You are currently viewing IIT Kanpur Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi

IIT Kanpur Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi

आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है कि इस बार की Uttar Pradesh IIT Kanpur ने अपनी various group A,B & C Post के लिए भर्ती जारी कर दी है। जिसमें कुल मिलाकर 94 vacancies निकली है। तो ऐसे में अगर आप  IIT Kanpur Junior Assistant Previous Paper को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है। क्योंकि यहाँ पर हम आज बात करेंगे कि कैसे आप  UPIIT Kanpur Junior Assistant की तैयारी के लिए previous year question paper को download कर पाएंगे और साथ ही जानेंगे की 2021 में IITK भर्ती में कौन सी qualification मांगी गई है। 

फिलहाल आगे बढ़ने से पहले मैं आपको एक और बात पर गौर दिलाना चाहूंगा , कि अगर आप IIT Kanpur Junior Assistant के साथ बाकी और सभी post के लिए previous year solved paper चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। तो जल्दी से जाइए और हमारे नीचे दिए गए टेलीग्राम बटन पर क्लिक करके चैनल को join कर लीजिए। तो चलिए अब इस लेख को शुरू करते हैं।

नाम Uttar Pradesh Indian Institute of Technology IIT Kanpur
आवेदन कब सुरु होंगे October , 2021
आवेदन ख़तम कब होंगे 16th November , 2021
कुल कितने पद है 94
परीक्षा कब से है Not yet

Uttar Pradesh IIT Kanpur Education Qualification 

IIT Kanpur Junior Assistant  Eligibility

सबसे पहले चलिए हम इसकी education qualification के बारे में समझ लेते हैं।

1) आईआईटी कानपुर में निकली अन्य पोस्ट में से अगर आप जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। तो यहां पर केवल वही विद्यार्थी फॉर्म भर पाएंगे जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त किए गए यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की रखी हो। और साथ ही उसको कंप्यूटर की अच्छी knowledge हो।

2) छात्र ने जिस भी विषय में डिग्री हासिल की हो उसमें 50% से कम अंक नहीं होने चाहिए।

3) इसके अलावा यहां पर hospitality/Audit/accountant/R&D etc में 1 से 2 साल का experience भी माँगा गया है।

अन्य पदों की योग्यता – 

1) Junior Technician 

आवेदक ने डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन किया हो। 

2) Junior Superintendent / Jr. Sup. Center for Nano Science

इसमें अप्लाई करने के लिए bachelor degree के साथ 7 साल का experience भी माँगा गया है। और अगर अपने master degree भी ले रखी हुई है तो उसके साथ 5 साल  experience होना चाहिए। 

3) Driver Grade II

आपका (10+2) inter complete  होना चाहिए और साथ में heavy और light वाहनों का drivinf license हो वो भी 3 साल के अनुभव के साथ। 

अगर किसी ने 12th के साथ ITI भी कर रखा है तो उसके लिए केवल 2 साल का अनुभव माँगा और license भी। 

4) Deputy Registrar / Assistant Registrar –

55 % के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। 

5) Hindi Officer

इसके लिए 55 % के साथ मास्टर डिग्री हो और डिग्री में hindi , english विषय भी शामिल होने चाहिए।  

6) Student Counselor 

Psychology में master किया हो और 3 साल का अनुभव। 

IITK Jr. Assistant Post की Job responsibility क्या होगी ?

जब भी आप किसी भी जॉब में लगते हैं तो वहां पर अलग-अलग काम करवाए जाते तो वैसे ही यहां पर देखेंगे कि अगर आपका जूनियर असिस्टेंट में सलेक्शन हो जाता है तो आपकी जो जॉब रिस्पांसिबिलिटी होगी वह क्या-क्या होंगी तो एक-एक करके चलिए इसके बारे में बात करते हैं।

1) इनकमिंग और आउटगोइंग इमेज को भेजना होगा और साथ ही उसका रिकॉर्ड बना कर रखना होगा।

2) इसी के साथ आपको स्टेट मैनेजमेंट को हैंडल करना होगा / अकाउंट और ऑडिटिंग का रिकॉर्ड करना होगा / बाहर से सामान मंगवाना या फिर खरीदना / नई – नई भर्ती के लिए recruit करना etc

Age Limit

यहां पर सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग रखी गई है। तो जूनियर असिस्टेंट के लिए अगर आपकी उम्र 21 साल है तो आप इस जॉब के लिए आवेदन कर पाएंगे और मैक्सिमम उम्र 30 साल तक की होनी चाहिए। 

Download IIT Kanpur Junior Assistant Previous Year Paper

इसीलिए हम यहां पर आईआईटी कानपुर जूनियर सीजन के 2020 2019 और 2018 के पिछले सेल के पेपर की pdf को attach कर रहे हैं। जिससे आप अपने मोबाइल में लेकर बाद में हल कर सकें।

और यदि आपको iitk में निकली Group A,B,C में से किसी भी पोस्ट के लिए प्रीवियस पेपर चाहिए तो वह हमारे टेलीग्राम चैनल से ले सकते हैं क्योंकि वहां पर हम इसके सभी के प्रश्न पत्र उपलब्ध करा देंगे।

IITK Jr. Assist. Previous PaperPDF
IITK Jr. Assist. Previous Paper PDF
UPIIT Kanpur Previous Solved PaperPDF
1 Extra Official Previous Question Papert.me/hindiaudience

दोस्तों IIT Kanpur में निकली किसी भी post / vacancy के previous solved paper भी लेना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल को join कर लीजिये। हम वह पर सभी को provide करवा देंगे। इसमें कुछ ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी , आपको बस नीचे button पर क्लिक करना होगा। या फिर आप सीधा यह t.me/hindiaudience लिख कर join कर सकते है। 

बाकि परीक्षाओ की तैयारी के लिए इन्हे भी देखे –
FSSAI All Solved Previous Paper PDF
FSSAI Assistant Previous Paper with Answers
Download All UPPCL Post Previous Paper

FAQ

प्रश्न 1) हम ऊपर दिए गए IITK Previous Question Paper को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

उत्तर 1) अगर आपको ऊपर दिए गए सभी प्रीवियस क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना हैं तो आप उनके बगल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में PDF को save  कर सकते हैं।

प्रश्न 2) आईआईटी कानपुर ने 2021 मैं कौन – कौन सी वैकेंसी निकाली है ?

उत्तर 2) इस बार आईटी कानपुर 2021 में आपको Group A , Group B और Group C की अलग-अलग वैकेंसी देखने को मिलेगी।

प्रश्न 3) UPIIT Kanpur 2021 की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी ?

उत्तर 3) अभी फिलहाल इसके बारे में ऑफिशल नोटिफिकेशन में कुछ भी बताया नहीं गया है जैसे कुछ पता चलेगा हम आपको सूचित कर। देंगे।

This Post Has 2 Comments

  1. Uday kumar soni

    Sir please provide hindi officer syllabus or previous paper, iit kanpur

Leave a Reply