You are currently viewing IBPS Office Assistant Previous Year Paper in Hindi & English

IBPS Office Assistant Previous Year Paper in Hindi & English

आज हमारे इस आर्टिकल का टॉपिक है – IBPS Office Assistant Previous Year Paper

आगे भड़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि आईडीबीआई सभी बैंकों की भर्तियों के लिए पेपर आयोजित करवाता है, सिवाय एसबीआई के और यहां पर जो आरआरबी है उसका मतलब रीजनल रूरल बैंक है. जो लोग पहली बार हमारी वेबसाइट पर आ रहे हैं उन्हें बता दूं के यहां पर क्वेश्चन पेपर पीडीएफ के साथ एजुकेशन से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है। 

अब बात करते हैं आईबीपीएस आरआरबी 2023 में आई भर्ती के बारे में, जहां पर 8000 से भी ज्यादा वैकेंसी खाली है। और केवल आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट के पद पर 5000 से भी ज्यादा seats निकाली गई है। 

वैसे तो इस लेख के जरिए हमारा उद्देश बस इतना ही रहेगा की हम आपको आईडी पर आई IBPS Office Assistant Previous Year Paper की पीडीएफ प्रदान करा दे। लेकिन इसके अलावा जो बाकी भर्तियां आईबीपीएस आरआरबी में शामिल है उसके बारे में भी हम संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे। जैसे उनका Qualification बताये और कुछ प्रैक्टिस पेपर भी दे। 

नीचे हमने सरकारी बैंकों प्राइवेट बैंक से जुड़े प्रश्नों के उत्तर बताए तो आप उन्हें जरूर पढ़ें – 

12th के बाद Bank Manager कैसे बने ?

Bank मे जॉब कैसे पाए ?

बैंक मैनेजर के लिए कौन सी पढ़ाई करें ?

IBPS RRB Office Assistant Eligibility 

Office Assistant 

  • किसी भी stream से Bachelor Degree होनी चाहिए। 

IBPS Office Assistant Exam Pattern 

Office Assistant 

Prelims Exam Pattern

  • सभी क्वेश्चन मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। 
  • केवल रिजनिंग और मेडिकल एबिलिटी इन दोनों से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • दोनों सब्जेक्ट से 40-40 क्वेश्चन आएंगे। 
  • ऑफिस असिस्टेंट का प्रीलिम्स एग्जाम एटीमार्क का रहेगा। 
  • पूरे पेपर को करने के लिए केवल 45 मिनट का समय दिया जाएगा। 

Mains Exam Pattern

  • ऑफिस असिस्टेंट में केवल एक परीक्षा नहीं होगी बल्कि Mains भी लिया जाएगा। 
  • Mains वाले में 5 सब्जेक्ट होंगे जिनके नाम आपने के टेबल में देख सकते हैं। 
  • इसमें एक विषय हिंदी का और एक इंग्लिश का भी रहेगा। 
  • पुणे मेन की बात करें तो 200 क्वेश्चन और 200 माह होंगे। लेकिन किस विषय में कितने अंक मिलेंगे वह आपको नीचे टेबल से पता चल जाएगा। 
  • पेपर को करने का समय केवल 2 घंटे का रहने वाला है। 

IBPS Office Assistant Selection Process

IBPS RRB 2023 की भर्ती जारी की है जिसमें ऑफिसर से लेकर कई अन्य प्रकार की भर्तियां भी आएंगे लेकिन सिर्फ ऑफिस असिस्टेंट के बारे में विस्तार से बता रहे है। और आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट की सिलेक्शन प्रोसेस किस प्रकार रहने वाली है उसे देखते है –

Prelims

  • IBPS RRB कि हर एक पल में प्रलय का पेपर आएगा और यह जो फिलिंग का पेपर होगा वह सभी के लिए सामान नहीं होगा. केवल दो विषय होंगे और दोनों को मिलाकर पूरा पेपर 80 का रहेगा। 

Mains

  • इसकी mains में 1 से ज्यादा विषय होंगे. लेकिन से प्रीलिमस्कोर निकालने वाले छात्रों को ही मौका दिया जाएगा। 

IBPS Office Assistant Previous Question Paper in Hindi & English

RRB Office Assistant Model PaperPDF
IBPS Clerk Previous Year PaperPDF
IBPS Assistant Manager Previous Year PaperPDF

IBPS RRB Office Assistant Interview 2023

IBPS  कि सभी पोस्ट के लिए इंटरव्यू नहीं कराया जाएगा। केवल scale I, II, III इन्हीं तीनों पोस्ट पर जो बच्चे आवेदन करेंगे उनका इंटरव्यू होगा। जब mains निकल जाएगा उसके बाद आयोजित करवाया जाएगा। 

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या IBPS Office Assistant मैं नेगेटिव मार्किंग होगी ?

उत्तर 1) हां IBPS Office Assistant मै 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी। 

प्रश्न 2) क्या IDBI RRB Office Assistant Question Paper हिंदी में होगा ?

उत्तर 2) जी हां इसका Question Paper दोनों हिंदी इंग्लिश में आएगा और राज्य के हिसाब से वहां की रीजनल लैंग्वेज में भी आएगा। 

Leave a Reply