You are currently viewing HDFC Bank से 10 lakh का Education Loan कैसे लें

HDFC Bank से 10 lakh का Education Loan कैसे लें

अगर आप Student हैं या फिर Parents है तो आप अपने लिए या फिर अपने बच्चों के लिए एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर हमने इसके बारे में विस्तार में समझा रखा है। 

जहां पर हम बात करेंगे एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें उसके बारे में इसके अलावा कुछ और बातें भी जानेंगे जैसे कि –

  • एचडीएफसी बैंक कितना इंटरेस्ट लेती है। 
  • एचडीएफसी बैंक कितने समय के लिए लोन देती है। 
  • एचडीएफसी बैंक से स्टूडेंट लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं। 
  • स्टूडेंट लोन के लिए योग्यताएं। 

इन सभी प्रश्नों के बारे में भी जानेंगे तो आप से उम्मीद करता हूं कि इस लेख को जरूर पढ़ें और बताए गए STEPS को follow करके घर बैठे अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से ऑनलाइन लोन अप्लाई करें।

HDFC Bank Education Loan Eligibility

  • लोन लेने के लिए आपकी आयु 16 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • जो सबसे जरूरी योगिता है कि student का secure admission होना चाहिए वह भी higher education की पढ़ाई के लिए India में या फिर बाहर abroad में। 
  • आपका Admission Entry test के जरिए हुआ हो या फिर आपका merit में नाम आया हो तो उसके जरिए हुआ हो या फिर आपने Graduation हो या फिर आपका Post Graduate करना हो तो आप लोग ले सकते हैं। 

एजुकेशन लोन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट

  • सबसे पहले तो आपके पास जिस इंस्टिट्यूट में आप एडमिशन ले रहे हैं उसका letter होना चाहिए और उसके साथ उसका fees structure भी। 
  • इसके अलावा आपका आधार कार्ड जाएगा जिसमें आपकी Age, Address और DOB यह सब देखेंगे वह लोग। 

Income/Salary के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे 

सैलरी वाले के लिए –

  • आपकी सैलरी आती है उस खाते का पिछले 6 महीने का पूरा बैलेंस स्टेटमेंट लगेगा। 
  • पिछले 2 साल की सैलरी स्लिप लगेगी जिसमें जब आपने जोइनिंग की थी उसकी डेट होनी चाहिए। 

Self Employed के लिए –

  • पिछले 2 साल के ITR की कॉपी। 
  • पिछले 2 साल की Audit balance Sheet की कॉपी लगेगी। 
  • और 6 महीने पुराना Bank Account देखा जाएगा। 

HDFC Bank कितना Education Loan देती है ?

  • आपकी पढ़ाई के लिए HDFC Bank लगभग 115 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है। 
  • और सबसे अच्छी बात नहीं है बच्चों के अगर आप 10 लाख का लोन लेते है तो बिना collateral के भी दे दिया जाएगा लेकिन selected institute के लिए ही। 

HDFC से एजुकेशन लोन के लिए कितना इंटरेस्ट लगता है ?

अब सबसे जरूरी बात ही आती है की अगर आप लोन ले भी लेते हैं तो उसके बाद जितना amount का लोन लेंगे उसके ऊपर कितना interest हर महीने देना होगा। 

तो यहां पर कुछ ऐसा system है कि जो इंटरेस्ट रेट होगा वह कॉलेज / इंस्टिट्यूट इन के ऊपर आधारित होगा। अगर सरकारी स्कूल में एडमिशन लेते तो उसकी फीस कम रहेगी तो उसके लिए आपको लोन भी कम लेना होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, तो वहां की पीस ज्यादा रहेगी। जो जैसा कॉलेज रहेगा उसी के आधार पर bank loan देगी और उसके आधार पर ही interest rate लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़े –

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे 

एचडीएफसी बैंक से ऑनलाइन एजुकेशन लोन कैसे लें 

STEPS – 

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में HDFC Bank की website को open करना होगा वहां पर आपको borrow ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नीचे एजुकेशन लोन लिखा होगा तो उसे सेलेक्ट कर ले। 
  • अब आपको Apply Now क्लिक करना होगा उसके बाद फॉर्म खोल कर आ जाएगा। 
  • जैसा आप नीचे form देख रहे हैं, इसमें दी details को भरे और भरने के बाद submit पर click करदें। 
  • अब जैसे ही पूरा फॉर्म भर जायेगा तो उसके बाद आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट डालनी होगी। 
  • उसके बाद अंत में आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। वहां का ऐडमिशन लेटर की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी और जानकारी भरनी होगी। 
  • इतना सब हो जाने के बाद बैंक सीधा आपके कॉलेज से contact कर लेगा। 
  • फिर आपको 1 दिन के अंदर सारी detail मिल जाएंगी। 

HDFC कितने दिन के लिए Education Loan देगी ? 

यहां पर एचडीएफसी बैंक आपको loan देने के बाद पूरे 15 साल का समय देती जिसकी भीतर आप अपना लोन चुका सकते हैं। 

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि आपको एक अच्छा लगा होगा और अब आपको लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी अगर कोई भी समस्या हो तो आप नीचे comment करके जरूर पूछें। साथ ही दोस्तों अगर आपको किसी और बैंकों से कैसे एजुकेशन लोन लेते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए हो तो आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहिए। 

इसके अलावा हम यहाँ सरकारी नौकरी की जो नई भर्तियां निकलती है उसके पुराने पेपर भी प्रदान करते हैं तो अगर कभी जरूरत पड़े तो हमें जरूर याद करें। साथ में share करें और अपना ध्यान रखें।

Leave a Reply