You are currently viewing ICAR IARI Technician T1 Previous Year Paper PDF in Hindi

ICAR IARI Technician T1 Previous Year Paper PDF in Hindi

ICAR IARI Technician T1 Previous Year Paper PDF in Hindi – अगर आपने सिर्फ 10th कर रखी है और आप चाहते हैं कि आप की कोई अच्छी सरकारी नौकरी लग जाए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। क्योंकि यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी वैकेंसी जिसमें high school किए हुए छात्र अप्लाई कर सकते हैं। 

यहां पर हम जिस वैकेंसी के बात कर रहे हैं वह है ICAR IARI Technician T-1 2021 की वैकेंसी है। जिसके अंदर करीब 641 पदों के लिए भर्ती आई है। तो इसीलिए यहां पर हम ICAR IARI Technician T-1 की पूरी जानकारी जानेंगे और ICAR IARI Technician T1 Previous Year Paper PDF in Hindi भी provide करवाएंगे जिन्हें आप download कर सके। 

एक और महत्वपूर्ण बात हम आपको बता देना चाहते हैं कि यदि आपको ICAR Technician Previous Question Paper की Extra PDF चाहिए हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाएं , जिससे की आर्टिकल पढ़ने के बाद हमारे चैनल से बाकि के पीडीएफ ले सके।

Who can Apply10th Students
Paper LanguageHindi & English
FeesGen/OBC – 100/-
SC/ST – 300/-

ICAR Technician T-1 Qualification Required 

यहां पर आवेदन के लिए केवल हाई स्कूल मांगा गया है। तो जिन विद्यार्थियों ने केवल 10th तक की पढ़ाई की है वह इसका फॉर्म भर सकता है। 

ICAR IARI Technician T1 Exam Paper Pattern

1) यहां पर इसकी परीक्षा ऑनलाइन प्रक्रिया से करवाई जाएगी। जिसके अंदर MCQ  प्रकार के प्रश्न आएंगे। 

2) इसके पेपर के प्रश्नों को 4 सेक्शन में divide कर दिया जाएगा जिसमें हर सेक्शन के अंदर 25 क्वेश्चन रहेंगे। 

3) इसका पेपर 100 marks का होगा और 1/2 की नेगेटिव मार्किंग में रखी जाएगी। 

4) इसका एग्जाम पेपर दोनों हिंदी और इंग्लिश भाषा में आता है। 

SUBJECTSQUESTIONS
GK25
MATHS25
SCIENCE25
SOCIAL SCIENCE25
TOTAL TIME1:30 hour

Qualifying Marks कितने होने चाहिए ?

यहां पर हम आपको बताएंगे कि इसके written exam को qualify करने के लिए सभी candidates को कितने मार्क्स लाने होंगे। यह बात तो आप सभी जानते होंगे की Qualifying Marks हर एक category के हिसाब से अलग-अलग रखे जाते हैं। वैसे ही अगर आपको इसके written exam में पास होना है तो नीचे बताए गए मार्क्स लाने होंगे। 

  • General – 40%
  • SC/OBC-NCL/EWS – 30%
  • ST – 30%

आवेदकों के एक समान नंबर आने पर क्या होगा ?

कई बार अक्षर ऐसा हो जाता है कि किन्हीं दो या फिर उससे अधिक आवेदकों के नंबर एक समान आ जाते। तो ऐसे में यह निर्णय करना मुश्किल हो जाता है कि किस candidate को ले और किसको नहीं।इसीलिए इस स्तिथि के लिए कुछ नियम बनाए गए है। जिसके आधार पर ही किसी एक candidate को सेलेक्ट किया जाता है। 

1) उनके द्वारा हाईस्कूल में लाए गए मार्क्स के आधार पर। 

2) उन दोनों की उम्र के आधार पर। 

3) यदि दोनों की उम्र एक समान हो तो उनके नाम के alphabet के आधार पर। 

ICAR का Exam Center कहा जायेगा ?

इसकी परीक्षा कहां होगी , कहां पर Exam Center जाएगा यह सब आपको फॉर्म भरते समय ऑनलाइन पता चल जाएगा। जब आप ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉर्म भर रहे होंगे तो वहां पर आपको एग्जाम सेंटर चुनने के लिए 5 शहरों को select करना होगा। आप इन शहरों को क्रम के अनुसार select करें क्योंकि जो शहर आप पहले select करेंगे वहां पर सेंटर जाने की संभावना ज्यादा रहेगी। और बाकियों में अपने शहर के आसपास के शहर को चुन ले। 

ICAR IARI Previous Question Paper Download in Hindi

यहां आपको ICAR से संबंधित कुछ Previous Question Paper , Sample Papers और Practice Papers की पीडीएफ फाइल को provide कर रहे हैं। जिससे आप परीक्षा होने से पहले उसे एक बार देख सकें। यदि अगर आपको ICAR के ओर last year paper की pdf चाहिए हो तो आप हमारे telegram channel में join हो जाइए। क्योंकि जैसे ही हमें और पीरियड मिलेंगे हम वहां पर share कर देंगे। 

ICAR Technician Previous Papers 2016 PDF
IARI Technician Previous Practice Paper PDF
For more –
Sample Papers ,
Practice Papers ,
Old Papers
JOIN
TELEGRAM
Upcoming Indian Coast Guard 2022 Vacancy

ICAR IARI Technician T-1 Syllabus 2022

हर परीक्षा के सिलेबस को जाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि उसी समय पता चलता है कि परीक्षा में किस विषय से क्वेश्चन आने वाले हैं। इसलिए हम आपको यहां पर ICAR Syllabus के विषय के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप उन्हें पढ़ सके। 

इसकी लिखित परीक्षा में High School / Matric level के प्रश्न होंगे। 
Download Syllabus PDF

Salary in Hand कितनी मिलेगी ?

यहां पर हम बात करेंगे ICAR 2021 की भर्ती में सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको हर महीने कितनी सैलरी दी जाएगी। और साथ ही उसके अलावा कौन-कौन से allowance की सुविधा मिलेगी। 

  • Pay matrix 7th cpc
  • Salary 21,700/-
  • Allowances we get – DA , HRA , TA , Overtime Allowance

FAQ –

प्रश्न 1) ICAR का paper कौन सी भाषा में आता है ?

उत्तर 1) ICAR Technician का question paper हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में आएगा। 

Conclusion –

दोस्तों हम आशा करते हैं क्या आपको ICAR Technician भर्ती 2021 की सभी जानकारी मिल गई होगी और उसी के साथ आपने तैयारी के लिए ICAR Technician के previous question pdf को भी download कर लिया होगा। तो दोस्तों हम आपसे अब बस एक चीज चाहते हैं कि आप अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को share करें। और यदि आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करके पूछो। 

Leave a Reply