सकती है। 
  • और इसी जॉब लोकेशन के आधार पर आपकी सैलरी बनती है। जॉब लोकेशन के अनुसार ITO की सैलरी में difference देखने को मिल सकता है। 
  •  इस हिसाब से ITO की 40,000 per month salary मिलती है। 
  • इतना ही नहीं बल्कि इनकम टैक्स ऑफिसर को grade pay भी दिया जाता है। 
  • अब अगर सबको मिलाकर प्रति महीना सैलरी देखी जाए तो इनकम टैक्स ऑफिसर की 1 महीने की सैलरी  60,000 तक होती है। 

इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम पैटर्न 

Tier 1 Exam Pattern

इस के पेपर में सभी क्वेश्चन Objective Type आएंगे। 

पेपर में 4 सब्जेक्ट के सवाल होंगे (General Intelligence, Reasoning, English, Quantitative Aptitude + General Awareness) 

सभी के 25 प्रश्न होंगे और हर एक क्वेश्चन 2 मार्क्स का होगा। 

  • Time – 1 hours 
  • Negative Marking – NO
  • Paper Language – Both English + Hindi

Tier 2 Exam Pattern

अब आपका tier 2 है जहां पर केवल 2 एग्जाम होते हैं। 

  • Time – 4 hours 
  • Negative Marking – 0.5 marks
  • Paper Language – Both English + Hindi

Tier 3 Exam Pattern

अब आती आखिरी tier 3 इसको निकालने के बाद सीधे मेडिकल जांच होती है। 

Tier 3 की परीक्षा ऑनलाइन होती है और इसका जो एग्जाम है वह descriptive type का होता है।  

इसमें आपको essay, letter, passage यह सब लिखने होंगे जिसको करने के लिए 1 घंटे का समय होगा। 

Income Tax Officer Kaise Bane – इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ?

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते हैं उसको जानने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें –

  • पहले आवेदन फॉर्म के लिए ग्रेजुएशन होनी चाहिए। 
  • अब जब भी SSC CGL की भर्ती आए तो उसमें आवेदन कर दें। 
  • SSC CGL की परीक्षा में आपको पहले Tier 1, Tier 2 और Tier 3 की परीक्षा देनी होगी। जो ऑनलाइन के माध्यम से करवाई जाएगी। 
  • SSC CGL के Tier 1, Tier 2 और Tier 3 में जो पूछा जाएगा उसके बारे में हमने नीचे बता दिया है। 
  • इसके बाद सभी विद्यार्थियों का Medical Test होगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा जाएगा। 
Download Previous Exam PaperClick Here

ग्रेजुएशन के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ?

अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे तो फॉर्म नहीं भर सकते लेकिन अगर ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है तो steps follow करे –

  • ग्रेजुएशन (BA, BSc, Bcom, BBA) को 50% मार्क्स के साथ पूरा करे। 
  • SSC CGL की परीक्षा दे। 
  • उसके बाद आपका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। 

Income Tax Inspector Physical Test 

MALE 

  • Height – 157.5 cm
  • Chest – 81 cm
  • Walking distance 1600 m in 15 min
  • Cycling – 8 km in 30 min

FEMALE 

  • Height – 152 cm
  • Weight – 48 cm
  • Walking distance 1 km in 20 min
  • Cycling – 3 km in 20 min

Conclusion 

तो बच्चों आज का आर्टिकल बस यहीं तक था और जिन को नहीं पता था कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने उनको इस आर्टिकल को पढ़कर जरूर मदद मिली होगी। साथ ही यह भी पता चल गया होगा कि इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए क्वालिफिकेशन में कौन-कौन सी डिग्रियां चाहिए होती हैं। 

बच्चा अगर आप यह चाहते हैं कि हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर के पुराने पेपर की पीडीएफ भी प्रदान करें तो उसके लिए नीचे कमेंट जरूर करें। 

Leave a Reply