You are currently viewing ICICI Bank Lombard Online Jobs

ICICI Bank Lombard Online Jobs

आज मैं आपको ICICI Lombard Online Jobs के बारे में बताने वाला हूं। जी हां आपने सही सुना यहां पर जो वर्क फ्रॉम है वो ICICI Bankकी तरफ से निकल गया है जो ICICI Bank का ही Partner है। जिसका नाम ipartner pro है। इसको google play store से डाउनलोड कर सकते है। 

इस ICICI Lombard Online Jobs में आपको बिना पेपर वर्क के एजेंट बनाया जाएगा जिसमें काम करने का कोई भी समय निश्चित नहीं है। आप अपने अनुसार जो भी समय सही लगे उसे समय के according काम कर सकते हैं। पूरा काम घर से होगा, ऑफिस जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

बाकी अगर देखें कि इसके अंदर करना क्या है, तो यहां पर आपको Insurance Sale करने होंगे जितने ज्यादा इंश्योरेंस आप बेचेंगे उसका commission दिया जाएगा। अब चाहे आप एक महीने में 10 insurance भेचे या 5 भेचे यह आपके ऊपर निर्भर करता है। कोई भी limit नहीं होगी, आप जब चाहे इस जॉब को शुरू कर सकते हैं जब चाहे जब से निकाल सकते हैं। 

ICICI Insurance Agent कितने घंटे काम करे ?

यहां पर आईसीआईसीआई के साथ इंश्योरेंस एजेंट बनकर अलग-अलग इंश्योरेंस बेच के commission पा सकते हैं। इस काम को आप Part-Time कर सकते हैं। 

ICICI Lombard Online Jobs Qualification 

आईसीआईसीआई लोंबार्ड कैन इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए कम-से-कम 10th पास होना चाहिए। और उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 

ICICI Bank Online Work Apply कैसे करे ? 

आईसीआईसीआई एजेंट बनने के लिए आपको तीन स्टेप को फॉलो करना होगा। या फिर यह भी कह सकते हैं कि आईसीआईसीआई लैंबर्ट वर्क फ्रॉम होम में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए तीन स्टेप्स को फॉलो करे। 

STEP 1

सबसे पहले निचे जो लिंक है उसपे पर क्लिक कर के Application (ipartner pro) को डाउनलोड करे और नया अकाउंट बना ले। 

Official WebsiteDetails
ICICI Online Work from Home Apply Link

STEP 2

अकाउंट बन जाने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे जिसमें – Educational Certificates, ID Proofs etc. इसके अलावा अपने बैंक अकाउंट की details भरे। जिससे पैसे सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सके। 

STEP 3

सब details भरने के बाद पहले आपकी 15 घंटे की ट्रेनिंग होगी जिसके बाद PoSP Exam देना होगा। या एग्जाम आपके मोबाइल से ऑनलाइन होगा, आपको कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है। इस एग्जाम में आपने जो 15 घंटे की ट्रेनिंग की होगी उसमें से ही सब पूछा जाएगा। 

Final – एग्जाम होने के बाद आप क्वालीफाई हो जाएंगे और सभी एग्रीमेंट के बाद आप वर्क फ्रॉम होम कर पाएंगे। 

ICICI Lombard Online Work मैं क्या करना होगा ?

थोड़ा सा जॉब के बारे में समझा देता हूं, तो यहां पर आपको इंश्योरेंस एजेंट बनाया जाएगा जिसमें आपको पूरी तरह घर बैठकर क्लाइंट्स के इंश्योरेंस करने होंगे।काम करने का कोई भी fix time नहीं होगा आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। 

किस प्रकार के इंश्योरेंस होंगे उसके नीचे लिस्ट दी है –

  • Car Insurance
  • Bike Insurance
  • Health Insurance
  • Business Insurance

ICICI Lombard Online Work कितनी सैलरी मिलेगी ?

इसमें आपका जो किरदार है वह इंश्योरेंस एजेंट का होगा। जिसे एक application के through insurance करने होंगे। और यहां पर कोई आपकी फिक्स सैलरी नहीं होगी। लेकिन फिर भी आप इस काम से महीने का 85,000 तक कमा सकते हैं। ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, ऐसा ऑफीशियली इस वेबसाइट पर दिया गया है। 

बाकी हर इंश्योरेंस का अलग-अलग कमीशन रहेगा जिसकी जानकारी नीचे है –

TypesEarn per
Car Insurance 3750/-
Bike Insurance225/-
Health Insurance2250/-
Business Insurance800/-

ICICI Online Work from Home Benefits 

कुछ फायदे के बारे में मैं आपको बता दूं की ICICI Lombard Online Work में कौन-कौन से फायदे मिलेंगे। 

  • किसी भी प्रकार का कोई भी पेपर वर्क नहीं होगा। मतलब कोई भी bond sign नहीं करवाया जाएगा। आप जब चाहे इस work को छोड़ सकते हैं बिना किसी agreement के। 
  • समय-समय पर आपको अपना commission payout मिलता रहेगा। 
  • आईसीआईसीआई क फ्रॉम होम में कोई भी time boundation नहीं है। आप अपने समय के अनुसार काम करे। 
  • किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो support के लिए executive को कॉल कर सकते हैं। 
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे यह पूरी तरीके से zero investment work है। 

Conclusion 

उम्मीद है की आपको हमारे Online Work से जुड़े सभी आर्टिकल से कुछ मदद मिल रही होगी। जैसे आज का आर्टिकल ICICI Lombard Online Work के ऊपर था जो की पूरी तरह genuine है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई आईसीआईसीआई बैंक के बारे में जानता है और उसकी तरफ से अगर घर बैठे काम मिल रहा है तो आप इस काम पर पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं। 

Leave a Reply