IDBI bank recruitment form 2021 – हल ही में IDBI ने सभी विद्यार्थियों के लिए bank executive की पोस्ट के लिए 920 seats निकली है। यह एक बहुत ही सुनेहरा मौका है उन लोगो के लिए जो बैंक की तयारी में लगे हुए है। देखा जाये तो इसके application form भरे जाने 4 अगस्त 2021 से सुरु हो चुके है और जिसकी अंतिम तारिक 18 अगस्त 2021 तक ही है।
तो चलिए अब जानते है इस में और देखते है की IDBI bank clerk फॉर्म 2021 कैसे भरे और साथ ही जानेंगे की कितनी फीस लगेगी , क्या qualification चाहिए होगा , कैसे भर्ती होगी आदि।
Table of Contents
IDBI Bank Exam Important Dates 2021 –
IDBI bank recruitment 2021 होने जा रही है जिसकी notification 3rd अगस्त को जारी कर दी गयी है। इसकी के साथ बाकि सम्बन्धित तरीके भी पहले से ही बता दी गयी है।
Online Form Apply Starts – 4th August 2021
Online Form Apply Ends – 18th August 2021
Admit Card Release Date – 27th August 2021
Examination Date – 5th September 2021
Result Date – Coming Soon
जैसा की आप देख सकते है की परीक्षा होने में अब ज्यादा समय नहीं बाकि है। इसलिए ऊपर बताई गयी IDBI exam dates 2021 के हिसाब से तयारी करना अभी से सुरु कर दीजिये।
IDBI Exam Apply करने के लिए Documents –
- आपका आधार कार्ड नंबर
- आपकी कलर फोटो
- आपका द्वारा किया गया हस्ताक्षर
- बाएं अंगूठे का निशान
- ग्रेजुएशन की जानकारी
- marksheet और passing certificate
- caste certificate
IDBI Bank Recruitment Eligibility –
जो उम्मीदवार IDBI clerk 2021 में आवेदन कर रहे है उनके किसी मान्यता प्राप्त university से किसी भी विषय में graduation की degree होनी चाहिए।
General – 55%
SC/ST/PWD – 50%
आईबीपीएस क्लर्क एप्लीकेशन फॉर्म 2021 की Age limit
Minimum Age Limit : 20 years
Maximum Age Limit : 25 years
IDBI bank Executive फॉर्म कैसे भरे 2021
Step – 1 Basic Details
सबसे पहले अपना पूरा नाम भरे और confirm करदे।
अब आपके पास जो भी मोबाइल नंबर चालू है वो लिखे।
इसके बाद आपको अपनी Email ID डालनी होगी।
आखिरी में आपको जो code दिया जायेगा उसको box में लिख के next कर दे।
जैसे ही आप Save and Next करेंगे तो आपको Registration no. और password मिल जायेगा।
Step – 2 Photo and Signature
Upload Photograph – आपको अपनी color फोटो लगानी होगी।
Size – 50 kb – 100 kb
Upload Signature – आपको white paper पर black pen से हस्ताक्षर करने होंगे।
Size – 10 kb – 20 kb
Letter – Small letter only (No Block Letter)
Step – 3 Details
Basic –
अपनी category को सेलेक्ट करे और बताये की General , OBC , ST , SC में से क्या है।
अगर आप विकलांग है या किसी प्रकार की disability है तो YES करे वरना NO करदे।
अब आपको अपना धर्म बताना होगा की आप Hindu , Muslim , Sikh में से क्या है।
इसके आगे आपको अपना District (जिला) , Nationality और state बताना होगा।
अब यहाँ पर center of examination का विकल्प आएगा। जिसमें आपको सेलेक्ट करना होगा की आप कहा परीक्षा देना चाहते है। Personal –
इसमें आपको अपनी DOB , Gender और Marital status के बारे में सभी जानकारी भरनी होगी।
फिर आपको अपने माता – पिता का पूरा नाम भर देना होगा।
अब अपने घर का पता डाल के next करना होगा।
Qualification –
इसमें आपको अपने graduation की जानकारी भरनी होगी।
आपको जो जो भाषा आती है उनको लिख कर Next कर दीजिये।
Step – 4 Preview
अपने जो जानकारिया भड़ी होंगी उसका एक preview आएगा। तो उसको check करके box पर tick कर दीजिये। जिससे आपका registration complete हो जायेगा।
Step – 5 Upload
Left Thumb Impression – अपने बाएं अंगूठे का निशान लगाए।
Declaration – एक सफ़ेद कागज़ पर लिख कर upload करदे।
Step – 6 Payment
पेमेंट के लिए स्क्रीन पर जो कोड आएगा उसको डालके submit करना होगा।
Hand Written Declaration में क्या लिखना होगा ?
