You are currently viewing IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

आज का हमारा यह लेख (IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai) आईएएस की सैलेरी कितनी होती है, इसके ऊपर होने वाला है –

भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होती है और इस परीक्षा को निकालने के बाद आप जैसे विद्यार्थियों में से कोई एक आईएएस बनता है। ऐसे अगर संख्या की बात करें तो भारत में हर साल लाखों से भी ज्यादा आईएएस के फॉर्म भरे जाते हैं। अब हम अपने topic पर आते है जो की IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai इसके बारे में है। तो यहां पर पहले मैं बता दूं कि जो आईएएस की सैलरी होती है वो उनके पद यानी प्रमोशन के हिसाब से change होती रहती है। 

अगर मोटा-मोटा बताया जाए यानी सरल भाषा में बताया जाए तो IAS salary per month 56,100 प्रति महीने से लेकर 2,50,000 प्रति महीना पहुंचाती है। और यह तब possible है जब आप कैबिनेट सचिव बन जाते है।  

फ़िलहाल सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न बच्चों का यह होता है कि क्या IAS ट्रेनिंग के समय हमें सैलरी मिलेगी ? 

तो जब LABSNNA में training चलती है उस वक़्त भी सैलरी आपके खाते में मिलती जाती है अब वह कितनी होती है और कितना पैसा उसमें से कटता है यह सब इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा। 

ALSO READ –

जून 2023 में आने वाली वैकेंसी

12th के बाद Govt. Job List 2023 (Male & Female)

IAS कौन सी सुविधाएं मिलती हैं ?

Safety / Security

  • आईएएस का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है और ऐसे काम में हमला होने की संभावना रहती है। इसलिए सिक्योरिटी के तौर 3 home guard और 2 bodyguard मिलते हैं। यदि कोई खतरे की स्थिति उत्पन्न हो तो STF कमांडो दिए जाते हैं। 

Official Vehicle 

  • सरकार की तरफ से इन्हें गाड़ी की सुविधा भी दी जाती है। इसमें आईएएस के वाहन के साथ दो वाहन और उपलब्ध कराए जाते हैं। 

House Rent

  • आईएएस अधिकारी को रहने के लिए या फिर निवास के लिए अच्छा घर मिलता है। जिसका किराया इनकी सैलरी से काट लिया जाता और किराया न के बराबर होता है। 

Servants

  • अधिकारी को हर काम के लिए नौकर प्रदान किए जाते हैं जैसे कि घर में खाना बनाने के लिए रसोईया, गार्डनर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर इत्यादि। 

Study Leave 

  • आईएएस को पढ़ाई के लिए 2 से 4 साल का समय मिलता है यानी कि पढ़ने के लिए इतने साल की leave ले सकते हैं। 

IAS Promotion List 2023 

UPSC एक बार क्लियर हो जाने के बाद उम्मीदवार को LBSNAA ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जो मसूरी में स्थित है। वहां पर ट्रेनिंग हो जाने के बाद आईएएस अधिकारी को एसडीएम के रूप में कार्ड करना पड़ता है।  

आईएएस अधिकारी को उनके पद के अनुसार कितने साल में प्रमोशन मिलता है इन सब का वितरण नीचे किया है –

GradeYears
ASP/SDM/Assistant Commission
(एसडीएम, अवर सचिव, सहायक सचिव)
1 to 4 years
ADM/Deputy Secretary/Undersecretary
(एडीएम, उप सचिव, अवर सचिव)
5 to 8 years
DM/Joint Secretary/Deputy Secretary
(डीएम, संयुक्त सचिव, उप सचिव)
9 to 12 years
DM/ Special Secretary cum Director/ Director
(जिलाधिकारी, उप सचिव, निदेशक)
13 to 16 years
Divisional Commissioner/ Secretary Cum Commissioner/ Joint Secretary
(संभागीय आयुक्त, सचिव-सह-आयुक्त, संयुक्त सचिव)
16 to 24 years
Divisional Commissioner/ Principal Secretary/ Additional Secretary
(संभागायुक्त, प्रमुख सचिव, अपर सचिव)
25 to 30 years
Additional Chief Secretary
(अपर मुख्य सचिव)
30 to 33 years
Cabinet Secretary & Secretary
(मुख्य सचिव एवं सचिव)
34 to 36 years
Cabinet Secretary of India
(भारत के कैबिनेट सचिव)
37+ years

IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

जैसा कि आप लोग को पता है कि हर क्षेत्र में हर अधिकारी की सैलरी उसके प्रमोशन के अनुसार बढ़ती रहती है, ऐसा यहां पर भी है। आईएएस ऑफीसर सैलेरी भी प्रमोशन के आधार पर बढ़ती जाएगी।  

आप नीचे देख पा रहे होंगे कि हमने प्रमोशन के आधार पर आइए ऑफिसर की कितनी सैलरी होगी उसके बारे में बता रखा है –

GradeSalary CPCRank
ASP/SDM/Assistant Commission
(एसडीएम, अवर सचिव, सहायक सचिव)
10th56,100
ADM/Deputy Secretary/Undersecretary
(एडीएम, उप सचिव, अवर सचिव)
11th67,700
DM/Joint Secretary/Deputy Secretary
(डीएम, संयुक्त सचिव, उप सचिव)
12th78,800
DM/ Special Secretary cum Director/ Director
(जिलाधिकारी, उप सचिव, निदेशक)
13th1,18,500
Divisional Commissioner/ Secretary Cum Commissioner/ Joint Secretary
(संभागीय आयुक्त, सचिव-सह-आयुक्त, संयुक्त सचिव)
14th1,44,200
Divisional Commissioner/ Principal Secretary/ Additional Secretary
(संभागायुक्त, प्रमुख सचिव, अपर सचिव)
15th1,82,200
Additional Chief Secretary
(अपर मुख्य सचिव)
16th2,05,400
Cabinet Secretary & Secretary
(मुख्य सचिव एवं सचिव)
17th2,25,000
Cabinet Secretary of India
(भारत के कैबिनेट सचिव)
18th2,50,000
Download IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai PDFClick Here

IAS को ट्रेनिंग के समय कितनी सैलरी मिलती है ?

जिन्हें नहीं पता उन्हें हम बताना चाहते हैं कि यूपीएससी निकालने के बाद और आईएएस अधिकारी बनने से पहले सभी उम्मीदवारों की ट्रेनिंग करवाई जाती है। यह ट्रेनिंग आपकी मसूरी मे LBSNAA में होती है, जो कि 3 साल तक चलती है।  

आमतौर पर आईएएस अधिकारी को 56,100 की बेसिक सैलरी और अलाउंस मिलते है। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है। उसके बारे में बताते हैं – 

  • 2nd year of training – 33000-35000/-
  • 3nd year of training – 40000-45000/-

NOTE – Training के समय अधिकारी जितनी भी सुविधाएं और सेवाओं का उपयोग करते हैं उसके पैसे उनकी सैलरी में से पहले ही काट लिए जाते हैं। 

FAQ’s

Ques. 1) आईएएस को हर महीने कितना वेतन मिलता है ?

Ans. 1) आईएस को नवीनतम 7th वेतन के अनुसार शुरुआती महीने में 56,100 के आस पास रहेगी। 

Ques. 2) LBSNAA में IAS की training कितने साल की होती है ?

Ans. 2) IAS की training 3 साल की होगी। 

Ques. 3) 8 साल के बाद आईएएस की सैलरी कितनी होगी ?

Ans. 3) आईएएस की सेवा देते देते 8 साल के बाद 1,31,249 – 15.75 per month के लगभग हो जाएगी। 

Leave a Reply