You are currently viewing एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें | HDFC Credit Card Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें | HDFC Credit Card Hindi

HDFC Credit Card के ऊपर 8 महीने से लगी हुई बैन को अब आर.बी.आई द्वारा हटा दिया गया है। हां जी , अपने सही सुना अभी तक जो बैन चलते हुए आ रहा था वो अब खतम हो चूका है। जिसका मतलब की अब hdfc bank बिना किसी रोक टोक के नए कार्ड उपलब्ध करवाने को तैयार है। इसी के साथ बैंक के Head Mr. Parag Rao का यह भी कहना है की अब से कस्टमर को कोई भी दिक्कत नहीं होगी। अब सभी लोग घर बैठे HDFC bank credit card apply कर सकते है और साथ ही कार्ड को आपके घर पर ही प्राप्त करव दिया जायेगा। 
इसी के साथ चलिए अब देखते है की एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें  , कौन-कौन से कार्ड देखने को मिलेंगे और भी बहुत कुछ। 

क्रेडिट कार्ड पर बैन क्यों लगाया गया था ?

आपको यह जानके बहुत आश्चर्य होगा की RBI ने पिछले साल 3rd December 2020 से hdfc के ऊपर बैन लगा के रखा हुआ था। लेकिन यह बहुत जरुरी भी था क्युकी RBI नज़र रख रहा था पिछले 2 सालो से HDFC के card , digital banking process में समस्या दिख रही थी इसलिए Reserve bank of india ने नए कार्ड पर ban लगाने का फैसला लिया था। 

एच.दी.एफ.सी बैंक कार्ड की Eligibility

1) आपके CIBIL Score का अच्छा होना आवश्यक है।
2) क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास एक regular income source होना जरूरी है।
3) जो लॉक apply कर रहे है उनकी minimum income Rs. 18,000/month हो।
4) एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए Applicant की age कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

HDFC Credit Card Apply कैसे करे 2021 

1) तो card को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एक कार्ड सेलेक्ट करना होगा उसके बाद उसके नीचे दिए गए apply now पर क्लिक कर देना होगा।

2) उसके बाद आपके सामने let’s get started लिखा हुआ नजर आ जाएगा जहां से आप अपना क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 

3) अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा उसके बाद नीचे दिए गए code को लिखकर कंटिन्यू कर देना होगा।

4) उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको लिक करआप कंटिन्यू करदे। और अगर वेरिफिकेशन कोड नहीं आता है तो नीचे दिए गए resend पर क्लिक करके दोबारा कोड मंगवा लीजिएगा।

Personal Details – यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी उसके बाद ही आप आगेफॉर्म भर सकेंगे।

  • Name
  • DOB
  • PAN No.
  • Email 
  • Mobile no.

Current Address – इसमें आपको अपना घर का पता भरना होगा और साथ ही State , City और pin code भी और फिर नीचे दिए गए कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

Credit Card की Eligibility कैसे Check करें

1) अब आगे आपको eligibility चेक करनी पड़ेगी। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा।  

  • Employment type – इसके अंदर आपको बताना होगा कि आपका खुद का काम है या फिर आप किसी के लिए Salary पर काम करते हैं।
  • Firm name – जहां आप काम करते हो उस firm का नाम बताना होगा।
  • Annual ITR – इसमें आपको अपनी सालाना इनकम टैक्स रिटर्न बतानी होगी।

2) अब आखरी में आपको नीचे दिए गए captcha को डाल के show eligibility cards पर क्लिक करना पड़ेगा। 

3) अब यहां पर आपको बता दिया जाएगा कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं अगर आप eligible होंगे तो screen पर congratulations लिखकर आ जाएगा।

4) इसी के साथ जो कार्ड आपने चुना होगा वो कार्ड आपको show होगा। और साथ ही उस कार्ड का नाम भीदिखाई देगा। तो अब कार्ड में अप्लाई करने के लिए नीचे apply now पर क्लिक कर दे। 

hdfc card kaise apply kare

Office Address – अब आपको अपने ऑफिस का एड्रेस डालना होगा और उस ऑफिस में आप किस पोस्ट पर काम करते हैं उसको दर्ज करके continue पर click कर दें।