जब आप application form को भर एक step में आपको हाथ से लिखा हुआ declaration लगाना होगा। उसमें आपको लिखना होगा की आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी सही है।
इसको एक दफेद पेज पर लिख के अपलोड करना होगा। तो चलिए देखते है की है की क्या लिखना होगा।
Selection process कैसे होगी ?
बैंक में भर्ती के लिए candidate को केवल एक ही परीक्षा देनी होगी। जैसे ही कोई candidate online exam qualify कर लेता है तो उसको फिर document verification के लिए ही बुलाया जायेगा। IDBI में आपसे कोई भी mains exams नहीं करवाया जायेगा इस बात का ध्यान रहे।
अगर अपने एग्जाम पास कर लिया फिर आपका मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट की जांच और उसके बाद आपको call letter प्रदान कर दिया जायेगा।
Fees –
अगर आप भी IDBI में आवेदन करने जा रहे है तो सबसे पहले आप सभी को उसकी फीस के बारे में पता होना चाहिए। इस फॉर्म की कितनी फीस है उससे पहले हम ये बता दे की एक बार फीस जमा हो जाने के बाद ये वापस refund नहीं हो पायेगी।
General – Rs. 1000/-
OBC / ST – Rs. 200/-
आवेदन हो जाने के बाद payment mode में जा के आप debit / credit , UPI , Internet banking में से किसी से भी भुगतान कर सकते है।
Salary –
एक बार selection हो जाने के बाद आपको जब भर्ती किया जायेगा तो आपको contract basis पर रखा जायेगा। और यह जो contract होगा वो 1 साल के लिए होगा लेकिंग इसको साल अंत में भाड़ा दिया जायेगा आने वाले 2 साल के लिए। जिसका मतलब यह है की यह contract पुरे 3 साल तक के लिए रहेगा।
Salary for 1st year – Rs. 29,000 / month
Salary for 2nd year – Rs. 31,000 / month
Salary for 3rd year – Rs. 34,000 / month
अब बहुत लोगो को लग रहा होगा की इस जॉब से 3 साल के बाद निकल दिया जायेगा। तो इसके लिए अगर आपकी performance अच्छी रहेगी तो आपको रख भी लिया जायेगा और आगे Assistant manager की पोस्ट के लिए भी आप अप्लाई कर पाएंगे।
FAQ –
प्रशन 1) हम IDBI बैंक के लिए कहा से अप्लाई कर सकते है ?
उत्तर 1) आप IDBI की official website पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
प्रशन 2) इसमें general की कितनी vacancy होंगी ?
उत्तर 2) इस परीक्षा के लिए total 920 seats है। जिसमें से general 373 ही vacancy होंगी।
प्रशन 3) फॉर्म भरने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
उत्तर 3) आप तभी फॉर्म भर पाएंगे जब आपकी की आयु 2 जुलाई 1996 से 1 जुलाई 2001 के बीच की हो।
प्रशन 4) क्या इसमें कोई mains की परीक्षा होगी ?
उत्तर 4) जी नहीं, इसमें सिर्फ एक ही CBT online परीक्षा ही होगी।
प्रशन 5) इसकी परीक्षा की तिथि क्या है ?
उत्तर 5) इसकी परिक्सः 5 सितम्बर 2021 से आराम होगी।
निष्कर्ष –
जो लोग इस परीक्षा में बैठने वाले है उन सभी को शुभकामनाएं देता हु में की वो सब अच्छे से परीक्षा करे। जितनी अच्छे से तयारी कर सकते है आप लोग करिये। और साथ ही अगर आप लोग को IDBI exam sample paper चाहिए हो तो हमारे साथ बने रहिये।
इस पोस्ट के जरिये अगर आपको कही भी IDBI clerk 2021 फॉर्म में आवेदन करने में कोई समस्या आये तो हमें कमेंट कर सकते है। और अपने दोस्तों में भी इसको शेयर करे जो बैंक की तयारी कर रहे है।
यह भी पढ़े –