You are currently viewing [Steps] IBPS Clerk Exam 2021 Application Form कैसे भरे

[Steps] IBPS Clerk Exam 2021 Application Form कैसे भरे

IBPS clerk exam 2021 application form कैसे भरे – भारत सरकार के द्वारा निकली गयी IBPS Clerk 2021 recruitment की date जारी कर दी गयी है।  अब सभी candidates 11 जुलाई 2021 से online registration करके form भर पाएंगे। सभी उम्मीदवार अब ऑनलाइन फॉर्म जल्दी से भरना सुरु करदे क्युकी इसकी अंतिम तारिक 1 अगस्त 2021 तक ही है। अगर आप सोच रहे है की कैसे form भरे तो हमारे साथ बने रहिये।
इस बार IBPS Clerk Recruitment 2021 की परीक्षा में total 5858 post के लिए भर्ती की जाएँगी। जो candidates IBPS clerk2021 application form भरना चाहते है। वो सभी विद्यार्थी हमारे इस लेख में बताये गए हर steps को follow करके आसानी से भर सकते है।
इसके साथ ही यह भी पता चलेगा की आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए कितने exam देने पड़ते है।  और exam fees कितनी होगी। तो चलिए अब फॉर्म भरने के लिए सभी steps को देख लेते है।

IBPS Clerk Prelims & Mains Exam Dates 2021 –

1) Prelims Exam –

Online registration starts – 12th July 2021
Last date of registration – 1st August 2021
Online exam date – 28th – 29th August , 4th September 2021
Fees submission last date – 1st August 2021
Admit card available date – August 2021

Result date – Coming Soon

2)  Mains Exam –

Online registration starts – 12th July 2021
Last date of registration – 1st August 2021
Online exam date – 
31st October 2021
Fees submission last date – 1st August 2021
Admit card available date – October 2021

Result date – Coming Soon

IBPS 2021 में आवेदन करने के पात्रता (Eligibility) –

IBPS 2021 Clerk परीक्षा में आवेदन करने के लिए candidates के पास किसी भी stream की graduation degree होनी चाहिए। जो की India की किसी भी recognized university के मान्य हो। इसके अलावा candidates की उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

IBPS Clerk 2021 Application Form कैसे भरे

सबसे पहले आपको IBPS की official website अपने browser में खोल लेनी होगी।  उसके बाद ऊपर की तरफ आपको Click here for Registration पर कलसिक करना होगा।

STEP – 1

Basic Info –


First Name 
– यहां पर आपको अपना नाम लिखना होगा और दोबारा से लिखकर उसे confirm कर देना होगा।
Last Name – इसमे आपको अपने नाम का पपुरा नाम (surname) डालना होगा और नीचे उसी को दोबारा लिख कर confirm कर देना होगा।
Mob. no. & E-mail – अब यहां पर आपको अपना mobile no. और Email ID भरनी पड़ेगी।

  • उसके बाद captcha भर के save n next पर क्लिक कर दें।
bank clerk form 2021

STEP – 2 

Photo & Signature –

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अगले step में आपको अपनी photo और sign upload करनी होगी। इसमें आपकी जो दोनों files upload होंगी वह JPEG Format में होनी चाहिए। और picture का size 20 से 50 kb के बीच तक का होना चाहिए।

ibps clerk exam photo size


STEP – 3 

Details 

1) Basic Details –

  • सबसे पहले आपको अपनी category (general, OBC, SC) बतानी होगी।
  • उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कोई disability है, या नहीं। अगर किसी प्रकार की कोई disability हो तो Yes करके उसकी जानकारी भर दे। वरना No को सेलेक्ट कर दे।
  • उसके बाद आपसे आपका religion पूछा जाएगा के आप किस जाति से belong करते हैं।
  • इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसमें आपको अपने अनुसार yes और no करते चले जाना।
  • अगर आपने कभी पहले CWE/CRP exam दिए हैं तो yes करके attempt select कर ले और अगर नहीं दिया है तो no पर क्लिक कर दे।
  • अब nationality में India डाले और साथ ही जिस state की vacancy के लिए form भरना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करे।

ID Proofs – अब आपको अपनी ID select करनी होगी। जिसमें आप अपना (आधार ,पैन , पासपोर्ट etc) में से कोई भी लगा सकते है।