Card Setup

1) अब card setup में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार की सुविधाएं लेना चाहते हैं।

  • SmartPay
  • Fastag
  • Card Sure
  • Prepaid Card

2) तो यहां पर बताई गई सभी सुविधाओं के बारे में अच्छे से पढ़ कर जो सुविधा लेना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।

credit card documents of hdfc bank

Upload Documents – आपको बस अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जिसके बाद आप continue पर क्लिक कर दे।

3) इसी के साथ अब आपके सारे steps complete हो जाएंगे अब आपका कार्ड automatic preview में चला जाएगा। जिसके कुछ दिनों बाद बैंक का आदमी आपसे contact करेगा और उसके 15 दिन के अंदर आपको पते पर भिजवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े –

HDFC Bank से 10 lakh का Education Loan कैसे लें

HDFC card के लिए Documents – 

1) ID Proof – अपनी पहचान बताने के लिए अपना पैन , आधार , ड्राइविंग लाइसेंस मैं से कुछ एक देना होगा।

2) PAN Card no. – अप्लाई भरते समय आपका पैन कार्ड नंबर भी मांगा जाएगा।

3) Photo – डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय आपको उसमें खुद की कलर फोटो भी अपलोड करनी होगी।

4) Income Proof – सालाना की कितनी इनकम है वो proof करना होगा।

कितने प्रकार के कार्ड होंगे ?

तो जैसा कि हमने अभी ऊपर पड़ा कि आरबीआई ने अपने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर से जो रोक लगी तो उसको हटा दिया। अब बड़े आसानी से इसका फायदा उठा सकते हैं।

अगर हम बात करें तो एचडीएफसी ने यहां पर 4 कार्ड की सुविधा प्रदान करिए है। जैसा कि हम नीचे देख सकते हैं।

1) Master Card

2) VISA 

3) RuPay

4) Diners

एक बात और बता देना चाहते है हम की अभी के लिए फिलहाल visa और rupay card ही issue करने को मिल पायेगा। लेकिन आगे चलकर आरबीआई बाकी दोनों कार्ड पर लगी रोक को हटा देगा।

कौन सा कार्ड हम ले सकते है ?

अगर बात करे कार्ड के बारे में तो यहां पर आप लोग को अपनी जरूरत के हिसाब से हर प्रकार के कार्ड देखने को मिलेंगे। जैसे कि travels , entertainment , business etc. लेकिन अभी के लिए सिर्फ दो ही प्लेटफार्म के लिए क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा।

1) VISA

2) Rupay

इसी के साथ बाकी बचे card के ऊपर से भी रोक जल्दी ही हटा दी जाएगी। जिसके साथ बाकी भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है ?

यदि आप hdfc के अधिकारी से बात करके कुछ पूछना चाहते है। या फिर कोई समस्या का समाधान पाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Toll-Free number पर फ़ोन करके पूछ सकते है। 

Toll – Free Number
1800-266-4332

FAQ – 

प्रशन 1) इन सब क्रेडिट कार्ड की कितनी fees और charges लगेंगे।

उत्तर 1) इन सब केडिट कार्ड के charges उनकी Facility के हिसाब से अलग अलग होते है।

प्रशन 2) ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा।

उत्तर 2) जब आपका कैसेट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा तो उसके 2 हफ्ते बाद hdfc का कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा।

Final Words –

दोस्तों आज इसी के साथ हम लोग ने जाना कि कैसे RBI ने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ऊपर जो पाबंदी लगी हुई थी उसको हटा दिया है। और इसी के साथ आप लोग एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकें। हम उम्मीद करते कि हमारे द्वारा बताए गए हर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के steps अच्छे से समझ में आ गए होंगे। और साथ ही अगर आपका कोई भी प्रशन हो तो उसे आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े – 

बैंक ऑफ बड़ौदा में V-KYC करके ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply