You are currently viewing HDFC Bank Me Job Kaise Paye – [12th/Graduate वाले बच्चे]

HDFC Bank Me Job Kaise Paye – [12th/Graduate वाले बच्चे]

सभी बच्चों को यह तो मालूम होता है कि सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने होते हैं और एग्जाम देना होता है लेकिन प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। 

आपको तो पता ही होगा कि भारत में प्राइवेट बैंक में से सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक को माना जाता है।इसीलिए 12th और Graduation के बाद एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए (HDFC Bank Me Job Kaise Paye) इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगा। 

बच्चों अगर आपको यह लग रहा है कि एचडीएफसी बैंक में जॉब पाने के लिए हमें test देना होगा। इसके बारे में मैं आपको बताती हूं कि एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए। सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। फिर जाकर interview और written दोनों होंगे। यह पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात आपको एचडीएफसी बैंक में जॉब मिलेगी। 

बाकी सभी बच्चों का काम आसान हो सके तो उसके लिए एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए इंटरव्यू कैसे करवाया जाएगा, कौन से प्रश्न आ सकते हैं उसकी पीडीएफ भी प्रदान करवा देंगे। उसके लिए हमारी टेलीग्राम को ज्वाइन करना होगा। 

आइये फिर आर्टिकल को सुरु करते है और देखते हैं कि (HDFC Bank Me Job Kaise Paye) एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए ? बाकि Apply करने से Selection तक कैसे पहुंचेंगे, उसकी पूरी जानकारी पढ़ते है। 

Bank में जॉब कैसे मिलेगी – [12th & Graduate]Click Here
Flipkart में जॉब कैसे मिलेगी – [12th & Graduate]Click Here
Amazon में जॉब कैसे मिलेगी – [12th & Graduate]Click Here
Download Previous Year Paper [FULL LIST]Check List

एचडीएफसी बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है ?

अगर आप एचडीएफसी बैंक में जॉब करना चाह रहे हैं तो पहले यह पता होना चाहिए कि एचडीएफसी बैंक के अंदर कौन कौन सी पोस्ट होती है। 

बैंक के अंदर मौजूद सभी पोस्ट के नाम दिए गए हैं – 

  • Manager
  • Clerk
  • Security Guard
  • Cashier
  • Personal Banker
  • Account Manager

HDFC Bank Qualification 

  • एचडीएफसी बैंक में नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएशन किसी भी stream से कर सकते लेकिन 50% होने चाहिए। 
  • यदि कोई अन्य कल eligibility है तो उसके आधार बैंक में बड़ी पोस्ट भी पा सकते हैं। 

HDFC Bank Me Job Kaise Paye – एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

Open Official Webite

HDFC online job apply करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर careers option दिखाई दे जाएगा। उस पर क्लिक कर दे या फिर सीधा इस hdfcbankcareers पर क्लिक करके आप उस पेज पर जा सकते हैं। 

Login your Account

अगर आपने पहले से एचडीएफसी बैंक वेबसाइट पर ईमेल अकाउंट बनाया हुआ है तो उसे लॉगिन कर दें। अगर आप पहली बार ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो उसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन करके पहले अपना अकाउंट बना ले।उसके बाद ही आप अपना रिज्यूम अपलोड कर पाएंगे। 

Apply Now

जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज आ जाएगा जब पढ़ APPLY NOW का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर क्लिक करने के बाद जितनी भी जॉब होगी उसका एक अलग से सेक्शन आ जाएँगी। जहां view all jobs लिखा होगा उस पर क्लिक कर दे। 

View All Jobs & Upload Resume 

जैसी आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर दो ऑप्शन आ जाएंगे। सबसे पहले view all job पर जाकर अपने कल फिकेशन के आधार पर जॉब देख सकते हैं। 

Upload Resume 

एक बार जवाब जॉब सेलेक्ट कर ले तो उसके बाद जो recent CV होगी उसको अपलोड करना होगा।  

NOTE – यदि पहले रिज्यूम अपलोड करने के लिए बोले तो आप रिज्यूम अपलोड कर दीजिएगा उसके बाद view all jobs कर पाएंगे। 

Select Job & Apply Now

जितनी भी वैकेंसी होंगी उसको देखने के बाद आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए बगल में APPLY पर क्लिक कर दे। 

Personal Information 

जब पूरी तरह से रिज्यूम अपलोड हो जाएगा। फिर अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल पता नहीं होगी जिसमें (Name, Gender, Address, Postal Code, Mobile No.) etc. जैसे ही सभी जानकारी हो जाए तो NEXT पर क्लिक कर दें। 

Education Qualification 

इसमें आपको अपनी क्वालिफिकेशन डालनी होगी. जहां पर आप से Higher Education, Education Location, Course Duration etc. के बारे में पूछा जाएगा। 

Work Experience 

यदि अपने से पहले किसी भी कंपनी में काम कर रहा है. तो उसके बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी. जिसमें आपसे Work Type, Job Profile, Time Duration etc पूछा जाएगा। 

इतना सब हो जाने के बाद अब आखरी मे SUBMIT का option होगा। उसपे क्लिक करके अपनी Application Submit कर दे। 

Final Interview 

अब आपको HDFC Bank Final Interview के लिए कम से कम 30 दिन के लिए रुकना होगा। क्योंकि एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद उसको वेरीफाई किया जाएगा जिसमें 30 दिन का समय लग सकता है। 

जैसे ही वेरीफाई हो जाएगी तो बैंक द्वारा आपको कॉल या फिर इमेज से संपर्क किया जाएगा और Branch बुलाकर इंटरव्यू लिया जाएगा। 

एचडीएफसी बैंक में सैलरी कितनी होती है ?

एचडीएफसी बैंक में सैलरी कितनी मिलती है यह निर्भर करता है कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं क्योंकि हर पोस्ट क्वालिफिकेशन के आधार पर होती है और उन सभी की सैलरी भी अलग अलग रहती है। 

लेकिन यहां पर भी एसबीआई एम्पलॉइस की सैलरी के आसपास सैलरी रहती है। यदि आप चाहते हैं कि मैं एचडीएफसी बैंक में कितनी सैलरी होती है उसके ऊपर पूरी जानकारी दू तो नीचे कमेंट करें। 

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे मिलेगी ?

एचडीएफसी बैंक में जॉब करने के लिए जरूरी नहीं है कि ग्रेजुएशन ही कर रखा हो बल्कि अगर 12th भी किया है तो भी आपको जॉब मिल जाएगी। एचडीएफसी बैंक में जॉब करने के लिए आपकी आयु 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

यदि आपने 12th या Graduation किया है तो 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए। जॉब पाने के लिए बहुत ही आसान तरीका है सीधे आप बैंक की वेबसाइट खोलें वहां करियर में जाएं और अपनी योग्यता के अनुसार जॉब चुने। बाकी CV अपलोड करके सबमिट कर दीजिए। और कुछ समय के बाद बैंक खुद इंटरव्यू के लिए बुलाएगा जहां पर एक एग्जाम भी देना पड़ सकता है पर इस तरह आपको एचडीएफसी बैंक में जॉब मिल जाएगी। 

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए शुक्रिया। जो लोग एचडीएफसी बैंक में जॉब का सपना देख रहे हो ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं और हमें नहीं लगता कि अब आपको एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए से जुड़ी कोई भी समस्या देखनी पड़ेगी। यदि अभी भी कोई प्रश्न होगा की एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे मिलेगी या फिर एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे करें तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछ लीजिएगा। 

Leave a Reply