Personal Details –
DOB – इसमें आपकी ID card पर जो Date-of-Birth है वही भरनी होगी।Marital status – इसमें आपको अपने marital status के बारे में बताना होगा कि आप married , unmarried , divorce etc है।Father’s name – यहाँ पर अपने पिता का पूरा नाम लिखना होगा।
Mother’s name – यहाँ पर अपनी माता जी का पूरा नाम भरें।
Address – आप जहा रहते है वहा का पता भरे। साथ ही आपको अपनी state, city or pin-code भी भरना होगा।

2) Educational Qualification –

Graduation / Post Graduation – इसमें आपको अपनी degree , subject date of passing , percentage / grade , की जानकारी देनी होगी।

Other Details – Other details में आपसे ऊपर सवाल पूछे जाएंगे जिसमें NO कर दे।Language known – इसके बाद आपको जितनी भी भाषाएं आती हो उनको सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दें।

how to fill bank form in hindi

3) Preference – 
यहां पर आपको अपना preference देना होगा की exam paper में selection हो जाने के बाद आप किस बैंक में अपनी joining करना चाहते हैं। यह करने के बाद save and next करदे।

STEP – 4

Preview – 

पूरा फॉर्म भर जाने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर पूरा फॉर्म खोल कर आ जाएगा। जिसमें सभी जानकारी को चेक करले or डिक्लेरेशन को tick करके save and next कर दे।

STEP – 5

Upload –

Left tumb impression – इसमें अपने दाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन को upload करना होगा।
Hand written declaration – अब आपको खुद declaration लिखकर उसकी फाइल को attach करवाना होगा जिसका size 50-100 kb तक होना चाहिए।

ibps clerk 2021 application

STEP – 6

Payment –

सब कुछ हो जाने के बाद अब आपको 850 रुपए की account pay करनी होगा।

registration of clerk 2021

IBPS Clerk में आवेदन करने की Fees – 

एक बार फॉर्म भर जाने के बाद उम्मीदवार को application fees जमा करनी होगी। IBPS form की फीस आप ऑनलाइन अपने debit/credit , net banking की सहिता से submit कर सकते है। और ध्यान रखे fees जमा करने की अंतिम तारिक 1 अगस्त 2021 है।

  1. General – Rs. 850 /-
  2. SC / ST / PWD – Rs. 175 /-

IBPS Clerk Examination Admit Card 2021 – 

एक बार सभी IBPS clerk application form 2021 की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जब पोर्टल closed कर दिया जायेगा।
उसके बाद जब परीक्षा की date जब पास आएगी उससे पहले ही उम्मीदवारो के एडमिट कार्ड ऑनलाइन upload कर दिए जायेंगे। जिससे आप वेबसाइट या अपने ईमेल के जरिये डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जब आ जयेगा तो उस पर आपका center का नाम और exam date दी गयी होगी।

FAQ – 

प्रश्न1) क्या IBPS Clerk 2021 के Exam में negative marking होगी ?

उत्तर 1) जी हाँ , IBPS Clerk की परीक्षा में negative marking की जाएगी। जिसके लिए हर गलत सवाल होने पर 1/4 (0.25) marks काटेंगे।

प्रश्न 2) परीक्षा में आवेदन करने के लिए candidate की कितनी आयु होनी चाहिए ?

उत्तर 2) परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 बर्ष कम और 28 वर्ष के ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न 3) क्या IBPS Examination paper के बाद कोई interview round भी होता है ? 

उत्तर 3) जी हाँ , exam clear हो जाने पर आपका document verification होगा और उसी के साथ personal interview भी लिया जायेगा।

प्रश्न 4) IBPS Exam कितने चरण में लिया जायेगा ?

उत्तर 4) IBPS में भर्ती होने के लिए आपको पहले prelims और फिर mains देना होगा। इसके बाद  आपका HR के साथ एक interview होगा।

प्रश्न 5) क्या BA , BSC , Btech वाले student भी फॉर्म भर सकते है ?

उत्तर 5) जी हाँ , यह सभी students इस फॉर्म को भर सकते है। IBPS Clerk Exam में apply करने के लिए candidate के पास किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation degree होनी चाहिए।

प्रश्न 6) IBPS Clerk 2021 में होने वाले Exam के लिए total कितनी vacancies निकली ?

उत्तर 6) Exam के लिए total vacancies 5858 निकली गयी है।

Leave a Reply