You are currently viewing IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye | आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए 

IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye | आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए 

IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye – दोस्तों आज के समय में अगर आप किसी भी Class 6th , 7th के बच्चे से पूछेंगे कि उसे बड़ों होकर क्या बनना है ? तो आधे से ज्यादा बच्चों का जवाब आएगा कि मुझे IAS बनना है। 

इतनी कम उम्र में यह जज्बा होना ही बहुत बड़ी बात है, और हम चाहते हैं कि यह जज्बा हर एक बच्चे के अंदर हो जो आईएएस की तैयारी कर रहे है। 

अब चलिए थोड़े लेख के विषय के बारे में जान लेते हैं – तो आज का विषय हमारा आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए इसके ऊपर रहने वाला है। 

जिसमें हम सबसे पहले यह स्पष्ट करेंगे कि class 10th के बाद कौन सी stream लेनी चाहिए ? और 12th हो जाने के बाद क्या हम सीधे आईएस का फॉर्म भर सकते हैं ? या फिर हमें कोई कोर्स करना पड़ सकता है, और अगर भड़ सकते है तो कौन सा करें। 

12th के बाद ग्रेजुएशन के लिए आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं। लेकिन फिर भी बच्चे यह जानना चाहते हैं कि किस चीज की पढ़ाई करें जिससे आईएएस बनने में जल्दी सफलता मिले। 

बाकी आईएएस से संबंधित आपका की जानकारी के बारे में भी नीचे लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं –

आईएएस की कितनी सैलरी होती है ?

आईएएस का कितने साल में प्रमोशन होता है ?

अब अपने आज के टॉपिक पर आते हैं कि आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए। तो पहले देखते हैं कि 11th में क्या subject ले, उसके बाद हम देखेंगे कि ग्रेजुएशन किस विषय से करना चाहिए और अंत में अगर कोई अन्य डिग्री की आवश्यकता पड़ती है, तो वह कौन सी रहेगी उसके बारे में बात करेंगे। 

LBSNNA की ट्रेनिंग के दौरान कितनी सैलरी मिलती है ?

IAS बनने के लिए 11th, 12th में कौन सी stream ले ?

वैसे तो अधिकतर बच्चों को इसका जवाब मालूम ही होगा। लेकिन जो छोटे बच्चे हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आजकल class 6th, 7th के बच्चे भी आईएएस बनना चाहते हैं। 

बच्चों मान लीजिये आपका highschool हो चुका है। अब 11th में (SCIENCE / COMMERCE / ARTS) इन तीनों में से आपको कोई एक stream लेनी होगी। 

तो जो बच्चे आईएएस करना चाहते हैं तो इन तीनों में से कोई भी stream ले सकते हैं। आप इन तीनों में से किसी भी सब्जेक्ट में पढ़ाई करें फिर भी आईएएस का फॉर्म भरने के योग्य है। 

लेकिन ग्रेजुएशन होना जरूरी है आईएएस में आपका ग्रेजुएशन देखा जाता है न कि आपने 11th 12th में किस विषय से पढ़ाई की है।

IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye (Graduation)

आईएएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को 12th के बाद ग्रेजुएशन करना पड़ता है। क्योंकि आईएएस की परीक्षा यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाई जाती है जो हर साल में एक बार होती है। जिसकी नोटिफिकेशन में Qualification में Graduation दीया होता है। 

फिलहाल इतना तो आपको समझ आ गया होगा की अगर ग्रेजुएशन है तो आईएएस दे सकते हैं। लेकिन फिर भी चलिए मैं आपको कुछ डिग्रियों के नाम भी बता देता हूं। अगर किसी डिग्री का नाम मैंने न लिया तो इसका मतलब यह नहीं कि वह डिग्री वाले छात्र फॉर्म नहीं भर सकते। बस ग्रेजुएशन है तो आप ही योग्य हैं इसका याद रखेगा। 

IAS Banne Ke Liye Degree List

BABSc
MBABBA
BcomBTech

आईएएस का एग्जाम कब होता है ?

हर साल यूपीएससी की तरफ से आईएएस की भर्ती आती है इसके अलावा यूपीएससी अपनी बात की पोस्ट के लिए भी भर्ती निकालती है। 

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए हर साल किस महीने में फॉर्म निकल कर आता है –

NOTE – IAS Application Form Out – Every Year in February

IAS Form Months
Prelims Exam held inMay
Prelims Result OutJuly
Mains Exam held inSeptember
Mains Result OutDecember

आईएएस का पेपर कितनी बार होता है ?

आईएएस की परीक्षा यूपीएससी के द्वारा करवाई जाती है और यूपीएससी की परीक्षा देने की एक लिमिट होती है मतलब कि ऐसा नहीं है कि आप इसकी परीक्षा जब तक चाहे तब तक दे सकते हैं। 

हर कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए पेपर देने की एक सीमा रखी गई है, उसके आधार पर ही आप  उतनी बार ही IAS Attempt कर सकते हैं।

Candidates CategoryIAS Attempts
General6
OBC9
SC / STUntil Max Age Limit

FAQs

Ques. 1) क्या साइंस वाले बच्चे आईएएस बन सकते हैं ?

Ans. 1) जी हां बिल्कुल, कोई मायने नहीं रखता की आपने Science ली है, Commerce लिए है, या फिर Arts ली है। 

Ques. 2) क्या अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छाती यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

Ans. 2) अगर आप एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं और अभी इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है, तुम यूपीएससी प्रीलिम्स दे सकते हैं। लेकिन मेंस की परीक्षा के दौरान INTERSHIP पूरा होने का लेटर मांगा जा सकता हैं। 

Conclusion 

बच्चों अगर आपने इस लेख को यहां तक पढ़ लिया है तो अब हमें नहीं लगता कि किसी भी बच्चे के मन में यह सवाल रह गया होगा कि IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye इसके अलावा आईएएस से जुड़ी सभी बातों के बारे में हमने आर्टिकल लिख रखे हैं आप उनको जरूर पढ़े। 

Leave a Reply